सपनों को हकीकत में बदला : जानिए Award Winner मेकअप आर्टिस्ट  Preeti का inspiring सफर। 

award winning makeup artist Preeti.

जब जुनून सच्चा हो तो मंज़िल तक पहुँचने के रास्ते अपने आप बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मेकअप आर्टिस्ट  Preeti जी ने जिन्होंने कठिन परिश्रम करने के बाद और ना जाने कितने मुश्किलों का सामना करने के बाद  अपने पैशन “मेकअप आर्टिस्ट्री” को अपना करियर बनाया। आज वो एक सफल सैलून […]

Table Of Contents

जब जुनून सच्चा हो तो मंज़िल तक पहुँचने के रास्ते अपने आप बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मेकअप आर्टिस्ट  Preeti जी ने जिन्होंने कठिन परिश्रम करने के बाद और ना जाने कितने मुश्किलों का सामना करने के बाद  अपने पैशन “मेकअप आर्टिस्ट्री” को अपना करियर बनाया। आज वो एक सफल सैलून ओनर और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप जानी जाती है। तो जानते है प्रीती जी की सैलून से अवार्ड विनर बनने तक का शानदार सफर। 

मेकअप इंडस्ट्री अभी सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक माना जाता है। वर्तमान समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट प्रीती की।  प्रीती जो बचपन से मेकअप की दुनिया में आना चाहती थी। इन्होने शुरुआत बुटीक से और आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको इनकी बुटीक से अवार्ड जितने और सैलून ओनर बनने तक की पूरी सफर।  

Read more Article :- हेयरड्रेसर की दुनिया में करियर बनाना चाहते है तो जानिए Diploma in Hairdressing Course के बारे में।

संजू सर से जानिए कौन है मेकअप आर्टिस्ट प्रीती ? 

मेकअप आर्टिस्ट प्रीती का जन्म मयूर विहार फेज 3 में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। इन्होने अपनी पढाई मयूर विहार से की इसके बाद ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरा की. जब ये स्कूल में पढाई कर रहीं थी तब से ही बुटीक का काम कर रही थी इन्होने 7 क्लास में पढाई के साथ साथ बुटीक का काम भी सीखा और अपना काम करने लगी। शुरुआत में इन्होने अपने घर के लोगों का काम किया फिर धीरे धीरे आस पास के लोगों का बुटीक का काम करनी लगीं । ऐसे ही इनका बुटीक का काम लोगों को खूब पसंद आने लगा लेकिन इनका मन सिर्फ बुटीक का काम करना नहीं था। प्रीती का सपना मेकअप आर्टिस्ट बनने का था वो अपने सपना को पूरा करना चाहती थी। 

प्रीती बुटीक के काम के साथ साथ 2008 में मेकअप का काम भी एक छोटे से पार्लर से सीखी और फिर आस पास के लोगों का मेकअप भी किया करती थी। लेकिन वो यहाँ नहीं रुकी वो आगे अपना काम के साथ साथ एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते थी। लेकिन वो 2008 से 2014 तक के बीच में बुटीक के काम के साथ में बुटीक के शॉप में ही मेकअप का छोटा सा सेटअप कर वही पर अपना कलाइंट का मेकअप किया करती थी। इसके बाद इनकी शादी 2014 में दिल्ली के एक मैनेजर से हो गई। शादी के बाद प्रीति का करियर से फोकस नहीं हटा ,बल्कि और भी ज्यादा फोक्स बढ़ गया। क्योकि शादी के बाद प्रीती के करियर को लेकर इनका पति और परिवार बहुत समर्थन करने वाला मिला था। 

जब इन्होंने अपने पति से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने की बात कहीं तो उन्होंने इनका बहुत मदद किया।  उन्होंने बोले आप इसका प्रोफेशनल कोर्स देखो और एडमिशन करा लो। लेकिन इसी बीच कुछ प्रॉब्लम आ गई और उस टाइम पे ये कोर्स नहीं की। लेकिन प्रीती उस टाइम पे अपना बुटीक का काम कर ही रहीं थी साथ में वो कभी कभी मेकअप का भी काम कर लिया करती थी।  कुछ सालों बाद जब प्रीती को हेल्थ प्रॉब्लम आ गई तब इन्होने अपना बुटीक का काम भी करना बंद कर दिया इस बीच इनका ध्यान घर ,बच्चा और अपने हेल्थ को दिया। फिर भी मन में चलता रहता था की कुछ करना है। 

Read more Article :- क्या उम्मीद करें: हेयरड्रेसर पाठ्यक्रम में वेतन प्रारंभ करना |

संजू सर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का आईडिया कहाँ से आया ? 

जब प्रीती ने दुबारा से बुटीक का काम 2020 यानि की लॉकडाउन के बाद शुरू किया और इसी बीच इन्होने दिल्ली से नोएडा शिफ्ट कर लिया था ।  तब इनका बुटीक का काम ठीक चल रहा था लेकिन इनको मेकअप आर्टिस्ट बनने का जूनून था। इनको प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का मन तो बचपन से था लेकिन ये पार्लर से मेकअप सीखी थी  और जब इन्होने सीखा था तब प्रोफेशनल कोर्स की जानकारिया ज्यादा नहीं थी और ना ही कोर्स हुआ करता था।  लेकिन अब 2020 के बाद इन सब कोर्स के बारें थोड़ा बहुत पता चला तब मैंने गूगल कर के देखा।  तब गूगल पर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप में आया था। लेकिन उस सयम फाइनेंसियल प्रॉब्लम के वजह से नहीं कर पाई थी। लेकिन अकेडमी के बारें में पूरा जानकारी इकठ्ठा कर ली थी आगे करुँगी। 

इसके कुछ सयम बाद इसके बारें में मैंने अपने पति से बात की और उन्होंने बोला तुम कोर्स करो बाकि सब हम देख लेंगे। इसके अगले दिन ही प्रीती और उनका पति अकेडमी आया और कोर्स के लिए एडमिशन करा लिया।  जब की उस सयम भी पैसे की दिक्कत चल रही थी लेकिन कोर्स के लिए लोन लिया और इस कोर्स को पूरा किया। क्योकि प्रीती को मेकअप आर्टिस्ट बनने का जूनून हो चूका था।  कहते है न जिससे पाने की इच्छा हो उससे पा कर ही मानना चाहिए, ऐसे ही थी प्रीती। इसके बाद प्रीती मेकअप कोर्स करने लगी साथ में अपना काम भी किया करती थी। 

संजू सर:- मेकअप कोर्स के दौरान किया दिक्कते आई थी ?

प्रीती बताती है की जब वो मेकअप कोर्स क्र रही थी तब बहुत सारे परेशनिया भी आ रही थी। क्योकि जब वो कोर्स कर रही थी तब वो अपना बुटीक और परल का काम भी करती थी साथ में बच्चे का ध्यान रखना और परिवार को भी देखना पड़ता था तो काफी दिक्कत होती थी। लेकिन इन्होने बताया की इनका परिवार बहुत साथ देता था तो ये सब परेशनिया का सामना करते हुआ इन्होने अपना कोर्स पूरा किया। ये बताती है की कभी -कभी ये अकेडमी से आने में लेट हो जाती थी तो इनके बेटे को स्कूल से लेने के लिए इनके मम्मी या बहन जाया करती थी।अगर रात में काम करते लेट हो जाती थी परिवार के लोग इनका मदद कर दिया करते थे।  ऐसे करते करते इन्होने अपना पूरा कोर्स पूरा। साथ ही प्रीती बताती है की इन सब चीज़ को करने में इनकी बहन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने भी प्रीती की बहुत हेल्प की है।  जब इन्होने अपना कोर्स पूरा कर लिया तो इनके मेकअप से कलाइंट बहुत खुश हुआ करते थे।  

Read more Article :- जानिए मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर।

संजू सर :- Award जीतने के बाद आपके सैलून और करियर पर क्या प्रभाव पड़ा ?

प्रीती बताती है की जब वो मेकअप कोर्स पूरा कर ली थी तब एक ब्राइडल मेकअप का प्रतियोगिता हुआ था इस का फॉर्म जब इन्होने भरा था तब इन्होने ये सोचा भी नहीं था ये इस अवार्ड की विजियता होगी।  इन्होने फॉर्म भरा लेकिन इनको बहुत साडी प्रॉब्लम आ गई इनके पास इतना पैसा नहीं था ये किसी अच्छे मॉर्डल को ला सके लेकिन इनकी बहन ने कहँ की उनकी मॉडल वो बनेगी। और प्रीती ने वही किया अपनी बहन को मॉडल बनाया और ब्राइडल मेकअप की। ये मेकअप इतना अच्छा हुआ की इनकी किस्मत बदल गई। प्रीती ने इस कॉम्पिटिशन में तीसरे नबर की विजेता बनी।  इस अवार्ड शो में कोई बड़े बड़े मेकअप आर्टिस्ट थे इस बीच में इनका जीतना बहुत बड़ी बात थी। इस अवार्ड जितने के बाद जब लोगों के इनके बारें में पता चला तो इनका सैलून का काम और भी तीजी से बढ़ गया। और आज के दिनों में यह किसी पहचान की मोहताज नहीं यह एक मेकअप आर्टिटस के रूप में जानी जाती है।


Q1. प्रीती जी कौन हैं

Ans . प्रीती जी एक Award Winner Makeup Artist और सफल सैलून ओनर हैं जिन्होंने अपने जुनून और मेहनत के दम पर बुटीक से शुरुआत कर आज एक नामचीन मेकअप आर्टिस्ट के रूप में पहचान बनाई है।

Q2. प्रीती जी ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?

Ans . उन्होंने 7वीं क्लास से ही बुटीक का काम शुरू किया था। धीरे-धीरे उन्होंने मेकअप में दिलचस्पी ली और पार्लर से बेसिक मेकअप सीखकर काम शुरू किया।

Q3. प्रीती जी ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्री की ट्रेनिंग कहाँ से ली?

Ans .उन्होंने अपनी प्रोफेशनल ट्रेनिंग मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ली, जहाँ से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।

Q4. मेकअप कोर्स के दौरान प्रीती जी को कौन-कौन सी मुश्किलें आईं?

Ans . उन्होंने कोर्स के साथ-साथ बुटीक का काम, परिवार और अपने बच्चे की ज़िम्मेदारी भी संभाली। आर्थिक कठिनाइयाँ भी आईं, लेकिन परिवार के समर्थन से उन्होंने सब पार किया।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें