आज का समय ग्लैमर, सोशल मीडिया और फैशन से जुड़ा हुआ है। शादी–पार्टी हो या फोटोशूट, मॉडलिंग, फिल्म इंडस्ट्री या कॉर्पोरेट इवेंट हर जगह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की ज़रूरत बढ़ गई है। यही कारण है कि मेकअप इंडस्ट्री तेज़ी से आगे बढ़ रही है और युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप उभर […]
आज का समय ग्लैमर, सोशल मीडिया और फैशन से जुड़ा हुआ है। शादी–पार्टी हो या फोटोशूट, मॉडलिंग, फिल्म इंडस्ट्री या कॉर्पोरेट इवेंट हर जगह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की ज़रूरत बढ़ गई है। यही कारण है कि मेकअप इंडस्ट्री तेज़ी से आगे बढ़ रही है और युवाओं के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप उभर कर सामने आ रहीं हैं। तो अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोच रहें है ,तब आप भी एक बार इस ब्लॉग को पढ़े ताकि आपको इस फिल्ड में करियर बनाने में समय और कन्फ़ुइओंन नहीं आएगा। .साथ ही यह भी जानिए की इस फिल्ड में करियर बनने में किन -किन चीज़ों का चैलेंजेज का सामना करना पड़ता हैं।
Read more Article : मेरीबिंदिया से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें और दुबई में पाएं जॉब।
अभी के टाइम पे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री बहुत ही तेज़ी से ग्रो कर रही है। मार्केट रिसर्च के अनुसार ऐसा माना जाता है की आने वाले कुछ सालों में ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री कई बिलियन डॉलर तक पहुँचने वाली है। शादी और इवेंट्स में प्रोफेशनल मेकअप की डिमांड हर साल बढ़ रही है। वहीं फैशन शो, मॉडलिंग और फिल्म/टीवी शूट्स में मेकअप आर्टिस्ट की अहम भूमिका मानी जाती है। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स अब अपने लुक्स और ब्रांडिंग के लिए मेकअप आर्टिस्ट्स पर निर्भर हैं। वही ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स के ज़रिए मेकअप आर्टिस्ट्स अपने टैलेंट को दिखाकर क्लाइंट्स आकर्षित कर सकते हैं। इस तरह, मेकअप इंडस्ट्री का दायरा अब सिर्फ़ ब्यूटी पार्लर तक सीमित नहीं रहा बल्कि ग्लोबल लेवल तक पहुँच चुका है।
Read more Article : परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है? |
अभी के समय में शादी और अन्य फैमिली इवेंट्स में सबसे ज़्यादा डिमांड। क्योकि हर दुल्हन अपने खास दिन पर परफेक्ट दिखना चाहती है और इसके लिए प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तलाश करती है।
दरअसल फैशन शो और रैंप वॉक में मॉडल्स के लुक्स को क्रिएट करने के लिए आर्टिस्ट्स की ज़रूरत होती है। यह फील्ड क्रिएटिविटी और ट्रेंड्स को फॉलो करने वालों के लिए सबसे अच्छा है।
अकसर फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज़ और एडवर्टाइजमेंट में एक्टर्स के लुक्स मेकअप आर्टिस्ट ही तय करते हैं। इसीलिए इस क्षेत्र में अवसर तो बहुत हैं लेकिन यहाँ प्रतियोगिता भी सबसे अधिक है।
Read more Article : हाइड्राफेशियल कोर्स क्या है और आपके करियर के विकास के लिए इसके लाभ क्या हैं?
आपके हर छोटे-बड़े शहर में ब्यूटी पार्लर और सैलून तेजी से बढ़ रहे हैं। यहाँ भी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स को स्थायी नौकरी मिल सकती है।
फ्रीलांस आर्टिस्ट अपनी ब्रांडिंग करके क्लाइंट्स को सीधे सर्विस दे सकते हैं। इसमें इनकी स्वतंत्रता ज़्यादा है और कमाई भी अच्छी हो सकती है, लेकिन मेहनत और मार्केटिंग स्किल्स की ज़रूरत होती है।
बॉलीवुड, टॉलीवुड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अपने लुक्स को लेकर बहुत ही ज्यादा सचेत रहते हैं। इस वजह से हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स के साथ काम करने का भी मौका भी मिल सकता है।
अगर आप अनुभव और स्किल्स हासिल कर लेते है तो इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट अपना खुद का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं और नए छात्रों को सिखाकर करियर बनाने में मदद कर सकतें हैं।
Read more Article : मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
ज़्यादा कॉम्पटीशन – इस फील्ड में हर साल नए आर्टिस्ट आते हैं, इसलिए अपना अलग पहचान बनाना आसान नहीं हैं।
अपडेट रहना ज़रूरी – नए मेकअप प्रोडक्ट्स और ट्रेंड्स जल्दी बदलते हैं, इसलिए आर्टिस्ट को हमेशा सीखते रहना पड़ता है।
लंबे वर्किंग आवर्स – शादी, शूट्स और इवेंट्स के दौरान घंटों तक लगातार काम करना पड़ता है।
इंवेस्टमेंट – हाई-क्वालिटी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं, और बिना इनके क्लाइंट्स को सैटिस्फाई करना मुश्किल है।
नेटवर्किंग की ज़रूरत – क्लाइंट बेस बनाने के लिए पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग स्किल्स ज़रूरी हैं।
Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं? | What benefits can you get in your career after doing a hair extension course?
प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए – किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से मेकअप कोर्स करके बेसिक से लेकर एडवांस स्किल्स जरूर सीखें।
पोर्टफोलियो बनाना – क्लाइंट्स को आकर्षित करने के लिए अपना काम सोशल मीडिया पर दिखाएँ। जिससे की लोग आपके कामों को देखकर पसंद करें।
क्रिएटिविटी और पैशन – सिर्फ़ मेकअप आना काफी नहीं, उसमें नयापन और क्लाइंट की ज़रूरत के हिसाब से काम करना ज़रूरी है।
Read more Article : बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन |
कस्टमर हैंडलिंग स्किल्स – क्लाइंट के साथ अच्छा व्यवहार और भरोसा बनाना सबसे बड़ा फैक्टर है।
सतत सीखना – वर्कशॉप्स, सेमिनार्स और नए प्रोडक्ट्स की ट्रेनिंग लेते रहना चाहिए।
अगर आप भी फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स करके एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर महीने के लाखो रुपये कामना चाहते हैं या अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के व्हाट्सअप नंबर पर आज ही कॉल करें। नीचे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है एडमिशन के लिए आप विजिट कर सकते हैं।
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर– 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं : www.meribindiya.com
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पता :-
नोएडा ब्रांच का पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027