
दुनियाभर में Makeup Industry तेज़ी से बढ़ रही है। इसके साथ-साथ हजारों नई Makeup Academies भी खुल चुकी हैं, जिनमें से हर कोई खुद को Best Academy बताता है। लेकिन एक सच्चाई यह है कि सही Academy चुनना ही आपके पूरे करियर की सबसे मजबूत बनाता है। गलत Academy चुनने पर न सिर्फ पैसे और […]
दुनियाभर में Makeup Industry तेज़ी से बढ़ रही है। इसके साथ-साथ हजारों नई Makeup Academies भी खुल चुकी हैं, जिनमें से हर कोई खुद को Best Academy बताता है। लेकिन एक सच्चाई यह है कि सही Academy चुनना ही आपके पूरे करियर की सबसे मजबूत बनाता है। गलत Academy चुनने पर न सिर्फ पैसे और समय बर्बाद होते हैं, बल्कि आपका confidence और career भी प्रभावित हो जाता है। इसलिए Makeup Course में admission लेने से पहले कुछ बेहद जरूरी चीजों को चेक करना बहुत महत्वपूर्ण है।
दरअसल जिस तरह से ब्यूटी इंडस्ट्री बढ़ रहीं है। इसी तरह तेजी से इस सेक्टर में जॉब और करियर भी बढ़ रही है। इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए लोग बड़े बड़े Academy में कोर्स कर रहें है। लोग कोर्स करने से पहले कोई सरे गलती करते है और कोई सारे चीज़ों की ध्यान नहीं देते है। जिस वजह से स्टूडेंट्स का सयम और पैसा दोनों बर्बाद हो जाता है और करियर भी नहीं बना पातें है। Makeup Course के ऐसे बहुत सारे जानकरी है जो स्टूडेंट्स को पता ही नहीं होता है कि उन्हें Academy चेक कर के एडमिशन लेना है। तो हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बतायंगे कि ऐसे कौन -कौन सी जानकारियां है जो चेक कर के Academy में एडमिशन लेना चाहिए।
Read more article :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है?
सबसे पहले ये देखें कि ट्रेनर कितने साल से Makeup Industry में काम कर रहे हैं। Bridal Makeup ,HD / Airbrush , Fashion / Photoshoot Makeup, Client handling , का एक्सपीरियंस कितने सालों का है। क्योकि ट्रेनर जितने experienced होंगे, आपका base उतना strong होगा।
कई Academies सिर्फ बेसिक सिखा देती हैं और उसे Professional Course बोलती हैं। इसीलिए Course करने से पहले यह देख ले कि सिलैबस में ये सब है या नहीं
Skin Theory
Color Theory
Product Knowledge
Tools Handling
Day / Evening Makeup
HD, Airbrush
Draping
Hairstyling Basics
Hygiene & Sanitization
और अगर Makeup Course में ये सब शामिल नहीं है तो Academy तुरंत reject करें।
Read more article :- Makeup Artist के लिए Short-term Course vs Long-term Course – कौन सा Better ?
दरअसल Makeup सिर्फ देखकर नहीं आता Practice ही आपको Pro बनाती है! तो Makeup Course करने से पहले ये जरूर पूछ ले Academy से। क्योकि अगर practice proper नहीं मिलेगी, पैसे और समय दोनों waste हो जाएंगे।
• कितने live models पर practice मिलेगी?
• क्या daily practice होती है?
• क्या demo ज्यादा और practice कम है?
एक अच्छी Academy हमेशा branded products देती है जैसे MAC, Huda, PAC, Forever 52, Kryolan, Charlotte Tilbury के प्रोडक्ट्स। और अगर अकादमी Cheap products देती है तो इसे perfect finish नहीं आती। इसी वजह से आप प्रोफेशनल Makeup artist नहीं बन पायंगे।
Read more article :- स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
. Academy का Certification का फायदा तभी है जब
. Government / ISO Approved हो
. Brand Recognized हो
. Portfolio के साथ दिया जाए
(कई institutes सिर्फ एक साधारण certificate दे देते हैं जो कहीं काम नहीं आता)
Academy में Makeup Course करने वाले पुराने students का काम देखें। Instagram / Highlight / Website पर चेक करें कि students ने कितना अच्छा makeup सीख लिया है। अगर उनके students का काम strong है तो academy genuine है।
Good Academies ये provide करती हैं
Bridal shoots
Fashion shoots
Events
Real clients पर practice
इससे आपका confidence बढ़ता है।
Read more article :- कम समय में बड़ा करियर! करें Diploma in Nail Technician Course – पूरी जानकारी यहाँ
महंगा course हमेशा best नहीं होता। Course में आपको क्या-क्या मिल रहा है, किस quality में मिल रहा है। उसके आधार पर फीस compare करें।
Academy का Google reviews, Instagram comments, student feedback सब देखें। Fake reviews को भी पहचानें। ताकि Academy से मेकअप करने का फायदा आपको पता चल सकें।
Read more article :- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?
अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Professional Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
Ans . सबसे पहले Academy के trainers का experience, student portfolio, reviews और syllabus देखें। जहाँ proper practice, branded products और real client exposure मिलता हो वही Academy सबसे बेहतर होती है।
Ans . नहीं! Demo सिर्फ 10% दिखाता है। सही syllabus, practice system, model availability और teaching quality को deep check करने के बाद ही admission लेना चाहिए।
Ans . मेकअप कोर्स में Skin theory, color theory, products knowledge, HD/Airbrush, draping, hygiene, tools handling और hairstyle basics यह सब syllabus में होना ही चाहिए।
Ans . Certificate तभी valuable है जब:
• ISO/Government approved हो
• brand recognized
• proper portfolio के साथ मिले
सिर्फ decorative certificate का कोई value नहीं होता।