अगर आपको मेकअप करने का शौक है और लोगों को सजाना संवारना अच्छा लगता है तो आप इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं। मेकअप करने का आपका यह शौक करियर ग्रोथ में आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने का कोर्स करना होगा जिसके बाद किसी […]
अगर आपको मेकअप करने का शौक है और लोगों को सजाना संवारना अच्छा लगता है तो आप इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं। मेकअप करने का आपका यह शौक करियर ग्रोथ में आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने का कोर्स करना होगा जिसके बाद किसी भी सैलून में, मेकअप एकेडमी में या फिर फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
Read more Articles : मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के अवसर क्या है और मेकअप आर्टिस्ट के सामने कौन – कौन सी चुनौतियां आती है ?
एक मेकअप आर्टिस्ट वही बन सकते हैं जिनको चेहरे के हिसाब से कलर मैचिंग आता हो। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट फेस और हेयर पर करता है। मेकअप आर्टिस्ट अपने हुनर के दम पर किसी को भी नया रूप और रंग दे सकता है। अगर आप भी एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताते हैं कि फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें ?
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट वह होते हैं जो क्लाइंट के लोकेशन पर जाकर उनका मेकअप करते हैं। इसके साथ ही कुछ फ्रीलेंसर मेकअप आर्टिस्ट मेकअप के साथ में हेयर स्टाइलिंग भी करते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा मांग एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की है।
Read more Article : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए,जानिए संपूर्ण डिटेल्स
फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के इस डिमांड के पीछे की वजह यह है कि वह क्लाइंट के पसंद के किसी भी स्थान पर आ सकते हैं, जिससे क्लाइंट के लिए यह सुविधाजनक और परेशानी मुक्त हो जाता है। यह फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट न ही किसी सैलून से जुड़े हुए होते हैं न ही किसी ब्रांड से। यह अपने प्रोजेकट के हिसाब से काम करते हैं।
Read more Article : फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने। How to Become a Freelance Makeup Artist?
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए वैसे तो कई तरह के डिप्लोमा, मास्टर, सट्रिफिकेट आदि तरह के कोर्सेज करवाए जाते हैं लेकिन अगर आपको फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करना है तो इसके लिए नीचे दिए गए दो कोर्स करना पड़ेगा।
1. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स
2. मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स
आइए अब हम आपको इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
इस कोर्स में स्टूडेंट को पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप साथ ही हेयर स्टाइलिंग के बारे में पूरी ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। यह कोर्स एक बिगनर स्टूडेंट के लिए है। Diploma in Makeup and Hairstyling Course 4 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइलिंग की भी ट्रेनिंग देता है, जिससे स्टूडेंट एक ऑल-राउंडर प्रोफेशनल बन सकते हैं। अगर आप फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स सबसे बेस्ट है।
मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स प्रोफेशनली मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे परफेक्ट कोर्स है। भारत में मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप, ब्राइडल मेकअप के साथ – साथ प्रोस्थेटिक मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में हेयर स्टाइलिंग कोर्स की भी ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in Makeup and Hairstyling Course किये हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 5 महीने का है।यह दोनों कोर्स करके आप एक प्रोफेशनल फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी और कोर्स को करने की जरुरत नहीं है।
अगर आपने फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर लिया है और कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं है तो आइए आपको बताते हैं कि फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट किसी प्रोजेक्ट के लिए बुकिंग कैसे लें ?
अगर आप एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी प्रोफ़ाइल अच्छी होनी चाहिए। प्रोफ़ाइल ही है जो सबसे पहले कस्टमर को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। स्टूडेंट जब भी कोर्स करते हैं उन्हें एकेडमी की तरफ से दो प्रोफ़ाइल दिया जाता है। इसमें सबसे पहला है एंगेजमेंट मेकअप और दूसरा ब्राइडल मेकअप का है। जिसको दिखाकर एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बुकिंग की स्टार्टिंग कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छी बुकिंग करना चाहते हैं तो प्रोफ़ाइल का भी अच्छा होना जरुरी है। स्टूडेंट को अपनी अच्छी प्रोफ़ाइल बनाने के लिए किसी सीनियर मेकअप आर्टिस्ट या फिर सैलून के साथ में कुछ महीने तक काम कर सकते हैं।
एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट को अपना नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा बनाना होगा। इसके लिए स्टूडेंट चाहें तो किसी भी सैलून के साथ ट्राइअप कर सकते हैं, फ्रोटोग्राफर के साथ में ट्राइअप या फिर बैंकेट के साथ में भी ट्राइअप कर सकते हैं और इवेंट मैनेजर के साथ में ट्राइअप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी नेटवर्किंग बढ़ेगी और कमाई भी अच्छी होगी।
फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का कोई फिक्स इनकम नहीं होता है। फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की कमाई उसके एक्सपीरियस उसके नॉलेज और उसके लोकेशन पर निर्भर है। इसके साथ ही एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की जितना अच्छा नेटवर्क होगा कमाई उतनी अच्छी होगी। ऐसे में अगर आपने भी फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया है तो इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा। एक बिग्नर फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट पार्टी मेकअप के लिए 3 -4 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं।
Read more Articles : फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी आय कैसे बढ़ाएं? | How to Increase Your Income as a Freelance Makeup Artist?
फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करने के लिए वैसे तो कई एकेडमियां है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया में सबसे बेस्ट है। इस एकेडमी की दो ब्राँच है एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में मौजूद है। इसके साथ ही यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.