
तेजी से बढ़ती Beauty & Wellness Industry में Freelance Makeup Artist बनना एक शानदार करियर विकल्प बन गया है। यह न केवल आपको अपनी कला दिखाने का मौका देता है, बल्कि लाखों की कमाई भी दिला सकता है। अगर आप भी Makeup के शौक़ीन हैं और इसे प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं, तो यह गाइड […]
तेजी से बढ़ती Beauty & Wellness Industry में Freelance Makeup Artist बनना एक शानदार करियर विकल्प बन गया है। यह न केवल आपको अपनी कला दिखाने का मौका देता है, बल्कि लाखों की कमाई भी दिला सकता है। अगर आप भी Makeup के शौक़ीन हैं और इसे प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए बेस्ट है।
दरअसल वर्तमान समय में ब्यूटी सेक्टर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज यह क्षेत्र सिर्फ़ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा करियर ऑप्शन बन चुका है जहाँ नाम, पहचान और हाई इनकम तीनों पूरा हो सकता है। यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में लोग इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ताकि वे घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकें और अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकें। क्योकि आज के समय में लोग अपनी लुक और पर्सनैलिटी को लेकर पहले से कहीं ज़्यादा जागरूक हो गए हैं। शादी हो, रिसेप्शन हो, पार्टी हो, बर्थडे हो या कोई स्पेशल फंक्शन हर मौके पर लोग चाहते हैं कि उनका Makeup और हेयरस्टाइल प्रोफेशनल तरीके से किया जाए, ताकि वे सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। यही कारण है कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।
Read More article :- Makeup Course करने से पहले Academy में क्या-क्या चेक करें? Expert Level Guide!
खासतौर पर शादियों के सीज़न में Freelance Makeup Artist की काफी ज़्यादा ज़रूरत होती है। लोग अब सैलून जाने के बजाय ऐसे Makeup Artist को पसंद करते हैं जो उनके घर आकर Makeup सर्विस दे सके। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि आरामदायक और पर्सनल सर्विस भी मिलती है। इसी वजह से आजकल लोग Freelance Makeup Artist को ढूंढते हैं, जो उनकी सुविधा के अनुसार समय पर घर आकर Makeup और हेयर स्टाइलिंग कर सके। तो जानते है Freelance Makeup Artist बने के लिए क्या क्या करना चाहिए और क्या फायदा है।
Freelance Makeup Artist बनने के लिए सबसे पहले इस सभी को सीखना जरुरी होता है
Freelance Makeup Artist बनने की सबसे पहली और जरूरी चीज है Makeup की बेसिक ट्रेनिंग।
Skin type, face shape और color combination कॉम्बिनेशन सीखें।
रेगूलर मेकअप लुक, पार्टी मेकअप और eye makeup की बेसिक तकनीक समझें।
शुरुआती ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन ब्यूटी कोर्स कर सकते हैं.
बेसिक makeup कोर्स की अवधि 1 महीने की होती है या 3 महीने की जिसमें आपको पूरा बेसिक makeup की ट्रेनिंग दी जाती है।
Read More article :- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?
Bridal, HD, Fashion, Editorial, और Special Effects Makeup में महारत हासिल करें।
Certifications लें — ये आपके प्रोफेशनलिज़्म को बढ़ाते हैं।
Advanced ट्रेनिंग से आप high-paying clients तक पहुँच सकते हैं और अपना नाम पहचान बना सकते हैं।
Freelance Makeup Artist बने से पहले अपना मजबूत Portfolio बनाये ताकि लोग आपके मेकअप को देख कर पसन्द करें। और जब आप शुरुआत में makeup सिख रहें हो तब बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करें। इसके बाद अपनी Best Work की Portfolio तैयार करें। इसमें high-quality photos और videos होने चाहिए। फिर Social Media (Instagram, Facebook, YouTube) पर Showcase करना शुरू करें। आपका Portfolio जितना strong होगा, क्लाइंट्स को attract करने में उतना मदद मिलेगा।
Quality brushes, sponges, professional makeup kits और skin-friendly products का इस्तेमाल करें।
सही tools से आपका काम smooth और professional दिखता है।
अच्छे products आपकी credibility भी बढ़ाते हैं।
Read More article :- Airbrush Makeup Course vs HD Makeup Course – कौन सा बेस्ट है?
Instagram, Facebook, LinkedIn पर प्रोफाइल बनाएं।
Freelance platforms जैसे UrbanClap, Fiverr, UrbanCompany का फायदा उठाएं।
Local events, wedding planners, salons और photographers से collaboration करें।
Word-of-mouth और referrals भी बहुत काम आते हैं।
Social Media पर makeup का reels, stories, testimonials और before-after photos दिखाएं।
Networking events और beauty expos में जाएं।
Clients के साथ strong relationship बनाएं ताकि referrals मिल सकें।
Read More article :- नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस क्या है, जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन?
अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Freelance Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans . अगर आप नियमित प्रैक्टिस और सही ट्रेनिंग लेते हैं, तो 3 से 6 महीने में Freelance Makeup Artist के तौर पर काम शुरू किया जा सकता है। Advanced skills के साथ यह समय और कम हो सकता है।
Ans .शुरुआत के लिए Basic Makeup Course और उसके बाद Advanced / Professional Makeup Course (Bridal, HD, Fashion) सबसे बेहतर माने जाते हैं।
Ans . हाँ, बिल्कुल। आज के समय में Portfolio और Social Media के ज़रिए बिना सैलून जॉब के भी Freelance Makeup Artist बनना संभव है।
Ans .शुरुआत में ₹20,000–₹40,000 महीना और अनुभव बढ़ने पर ₹1 लाख+ प्रति महीना तक की कमाई की जा सकती है, खासकर शादियों के सीज़न में।