मेकअप इंडस्ट्री अभी सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक माना जाता है। आज के समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट जानिए मेकअप आर्टिस्ट […]
मेकअप इंडस्ट्री अभी सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक माना जाता है। आज के समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट जानिए मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का यात्रा। जो कि आज सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन गई है।
मंजू आज के स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जिन्होंने पांचवी क्लास तक पढाई कर के साथ ही मिडिल क्लास फैमली में रहकर इस सपने को साकार किया है। कम संसाधन होने के बावजूद भी इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए रात – दिन एक कर दिया और आज मेकअप इंडस्ट्री में ऐसी जगह पर है जहां किसी को पहुंचने में सालों लग जाते हैं। तो आज के इस सक्सेज स्टोरी में हम (संजू) आपको बताते हैं मेकअप आर्टिस्ट मंजू के जीवन से जुड़ी चीज़ों के बारें में।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के एक मध्यमबर्गीय परिवार में हुआ था। जिनकी शादी 8 साल की उम्र में हो गई थी, जिसके वजह से जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। लेकिन अभी मंजू किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज वो खुद एक बड़ी सैलून की ओनर है और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पे जानी जाती है। मंजू एक से एक मॉडल की मेकअप कर के अपना इनकम कर रही है और उन लोगों के लिए प्रेरणादायक बन रही है ,जो कहते है हम पढ़े नहीं हम कुछ नहीं कर सकते है। संजू सर ने मंजू के करियर से जुड़ें कुछ सवाल भी पूछे तो जानते है वो सवाल क्या है?
Read More Article :- जानिए प्रोफेशनल हेयरड्रेसर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए।
मंजू . Ans . मेकअप आर्टिस्ट मंजू का एजुकेशन की बात की जाए तो वो सिर्फ पाचंवी क्लास तक पढ़ी हुई है। लेकिन उन्हें इस बात से अब कोई प्रॉब्लम नहीं है उन्होंने अपनी कमजोरी को नही देखा की वो पढ़ी लिखी नहीं। बल्कि उन्होंने इतना कम पढाई करने के वाबजूद आज अपने करियर में एक सफल वोमेन के रूप के जानी जाती है। मंजू ने अपने पढाई को लेकर कहां की मैं ज्यादा पढ़ी नहीं हु लेकिन मेरे मन में यह था की मुझे कुछ करना है,इसलिए मैंने लगन के साथ खूब मेहनत की और अपने सपना को पूरा किया।
मंजू Ans … मंजू ने बतया की उनकी शुरूआती लाइफ बहुत ही कठिन रहा क्योकि इनकी शादी बचपन में 8 साल की उम्र म ही गई थी। इसलिए इनके बच्चे ही जल्दी और कम उम्र में हो गया था। कुछ साल तक सभी चीज़ ठीक चल रही थी लेकिन कुछ ऐसी चीज़ हुई जिसके बाद उन्हें लगा की उन्हें अपने लाइफ में कुछ करना है, ऐसे ही वो नहीं घर पे हाउसवाइफ की तरह रह सकती है। जब ये सब इनके मन में चल रहा था तब वो अपने मायके में थी,यही से उन्होंने ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की सबसे पहले उन्होंने ने सिलाई का काम शुरू किया और यह काम उनका कुछ दिनों में अच्छा चलने लगा,और इनकम भी होना शुरू हो गया। फिर अचानक सब कुछ छोड के मंजू अपने पति के पास दिल्ली आ गई और वापस अपने घर परिवार में लग गई।
Read More Article :- जानिए मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर
ऐसे ही महीनों बाद इन्हे फिर से ऐसा लगने लगा की उन्हें अपना काम शुरू कर देना चाहिए ,और उन्होंने दिल्ली जा के सिलाई की काम शुरू कर दिया। लेकिन एक दिन इनकी एक पडोसी ने अपने मेकअप के काम से इन्हें पार्लर ले गई और यही से इनका नई लाइफ और मेकअप की दुनिया में कदम रखने की प्रेरणा मिली। इसके बाद इन्होने पार्लर का काम सीखना चालू कर दिया। पांच महीने सिखने के बाद इन्होने घर पर खुद का पार्लर खोल दिया जो धीरे धीरे अच्छा चलने लगा। इसके बाद इन्होने एक छोटा सा पार्लर खोला ,जो लगभग दो साल तक अच्छा से चला।
मंजू Ans … जब मैं अपना पार्लर चला रही थी इसी दौरान एक दिन एक क्लाइंट आई जो इनसे पूछी की आप किसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को जानते हो हमें मेकअप करबाना है। तब मंजू ने कहाँ में भी मेकअप करती हु आप मेरे से करवा लो लेकिन क्लाइंट ने माना कर दिया और बोली मुझे मेकअप आर्टिस्ट से ही मेकअप करवानी है। इसके बाद मंजू के मन में यह बात आ गई की वह मेकअप तो कर रहीं है लेकिन वह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट नहीं है। इसके बाद उन्होंने मन बना लिया की अब वो प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनेगी ,और उन्होंने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के लिए कोर्स गूगल पर ढूँढना चालू किया। तब उन्हें गूगल पर सबसे पहले नंबर पर मेरिबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी मिली।
कई बार सर्च करने पे इसी एकेडमी के बारें में आ रहा था ,तब मैंने इसके बारे थोड़ा और जानने की कोशिश की और सर्च किया तो माही मैडम के बारे में पढ़ा की वो एक इंजीनयर थी अच्छा इनकम कर रही थी फिर उन्होंने अपना जॉब छोर के मेकअप एकेडमी के दुनिया में आई तब मेरे लिए इस अकेडमी से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। फिर यहाँ के नोएडा वाले ऑफिस पे कॉल किया और बताया की उन्हें प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना है लेकिन मैं ज्यादा पढ़ी नहीं हु तो क्या मैं इस कोर्स को कर सकती हूँ? फिर उन्हें बताया गया की आप बिल्कुल इस कोर्स को कर सकते है आप आ जाओ एकेडमी। फिर मंजू एकेडमी गई और वहां उन्होंने कोर्स के लिए एडमिसन लिया। इसके बाद यहाँ से सीखना शुरू किया।
Read More Article :- बाघों की शान और इतिहास की पहचान में संजू का रोमांचक अनुभव।
मंजू Ans … मंजू ने बताया की जब वो कोर्स कर रहीं थी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं आ रही थी क्योकि अकेडमी में हिंदी ,इंग्लिश दोनों भाषा में बताया और सिखाया जाता था और बीच बीच में यहाँ के टीचर भी रुक के पूछते थे की मंजू आपको समझ आया ,अगर समझ नहीं आये तो पूछ लेना। यहाँ एकेडमी में बहुत अच्छा तरिके से सिखाया गया। इसके बाद मैं धीरे धीरे सब सिखने लगी। साथ ही मेरा खुद का पार्लर भी चल रहा था। मैं क्लास कर के फिर अपने पार्लर जाती वहां मई अपना काम देखती थी। थोड़ी बहुत दिक्कत आती थी लेकिन वो भी किसी तरह से ठीक हो जाता था।
मंजू Ans … कोर्स के दौरान शुरू में थोड़ा मैनेज करने में दिक्कत हुआ क्योकि बच्चे की पढाई पति का ऑफिस सब एक साथ करना मुश्किल तो था लेकिन मेरे पति और बच्चों ने मेरी बहुत मदद की। जब में क्लास जाती और वहां से आती फिर सैलून जाती थी तब मैं अपनी बड़ी बेटी को समझाया और उसने मेरे घर पर ना होने के बाद भी अपने भाई बहन का अच्छा से देखभाल किया ,साथ ही पति ने बहुत मदद की।
Read More Article :- न्यूट्रिशियन एंड डायटिशियन कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ |
मंजू Ans … प्रोफेशनल मेकअप सिखने के बाद मंजू ने बताया की उन्होंने फ्रीलांसिग मेकअप भी किया है लेकिन वो उससे ज्यादा अपने सैलून पर ध्यान देना चाहती थी। क्योकि इनका मकसद खुद का सैलून खोलने का था। और आज वो खुद का एक सैलून सेटअप कर चुकी है ,जहाँ से अभी वो अपना इनकम भी कर रही है।
आज मंजू एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जानी जा रही है। इनका अपना सैलून है जहाँ ये स्किन ,हेयर और मेकअप का सर्विस देती है जो क्लाइंट को भी बहुत पसंद आ रहा है और वो क्लाइंट बार बार मंजू से सर्विस लेना पसंद करते है। अभी मंजू लोगों को लिए एक प्रेरणादायक बन चुकी है ,जो लोग कहते है कि पढाई से ही कुछ कर सकते है उनके लिए मंजू सही एग्जाम्प्ल है की आपके अंदर कुछ करने का जुनून होना चाहिए कमी को गिनने से अच्छा अपने अंदर की कमी पर मेहनत कर के सफलता पाने में है।
Read More Article :- नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस क्या है, जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन?
मंजू Ans … मंजू ने बताया की वो फ्यूचर में अपने गांव में एक मेकअप एकेडमी और सिलाई सेंटर खोलना चाहती है। इनका मन्ना है की गांव की आज ही बहु घर में ही रहती है कुछ नहीं करती है ना वो बाहर जा के कुछ कर सकती है। उनके लिए वो करियर बनाने में मदद करना चाहती है। वो चाहती है की अपने गांव की महिलाओं को जागरूक करे की आप अपनी लाइफ में कुछ करो अपनी करियर बनाओ। और आगे उन्होंने कहां की वो उन लोगों की मदद जरूर करेंगे जो लोग इन सब चीज़ों को सीखना चाहते है लेकिन पैसे के वजह से नहीं सीख पाते है उनकी मदद जरूर करेंगे। साथ ही इन्होने यह भी कहाँ की वो अपने गांव में सिलाई सिखने का कोई पैसा नहीं लेंगे वो सभी को बिल्कुल फ्री में सीखेगी। ताकि गांव के लोग भी जागरूक हो सके की महिला सिर्फ घर के कामो के लिए बानी वो भी अपनी लाइफ में कुछ कर सकती हिअ और इनकम कर सकती है।
मंजू सैलून का पता :- L-59, Som Bazar Rd, Block B, Raja Puri, Uttam Nagar, New Delhi, Delhi, 110059
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9315768512
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।