हेयरड्रेसर की दुनिया में करियर बनाना चाहते है तो जानिए Diploma in Hairdressing Course के बारे में। 

जानिए Diploma in Hairdressing Course के बारे में।

वर्तमान समय में हेयरड्रेसिंग सिर्फ बाल काटने या स्टाइल करने की कला नहीं रही, बल्कि यह एक ऐसा प्रोफेशन बन चुका है जो क्रिएटिविटी, फैशन और ग्लैमर से जुड़ा है। अगर आपको भी बालों के साथ कुछ नया ट्राय करना पसंद है, साथ ही लोगों का लुक बदलने में दिलचस्पी रखते है और आप ब्यूटी […]

Table Of Contents

वर्तमान समय में हेयरड्रेसिंग सिर्फ बाल काटने या स्टाइल करने की कला नहीं रही, बल्कि यह एक ऐसा प्रोफेशन बन चुका है जो क्रिएटिविटी, फैशन और ग्लैमर से जुड़ा है। अगर आपको भी बालों के साथ कुछ नया ट्राय करना पसंद है, साथ ही लोगों का लुक बदलने में दिलचस्पी रखते है और आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो Diploma in Hairdressing Course आपके लिए सबसे बेहतर माना जाता है।  

आज हर कोई अपने हेयरस्टाइल को लेकर कॉन्शियस है। चाहे शादी हो, पार्टी या किसी खास इवेंट की बात हो हर किसी को चाहिए एक प्रोफेशनल हेयर आर्टिस्ट जो उनके लुक को परफेक्ट बना सके। महिला हो या पुरुष सभी का इच्छा भी यही होता है। इसी वजह से अभी हेयरड्रेसर की मांग काफी तेजी से बढ़ा गया है। अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है और आपको बेसिक जानकारियां है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है। इस कोर्स से करियर के साथ आप हर महीने अच्छा इनकम कर सकते है। तो जानतें है की कोर्स करने के बाद करियर में क्या क्या कर सकते है और इनकम कितना कर सकते है।  

Read More Article :- स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

 Diploma in Hairdressing Course क्या है ? 

Diploma in Hairdressing Course एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें हेयर से जुड़ी बेसिक से लेकर एडवांस तक की हर तकनीक सिखाई जाती है। इस कोर्स में सिर्फ कटिंग या स्टाइलिंग ही नहीं, बल्कि कलरिंग, ट्रीटमेंट, टेक्स्चरिंग, और क्लाइंट हैंडलिंग जैसी स्किल्स पर भी फोकस किया जाता है। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो हेयरस्टाइलिंग में करियर बनाना चाहते हैं और एक प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट के तौर पर खुद को तैयार करना चाहते हैं। इस कोर्स को करने के लिए बेसिक जानकारी होनी चाहिए।  

Diploma in Hairdressing कोर्स में क्या सिखाया जाता है ? 

यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो बेसिक जारकारी रखते है और अब वो प्रोफेशनल हेयरड्रेसर बनना चाहते हिअ।  Diploma in Hairdressing में बेसिक से एडवांस हेयर कटिंग टेक्नीक्स, हेयर कलरिंग, हाइलाइटिंग और ग्लोबल कलर , हेयर ट्रीटमेंट्स (Hair Spa, Rebonding, Smoothening, Keratin आदि), इवेंट्स, शूट्स और ब्राइडल के लिए हेयरस्टाइलिंग , क्लाइंट कंसल्टेशन और हेयर डायग्नोसिस , प्रोडक्ट नॉलेज और प्रॉपर हेयर केयर ट्रेनिंग दी जाती है।  

कोर्स की अवधि कितना है ? 

आमतौर पर Diploma in Hairdressing Course की अवधि 4 महीने की  होती है।  इस दौरान स्टूडेंट्स को  थ्योरी के साथ-साथ लाइव मॉडल्स पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि उन्हें रियल क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून वर्क का अनुभव मिल सकें। 

Read More Article :-   Professional Makeup Artist बनना है,  तो जानिए कोर्स से लेकर करियर तक की संपूर्ण जानकारी।

Diploma in Hairdressing कोर्स करने के करियर अवसर क्या होता है ? 

Diploma in Hairdressing Course पूरा करने के बाद आप इन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। 

Professional Hair Expert in Salon

Celebrity Hair Stylist कर सकते है।  

Hair Consultant बन सकते हैं। 

Freelance Hair Artist बन सकतें है। 

Fashion & Bridal Hair style कर सकते है। 

Hair Educator या Trainer बन सकतें हैं।  

Session Hair Stylist (Photoshoot या Fashion Show के लिए)

खुद का सैलून या ब्यूटी स्टूडियो शुरू कर सकतें है।  

Read More Article :-  लेह-लद्दाख की ज़ांस्कर नदी पर संजू और माही का बर्फीला ट्रैकिंग।

Diploma in Hairdressing कोर्स करने के बाद इनकम कितनी हो सकती है?

Diploma कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी शुरुआती इनकम ₹20,000 से ₹50,000 तक कर  सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे अनुभव और क्लाइंट बेस बढ़ेगा ,वैसे ही आपकी इनकम ₹1 लाख या उससे भी अधिक हो सकती है। खासकर अगर आप freelancing, celebrity projects, या bridal hairstyling करते हैं।  

आप भी Diploma in Hairdressing  करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :- 

Q1. Diploma in Hairdressing Course क्या होता है?

Ans . Diploma एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें हेयर कटिंग, कलरिंग, ट्रीटमेंट, और स्टाइलिंग की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स आपको एक प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट बनने में मदद करती है।  

Q2. Diploma कोर्स की अवधि कितनी होती है?

Ans: आमतौर पर Diploma in Hairdressing Course की अवधि 4  महीने की होती है, जो इंस्टीट्यूट और कोर्स लेवल पर निर्भर करती है। 

Q3 . Diploma in Hairdressing कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?

Ans: Diploma कोर्स में हेयर कटिंग, कलरिंग, हाइलाइटिंग, हेयर ट्रीटमेंट्स, ब्राइडल और पार्टी हेयर स्टाइलिंग, क्लाइंट हैंडलिंग और प्रोडक्ट नॉलेज जैसी स्किल्स एडवांस लेवल पर सिखाई जाती हैं।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें