क्या मेकअप आर्टिस्ट में करियर बनाना अच्छा विकल्प है?

kya makeup artist mein career banana acha vikalp h

ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ ही साथ फिल्म, टीवी, मॉडलिंग और मीडिया जगत हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है। इन सबसे के साथ ही सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड भी कुछ सालों में बहुत ज्यादा होने लगी है। Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करते […]

Table Of Contents

ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ ही साथ फिल्म, टीवी, मॉडलिंग और मीडिया जगत हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है।

इन सबसे के साथ ही सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड भी कुछ सालों में बहुत ज्यादा होने लगी है।

Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करते समय किन बातों का ध्यान रखना चहिए?

ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाना एक बहुत ही अच्छा और शानदार विकल्प है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसके साथ ही एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को नेम और फेम भी काफी मिलता है। हर किसी का सपना होता है कि उसे अपने काम के वजह से पहचाना जाए ऐसे में एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

इसके अलावा और भी ऐसे कई कारण हैं जिससे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर करियर बनाना एक अच्छा विकल्प है।

वर्क फ्लेक्सबिलटी

किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने के बाद मेकअप इंडस्ट्री में आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको आत्मर्निभरता के साथ ही साथ ये फ्लेक्सबिलटी भी मिलती है आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर फ्रीलांस जैसे मर्जी काम कर सकते हैं।

खासकर जब आप किसी अच्छे मेकअप एकेडमी से कोई प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करते हैं। इसके साथ ही आप अपने काम का समय अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं।

एक मेकअप आर्टिस्ट का काम 9 टू 5 जॉब से बहुत अलग होता है, लेकिन इसका कतई ये मतलब नहीं है कि आपको मेहनत नहीं करनी पड़ती और ना ही अपने काम को लेकर आप लापरवाह हो सकते हैं।

बेहतर कमाई

किसी भी काम को करने से पहले हमारी प्रथमिकता होती है कि उस काम करने से हमारी आय कितनी होती है।

courses to become a Fashion and Celebrity Makeup Artist

हम सब ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे हम ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित कर सकें और जो कि हमारे रेग्यूलर आय का जरिया भी बन सके।

मेकअप आर्टिस्ट का जॉब आज के समय में एक ऐसा ही जॉब है जो कि आपको बढ़िया आय का अवसर प्रदान करता है।

पहले जहाँ किसी खास मौके पर ही लोग मेकअप करवाते थे वहीं आज के समय में मेकअप लोगों के आम जीवन का हिस्सा हो गया है।

इससे काम के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं और यही वजह है कि अब मेकअप आर्टिस्ट अपने काम से महीने के लाखों रुपये तक बड़े आराम से कमा रहे हैं।

नये लोगों से मिलना और घूमने का मौका

अगर आपको नये लोगों से मिलना और नये जगहों पर घूमना पसंद है तो मेकअप आर्टिस्ट बनना आपके लिये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।

इसके जरिये आप अपने इस ह़ॉबी को पूरा करने का सकते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट को अपने काम के वजह में हमेशा नये-नये लोगों से मिलना पड़ता है।

इतना ही नहीं कई बार काम के वजह से नये-नये जगहों पर भी जाना पड़ता है। ऐसे में नये लोगों, नये कल्चर और उनके खानपान के बारे में नज़दीक से जान पाने के साथ ही घूमना भी हो जाएगा।

पर्सनल डेवलपमेंट

लोगों से बातचीत करने का तरिका, किसी भी सिचेशन में पोलाइट रहना और साथ ही खुद को अच्छे से कैरी करना, ये कुछ ऐसी चीजे हैं जो आप मेकअप कोर्स में सिखते हैं।

Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करते समय किन बातों का ध्यान रखना चहिए?

मेकअप कोर्स करने से आपके करियर के साथ ही ये आपके मेकअप, फैशन मेकअप चॉइसेज को तो इम्प्रूव करता ही है। इसके साथ ही आपके कम्यूनिकेश स्किल्स को भी बहुत इम्प्रूव करता है जिससे कि आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी में निखार आता है।

नये ट्रेंड्स की जानकारी

मेकअप एक ऐसा फिल्ड है जहाँ रोज नये ट्रेंड आते-जाते रहते हैं। यहाँ आज जो नया और खूबसूरत है कल शायद ना हो। ऐसे में खुद को अपडेट रखना बहुत बड़ा टास्क हो जाता है।

लेकिन अगर आप बदलावों को स्वीकार करने वाला रवैया रखते हैं, तो यकिन मानिये ये फिल्ड आपके लिये सही साबित होगा।

एक मेकअप आर्टिस्ट के लिये नये ट्रेंड्स को जानना और उसे इम्लीमेंट करना बहुत ही जरुरी होता है और जब आप प्रोफेशनल मेकअप करते हैं तो आपके अंदर नये ट्रेंड को पहचान पाने की समझ विकसित होती है।

हैप्पीनेस

हम जब भी कोई काम अपनी मर्जी और अपने पसंद का करते हैं तो इससे हमें बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है। जब आप खुद का या फिर किसी और का मेकअप करते हैं तो इससे आपको और साथ ही उस इंसान को भी बहुत ज्यादा खुशी मिलती है।

एक मेकअप आर्टिस्ट का काम भी कुछ ऐसा ही होता है। एक मेकअप आर्टिस्ट से हमेशा कुछ नया और यूनिक की डिमांड की जाती है जिसे सिखने और फिर दूसरों पर करने का प्रॉसेस बहुत ही मजेदार और खुद को साथ ही दूसरों को भी खुशी देने वाला होता है।

आत्मविश्वास बढ़ता है

किसी भी स्किल को सिखने के बाद हमारा हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। हमें अपने आप में बहुत ही ज्यादा खुशी और आत्मविश्वास महसूस होता है।

Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट कम पैसे में कैसे बनें ?  यहां जानिए कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स

मेकअप भी एक ऐसा ही स्किल है जिसे सीख लेने के बाद आप पहले से कहीं ज्यादा खुद को अच्छे से कैरी कर पाते हैं।

आप खुद मेकअप के जरिये अपने ब्यूटी को और भी ज्यादा इनहैंस कर पाते हैं और इस वजह से आप आत्मविश्वास से भर जाते हैं।

रचनात्मकता में वृद्धि

मेकअप एक ऐसा काम है जिसके लिये रचनात्मक होना बहुत जरुरी है। इसके बिना मेकअप फिल्ड में काम कर पाना मुश्किल है। नये-नये मेकअप लुक्स क्रीयेट करने के लिये एक मेकअप आर्टिस्ट को बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है।

जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो इससे आपकी रचनात्मकता में और भी ज्यादा वृद्धि होती है और जिससे आप अपने काम में और भी ज्यादा कुशल हो जाते हैं।

फ्रीलांसर

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स पूरा करने के बाद फुल टाइम के बजाय आप चाहें तो एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर दिन में जितने घंटे चाहे काम कर सकते हैं। आप अपने काम के घंटे खुद तय कर सकते हैं और आप अपनी मर्ज़ी से जितना चाहें काम कर सकते हैं।

आप खुद ही अपने बॉस होते हैं। इसके साथ ही एक फ्रीलांसर को बहुत ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं होती है। आप बहुत ही कम पैसों में अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।

विदेश में काम

ऐसे में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, से मेकअप आर्टिस्ट अथवा कोई भी ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स करके आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।

अगर आप मेकअप आर्टिस्ट में करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिये मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी संजू और माही की साझेदारी, लगन और कड़ी मेहनत का नतीजा है। संजू और माही (हम दोनों की ही) हमेशा से कुछ अलग और समाज के लिये कुछ बेहतर करने की जिद ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को जन्म दिया है।

हम दोनों ने (संजू और माही) अपना बीटेक पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट वर्ल्ड में वर्क एक्सपीरियेंस लिया लेकिन कुछ सालों तक काम करने के बाद अपने सपने को पूरा करने के लिये कॉरपोरेट छोड़ दियाऔर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नाम से ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री में खुद का बिजनेस पर शुरु किया।

Read more Article : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट इन तीन कोर्स को करके बढ़ाएं इनकम, जानिए पूरी जानकारी

जो कि आज एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन चुकी है और किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी हैं, जिसे 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी और वेलनेस से जुडे सभी कोर्सेज करवाये जाते हैं, जो कि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही करवाये जाते हैं।

ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें।

बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की
शुरुआत करें।

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर– 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं : www.meribindiya.com

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पता :-

नोएडा ब्रांच का पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027


ExploreWithMahiSanju

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें