
अगर आप Professional Makeup Artist बनने के लिए किसी Makeup Academy को visit करने जा रहे हैं, तो सिर्फ fancy classroom या sweet counselling से impress होना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। कई academies marketing में strong होती हैं, लेकिन training और support में weak। इसलिए academy visit के समय कुछ Red Flags पहचानना […]
अगर आप Professional Makeup Artist बनने के लिए किसी Makeup Academy को visit करने जा रहे हैं, तो सिर्फ fancy classroom या sweet counselling से impress होना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। कई academies marketing में strong होती हैं, लेकिन training और support में weak। इसलिए academy visit के समय कुछ Red Flags पहचानना बहुत ज़रूरी है, ताकि आप गलत decision लेने से बच सकें।
आपने सुना होगा कि कई academies students को सिर्फ बड़े-बड़े वादों, attractive offers और certificates का सपना दिखाती हैं, जबकि असल में वहाँ practical training, real client exposure और proper career support की बहुत कमी होती है। लेकिन course पूरा करने के बाद भी students confident नहीं होते, clients handle करने से डरते हैं और career की शुरुआत कैसे करेंइसको लेकर confused रहते हैं। इसी वजह से Academy visit के समय सिर्फ सुनी हुई बातों पर नहीं, बल्कि देखी हुई सच्चाई पर भरोसा करना बहुत ज़रूरी है। सही academy वही होती है जो आपको makeup के साथ-साथ skin knowledge, hygiene, professionalism, client dealing और self-confidence भी सिखाता हो।
Read more article:- बीबी ग्लो कोर्स करके बनाएं करियर और पाएं लाखों की नौकरी: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
इसलिए admission लेने से पहले कुछ Red Flags को पहचानना बेहद ज़रूरी है ऐसे warning signs जो बताते हैं कि academy marketing में strong है लेकिन training और support में weak। अगर आप इन Red Flags को समय रहते समझ लेते हैं, तो आप अपना समय, पैसा और मेहनत बर्बाद होने से बचा सकते हैं और एक सही, career-oriented decision ले सकते हैं। तो इस article में हम आपको बताएँगे कि Makeup Academy visit करते समय किन बातों पर alert रहना चाहिए, और कौन‑से signs बताते हैं कि academy आपके career के लिए सही नहीं है।
अगर Makeup Academy बातों में बड़ा दावा किया है। जैसे कि “हम India No.1 हैं” लेकिन कोई proof नहीं हो ,Trainers का real work दिखाने से बचना
Past students के result नहीं देखना तो Check करें Trainers का Instagram, real bridal work और students का portfolio।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ज़्यादातर time trainer demo ही करता है और Students को brush पकड़ने का मौका कम नहीं देता है या Live models पर practice नहीं करवाता है। तो Yaad रखें कि Makeup सिर्फ देखने से नहीं, करने से आता है।
Read more article:- दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सर्टिफिकेट सीखें |
कोई Academy में एक batch में 20–30 students होता है इस वजह से Trainer हर student पर focus नहीं कर पाता और Personal guidance नहीं मिलती है। इसीलिए आप हमेशा देखें की एक batch में 6–12 students ही हो।
अगर Academy में Trainers questions avoid करते हैं या Updated techniques की knowledge नहीं है तो आप ऐसे Academy से बचे क्योकि अगर आप updated जानकारी नहीं रखते है तो Industry की experience unclear होगा। इसीलिए Academy में एडमिशन से पहले Check करें कि Trainer कितने सालों से काम कर रहा है और उसका client base क्या है।
अगर academy Skin types, skin prep, hygiene और sanitation पर focus नहीं करती
Brushes cleaning, product hygiene सिखाने को important नहीं मानती
तो यह एक बड़ा red flag है। Makeup artist के लिए skin safety और hygiene सबसे ज़रूरी skills में से एक हैं।
Hygiene rules follow हो रहे हैं या नहीं
Disposable products का use
Skin analysis और prep की proper training
अगर academy बार‑बार सिर्फ certificate की बात करे और skills की नहीं, तो समझ लें कि priority गलत है। Industry में:
Certificate नहीं, skill और confidence चलता है
Client आपका work देखता है, paper नहीं
academy से पूछें:
Course के अंत तक आपका portfolio कैसा बनेगा?
कितने looks complete करवाए जाते हैं?
Read more article:- Government Job की तैयारी छोड़कर Makeup Artist बनी Shivani Sharma की Inspiring Journey.
आप भी Makeup सीखना चाहते है या Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans . Academy visit करने से आपको ground reality पता चलती है – जैसे practical training, batch size, trainers का confidence और hygiene standards। Online ads और counselling अक्सर पूरी सच्चाई नहीं दिखाते।
Ans .नहीं। Industry में certificate से ज़्यादा skills, practice और confidence मायने रखता है। Client हमेशा आपका work देखता है, certificate नहीं।
Ans .एक अच्छा learning experience पाने के लिए batch size 6–12 students की होनी चाहिए। इससे trainer हर student पर personal focus कर पाता है।
Ans .Makeup पूरी तरह practical skill है। अगर academy में live models पर practice, mistakes correction और repeated hands-on training नहीं होती, तो learning incomplete रह जाती है।