जानिए मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर

Makeup-Artist-akansha-ka-jivan-parichay

मेकअप इंडस्ट्री आज सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक है। आज के समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और नाम के साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट जानिए मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप […]

Table Of Contents

मेकअप इंडस्ट्री आज सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक है। आज के समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और नाम के साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट जानिए मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर ने। जो आज सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन गई है। जानिए मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर 

मेकअप कोर्स कौन कौन से होते हैं,प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए

 आज के स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जिन्होंने मिडिल क्लास फैमली में रहकर इस सपने को साकार किया है। कम संसाधन होने के बावजूद भी आकांक्षा ने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन एक कर दिया और आज मेकअप इंडस्ट्री में ऐसी जगह है जहां किसी को पहुंचने में सालों लग जाते हैं। आइए आज के इस सक्सेज स्टोरी में हम आपको बताते हैं मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा के जीवन के बारे में।

आखिर कौन है मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा : – 

मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जन्म साल 1998 में दिल्ली के एक मध्यमबर्गीय परिवार में हुआ था। आकांक्षा की शुरुआती पढाई दिल्ली से ही हुई। आकांक्षा को बचपन से ही मेकअप आर्टिस्ट बनने का शौक था। इसके बाद उन्होंने हाई – स्कूल करके मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन एकेडमी की तलाश करना शुरू किया।

Kheerganga Trek: एक यादगार सफर

आकांक्षा की यह तलाश आकर खत्म हुई मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में। आकांक्षा ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के लिए करियर की शुरुआत  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया। यह एकेडमी इंडिया के टॉप एकेडमी मानी जाती है।

संघर्ष से भरा रहा जीवन :- 

मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा का जीवन संघर्ष से भरा रहा। आकांक्षा अपने घर की सबसे बड़ी थी ऐसे में उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी भी थी। आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण आकांक्षा को अपनी पढाई बीच में ही खत्म करना पड़ा। आकांक्षा बताती है कि कुछ दिनों तक घर के पास में ही उन्होंने एक पार्लर में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम किया। वहां काम करते हुए उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप करते हुए देखा और तभी उनका मन फेमस मेकअप आर्टिस्ट बनने का हुआ और उन्होंने इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का चुनाव किया। आज आकांक्षा सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है।

मेकअप आर्टिस्ट बनने की कहानी :- 

आकांक्षा के जीवन में हमेशा उतार चढाव लगा रहा। इसके बावजूद भी आकांक्षा ने कुछ पैसे जुटाकर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए दाखिला लिया। आकांक्षा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बताती है कि यहां बहुत ही अच्छे से मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम बहुत ही हेल्पफुल है। माही मैम एक फैमली की तरह यहां एक – एक बच्चों पर नजर रखती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर भी बहुत ही बारीकी से और मेकअप से जुड़ी छोटी से छोटी चीजों के बारे में ट्रेनिंग देते हैं। आकांक्षा ने जब अपना कोर्स पूरा किया उसके बाद एकेडमी की तरह से ही सर्टिफिकेट और इंटर्नशिप भी प्रदान की गई।

भारत में करना है अपना नाम :- 

आकांक्षा ने बताया कि अभी मैं अभी एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही हूँ। मेरा सफर यहीं खत्म होने वाला नहीं है बल्कि भारत में कई और लड़कियों को उनके पैर पर खड़ा करना है और मेकअप आर्टिस्ट बनाना है। इसके अलावा आकांक्षा का सपना है कि उनका नाम पूरे भारत में एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में हो।  मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा के मेकअप की तारीफ भी दिल्ली के लोग खूब कर रहे हैं।  आकांक्षा का नाम दिल्ली में सबसे कम उम्र के मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा एकेडमी का पता :-

Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली एकेडमी का पता :-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

ExploreWithMahiSanju

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें