मेकअप आर्टिस्ट कम पैसे में कैसे बनें ?  यहां जानिए कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स

Kam peso me kaise bane makeup artist janiye puri jankari

आज के समय में लोग खुद को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट के पास में जाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट ही हैं जो पलभर में हमारी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट हैं जो एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना करियर भी बनाना चाहते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए वैसे […]

Table Of Contents

आज के समय में लोग खुद को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट के पास में जाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट ही हैं जो पलभर में हमारी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।

ऐसे में बहुत से स्टूडेंट हैं जो एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना करियर भी बनाना चाहते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए वैसे तो लाखो रुपए खर्च होते हैं लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं कि मेकअप आर्टिस्ट कम पैसे में कैसे बनें ?

Read more Article : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट इन तीन कोर्स को करके बढ़ाएं इनकम, जानिए पूरी जानकारी

यहां जानिए कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स। अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोच रहे हैं तो यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

मेकअप आर्टिस्ट क्या होते हैं :- 

मेकअप आर्टिस्ट वह होते हैं जो हमारे चेहरे को खूबसूरत बनाने के काम करते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट अलग – अलग चीजों का प्रयोग करके  चेहरे, आँखों, होंठों, और बालों में को सुंदर बनाते है।

एक मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटी सैलून,मेकअप स्टूडियो, फ्रीलांसर, और एकेडमी में ट्रेनर के रूप में काम करते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है।

Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट को कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ?

यह जानकारी स्टूडेंट को किसी भी मेकअप एकेडमी में ट्रेनिंग के समय प्रदान की जाएगी। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए एकेडमी में अलग – अलग तरह के कई कोर्सेज करवाए जाते है जिसको करके स्टूडेंट एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

इसके साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए काफी फ़ीस देना पड़ता है ऐसे में नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम पैसे में कैसे एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। 

प्रोफेशनल मेकअप मेकअप आर्टिस्ट बनने का तरीका :- 

प्रोफेशनल मेकअप मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को दो तरह के कोर्स करने पड़ेंगे। 

1 . डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स 

2 . मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स

आइए इन कोर्सेज के बारे में डीटेल में जानकारी प्रदान करते हैं। यह कोर्सेज हाई डिमांडेड कोर्सेज की श्रेणी में आते हैं। स्टूडेंट इन कोर्सेज को करके एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। 

1 . डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स :- 

यह ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट को पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने होती है।  डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स में आता है।

इस कोर्स को वहीं लोग करते हैं जिनको एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना होता है। वहीं डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख से लेकर 1 लाख 20 हजार तक होती है। 

2 . मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स :- 

मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए या फिर किसी एकेडमी में बड़े पोस्ट पर काम करने के लिए सबसे बेस्ट है।

Master in Makeup and Hairstyling Course में स्टूडेंट को  पार्टी मेकअप,एंगेजमेंट मेकअप के साथ – साथ प्रोस्थेटिक मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है।

मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 5 महीने होती है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 1 लाख 40 हजार से 1 लाख 70 हजार तक है। 

मेकअप आर्टिस्ट कम पैसे में बनने का तरीका :- 

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स और मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स दोनों ही प्रोफेशनली कोर्स है। ऐसे में दोनों की फ़ीस काफी ज्यादा है जिसे दे पाना हर स्टूडेंट के लिए संभव नहीं है।

Makeup Artist ko kitna pdha likha hona Chahiye

ऐसे में स्टूडेंट को इस कोर्स को करने से पहले बेसिक मेकअप कोर्स करना चाहिए। बेसिक मेकअप कोर्स करने से स्टूडेंट को कई तरह के फायदें है। जिसके बारे में नीचे जानकारी प्रदान की गई है। 

आखिर क्यों करना चाहिए बेसिक मेकअप कोर्स :- 

अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोच रहे हैं और ज्यादा फ़ीस नहीं दे सकते है ऐसे में बेसिक मेकअप कोर्स सबसे बेस्ट विकल्प है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 60 -70 हजार तक होती है। 

अगर आप मेकअप इंडस्ट्री में नए हैं और करियर बनाना चाहते हैं तो बेसिक मेकअप कोर्स करने से आपको मेकअप के बारे में छोटी से लेकर बड़ी चीजों की जानकारी हो जाएगी।

इसके बाद अगर आप डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स और मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करते हैं तो समझने में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।  

Read more Article : लड़कों को मेकअप कोर्स सिखने में क्या – क्या प्रॉब्लम आती है ?

बेसिक मेकअप कोर्स में स्टूडेंट कंसीलर का प्रयोग , फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका सामान्य मेकअप, फंक्शन के लिए मेकअप आदि के बारे में सिख सकते हैं।  

बेसिक मेकअप कोर्स कम फ़ीस के साथ में कम समय का भी है। बेसिक मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ है। 

बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट कहीं मेकअप स्टूडियो में या पार्टी मेकअप करके पैसे कमा सकता है और अपने स्किल को भी बढ़ा सकते हैं।

जब बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के पास में अच्छी सी जॉब हो जाएगी तो वह पैसे कमाकर डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स और मास्टर इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स आसानी से कर सकते हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें मेकअप का कोर्स :- 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप का सभी कोर्स करवाने के लिए इंडिया की सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में   मेकअप कोर्स प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा करवाया जाता है।

यहां एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। मेकअप कोर्स करवाने के बाद में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी गवर्मेंट अप्रूव्ड सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। इसके साथ ही स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर या दिए गए पते पर विजिट करके ले सकते हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है। 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

ExploreWithMahiSanju

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें