मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करते समय किन बातों का ध्यान रखना चहिए?

makeup artist ka course karte samay kin baton ka dhyan rakhen

आज के समय में चाहे महिला हो अथवा पुरुष हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है और इसके लिये लोग अच्छे कपड़ों के साथ ही साथ मेकअप का भी सहारा लेते हैं। मेकअप एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद लोग प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ तो करते ही हैं और साथ ही इसे पर्सनल […]

Table Of Contents

आज के समय में चाहे महिला हो अथवा पुरुष हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है और इसके लिये लोग अच्छे कपड़ों के साथ ही साथ मेकअप का भी सहारा लेते हैं।

मेकअप एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद लोग प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ तो करते ही हैं और साथ ही इसे पर्सनल लाइफ में भी यूज करते हैं।

Read more Article : कम पैसे में ब्यूटीशियन कैसे बनें ? यहां जानिए संपूर्ण डिटेल्स

जहाँ ज्यादातर लोग मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये मेकअप कोर्स करते हैं तो वहीं आजकल कुछ लोग पर्सनल यूज के लिये भी मेकअप कोर्स ऑप्ट करते हैं।

इन सब में एक बात जो सबसे जरुरी है वो है, मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करते समय किन बातों का ध्यान रखें। चाहे आप आप मेकअप का कोई भी कोर्स चुनें लेकिन कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है, जिससे कि आप मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स बेहतर तरिके से कर पायें। 

बेस्ट मेकअप एकेडमी को वरियता दें

मेकअप कोर्स शुरु करने के लिये आप एक अच्छे और रेप्यूटेड मेकअप और ब्यूटी एकेडमी को ही वरियता दें। एक अच्छे मेकअप संस्थान से मेकअप कोर्स करना आपके करियर के लिहाज से बहुत ही फ़ायदेमंद होता है।

Makeup Artist ko kitna pdha likha hona Chahiye

जो कि आगे जाकर आपके करियर ग्रोथ में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है।  इसके साथ ही अच्छी मेकअप एकेडमी में आपको प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है, जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जॉब को लेकर कोई टेंशन नहीं होती है। 

बेसिक से शुरुआत करें

अगर आपको मेकअप की बुनियादी जानकारी नहीं है और आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो पहले बेसिक मेकअप कोर्स से शुरुआत करें। एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये मेकअप से जुड़ी बेसिक बातों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।

मेकअप करने से पहले आपको स्किन टाइप, स्किन कलर और अंडरटोन को समझना होता है। इसके साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट को कलर थ्योरी की समझ भी होनी चाहिए।

कोर्स के दौरान इन छोटी-छोटी बातों पर मेहनत करने की जरुरत होती है। इसके बाद ही एडवांस कोर्स की तरफ बढ़ें।

सर्टिफिकेशन जरुरी है

आप मेकअप कोर्स करने के बाद उसका सर्टिफिकेशन जरुर ले लें। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर खुद का काम शुरु करने या फिर जॉब के आवेदन करने के लिये सर्टिफिकेट की जरुरत हमेशा होती है।

ये इस बात को पुख्ता करेगा कि आपने एक प्रोफेशनल मेकअप कोर्स किया हुआ है। इस सर्टिफिकेशन के जरिये आप अपने करियर की बेहतर शुरुआत कर सकेंगे। 

मेकअप के साथ हेयरस्टाइलिंग भी सीखें

एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने काम को और बेहतर तरिके से प्रेजेंट करने के लिये बहुत जरुरी है कि आपको हेयरस्टाइलिंग का काम भी आता हो।

हो सकता है आपके द्वारा क्रियेट मेकअप लुक के साथ किसी दूसरे हेयरस्टाइलिस्ट के द्वारा की गई हेयरस्टाइलिंग आपको पसंद ना आये अथवा उस मेकअप को अच्छे से ना दिखा पाये।

Read more Article : नेल टेक्नीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? यहां जानिए नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा करें कोर्स

ऐसे में आपकी पूरी मेहनत खराब हो सकती है। ऐसे सिचुएशन से बचने के लिये बेहतर होगा कि आप मेकअप के साथ ही हेयरस्टाइलिंग कोर्स भी कर लें। आजकल कई ऐसे मेकअप और ब्यूटी एकेडमी हैं जो कि स्टूडेंट्स के सहूलियत को ध्यान में रखकर मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कोर्सेज एक साथ करवाती हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी हैं, यहाँ आप मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कोर्स एक साथ कर सकते हैं। 

कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतर करें

किसी भी प्रोफेशन में अच्छा काम करने और करियर में ग्रोश पाने के लिये बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल को पहली वरियता दी जाती है। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको पूरे दिन अलग-अलग क्लाइंट्स के साख काम करना होता है।

ऐसे में कम्यूनिकेशन स्किल बहुत ही क्रूशियल रोल प्ले करती है। एक अच्छा वक्ता होना और अच्छे से बातचीत के तरिके के साथ ही क्लाइंट के साथ अच्छे से पेश आना, किसी भी सिचुएशन में शांत और पोलाइट रहना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है। 

नई तकनीकियों और उपकरणों के बारे में जानें 

मेकअप में आने वाले नई-नई तकनीकियों और उपकरणों के बारे में भी अच्छी समझ होना और इनके साथ काम करने भी आना चाहिए।

अलग-अलग तरिके के मेकअप ब्रशेज और उनके यूजेज के बारे में जानकारी रखें। एयरब्रश मेकअप के जरिये फ्लॉलेस बेस तैयार करने के लिये एयरगन के यूज के तरिके को सिखें। 

पोर्टोफोलियो बनाएं

आजकल लगभग सभी मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स के स्टूडेंट्स को कोर्स के दौरान ही पोर्टोफोलियो शूट करवाया जाता। इसके लिये स्टूडेंट्स को एकेडमी के द्वारा ही मॉडल्स भी प्रोवाइड किया जाता है।

Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट कम पैसे में कैसे बनें ?  यहां जानिए कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स

इस पूरे पोर्टोफोलियो में स्टूडेट्स के द्वारा क्रियेट किये गये अलग-अलग मेकअप लुक्स को दिखाया जाता है। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर पने करियर की शुरुआत करने के लिये आपके पास एक प्रोफेशनल पोर्टोफोलियो होना बहुत ही जरुरी होता है। एक अच्छे पोर्टोफोलियो का आपके करियर ग्रोथ में बहुत बड़ा योगदान होता है।

मॉर्डन और ट्रेडिशनल टेक्निक्स दोनों को साथ लेकर चलें

मेकअप कोर्सेज में मॉर्डन और ट्रेडिशनल टेक्निक्स दोनों को ही साथ लेकर चला जाता है। जहाँ नये-नये ट्रेड्स को सिखना और अप्लाई करना आपके जॉब और टाइम दोनों की डिमांड होती है। वहीं ट्रेडिशनल टेक्निक एवरग्रीन होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 

अगर आप मेकअप आर्टिस्ट्री का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिये मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी संजू और माही की आपसी साझेदारी, लगन और कड़ी मेहनत का नतीजा है। संजू और माही (हम दोनों की ही) हमेशा से कुछ अलग और समाज के लिये कुछ बेहतर करने की ज़िद ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को जन्म दिया है।

Read more Article : हेयर ड्रेसर कम पैसे में कैसे बनें ? कौन सा करें प्रोफेशनल कोर्स

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी हैं, जिसे 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है।। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी और वेलनेस से जुडे सभी कोर्सेज करवाये जाते हैं, जो कि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही करवाये जाते हैं। 

ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें।

बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

ExploreWithMahiSanju

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें