जहाँ जुनून, वहाँ भीड़! देखें कैसे छोटे पार्लर से Preeti जी बनीं सबसे पसंदीदा Makeup Artist .

जहाँ जुनून, वहाँ भीड़! देखें कैसे छोटे पार्लर से Preeti जी बनीं सबसे पसंदीदा Makeup Artist .

सपने सब देखते है लेकिन उन्हें पूरा करने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती। Makeup Artists Preeti भी उन लड़कियों में से थीं। जिन्होंने छोटा सा सपना देखा था कि एक दिन अपने पैरों पर खड़ी होगीं और लोग को जागरूक करेंगी।  लेकिन इस सपने के बीच कई चुनौतियाँ थीं परिवार की जिम्मेदारियाँ ,कम […]

Table Of Contents

सपने सब देखते है लेकिन उन्हें पूरा करने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती। Makeup Artists Preeti भी उन लड़कियों में से थीं। जिन्होंने छोटा सा सपना देखा था कि एक दिन अपने पैरों पर खड़ी होगीं और लोग को जागरूक करेंगी।  लेकिन इस सपने के बीच कई चुनौतियाँ थीं परिवार की जिम्मेदारियाँ ,कम मौके, और सबसे बड़ी बात खुद पर भरोसा रखना। तो जानते है Preeti जी Success Journey के बारें में। 

दरअसल लोग ये सोचते है की लड़की है उसकी शादी कर दो ,इसके बाद उसकी लाइफ सेट हो जायगी।  लेकिन कोई ये नहीं सोचता है की वो अपनी बहन ,बेटियों को इस काविल बनाये की वो खुद के पैरों पे खड़ा हो सके।  ऐसे ही एक कहानी है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट Preeti जी की।  जिनकी शादी ग्रेजुएशन पूरा होते ही हो गया था।  लेकिन इन्होने शादी के बाद अपना करियर बनाने के बारें में सोचा। करियर बनाने में प्रीती के पति ने बहुत मदद की।  इनके पति भी चाहते थे की Preeti कुछ करें अपने लाइफ में,इसके उन्हें जो मदद करना होगा वो सारा हेल्प करेंगे। तो आज इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Makeup Artists Preeti जी के जीवन परिचय कराते है ,साथ ही ये भी जानते है की प्रीती जी अपने मुकाम पाने के लिए कितने मुश्किलों का सामना की ,इसके बाद वो एक सफल ,सशक्त महिला बनी।  

Read More article :- मुश्किलों को मात देकर बनाई अपनी पहचान : जानिए Nail Artist Manju जी का हौसले भरा सफर।

संजू सर से जानते है Makeup Artists Preeti जी के बारें में।  

  Makeup Artists Preeti का जीवन परिचय। 

Makeup Artists Preeti जी जन्म उत्तरप्रदेश के फ़िरोजाबाद जिला में एक छोटा सा शहर टूंडला में हुआ है। इनका जन्म मिडिल क्लास फैमली में हुआ है। इन्होने अपनी शुरूआती पढाई से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई टूंडला से की।  इसके बाद इनकी शादी 2011 में लोको पायलट से हो गई।  इसके बाद प्रीती जी अपने पति के साथ पंजाब चली गई ,क्योकि इनके पति की जॉब पंजाब में था। लेकिन वर्तमान समय में इनके पति का जॉब नोएडा में है। जब प्रीती जी शादी हुई ,उस टाइम तक उन्होंने कुछ नहीं सोचा था की कुछ करना भी है , लेकिन कुछ साल बाद जब इनके बच्चे हो गए और वो स्कूल चला जाता तब प्रीती जी अकेली रहती थी। उसी टाइम इनके मन में अचानक से ये आया की वो कुछ कर सकती है। तब तक इनके पति की पोस्टिंग पंजाब से दिल्ली हो चुकी थी। प्रीती ने शुरुआत में बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू की। कुछ महीने तक इन्होने बच्चों को पढ़ाया  लेकिन इसे इनकम काम होता था। एक दिन  Preeti अपनी इस समस्या को अपनी दोस्त से बताई तब इनकी दोस्त ने इन्हें योग ट्रेनिंग देने की आईडिया दी।  

  Makeup Artists Preeti जी का योग ट्रेनिंग की शुरुआत कैसे की ? 

जब प्रीती जी की दोस्त ने इन्हें योग क्लास की सलाह दी ,तब  Preeti को थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन इन्होने पहले खुद योग क्लास किया कुछ महीने तक इसके बाद इन्होने योग क्लास देने शुरू कर दी अपने ही घर से।  शुरू में क्लास करने के लिए दो महिला आई।  इन लोगो को लगा की प्रीती जी की क्लास देने से उनका वेट काम नहीं होगा।,लेकिन फिर भी भरोसा कर के क्लास ली।  उन दोनों महिला का एक महीने में वेट काम होने लगा ,इसके बाद वही दो महिला ने और लोगों को बताया ,इसके बाद योग क्लास में कब दो से पचास से अधिक लोग हो गया पता ही नहीं चला।  कुछ महीने तक योग क्लास अच्छा से चली।  लेकिन कुछ महीने बाद Preeti जी के पति का जॉब नोएडा में हो गया ,तब इन्हे नोएडा सिफ़्त करना पड़ा। यहाँ आने के बाद पूरा योगा क्लास बंद हो जाता है।  कुछ दिन बाद योग क्लास की फिर से शुरुआत करते है लेकिन यहाँ नई जगह होने के वहज से कोई स्टूडेंट्स नहीं आता है मुश्किल से एक दो या पांच लोग  आते थे ,तब Preeti जी ने सोचा की अब योग क्लास बंद कर देते है। 

 वो कहते है ना एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा रास्ता खुद बन जाता है,ऐसे ही प्रीती के लाइफ में बड़ा चेंज आया। जब Preeti जी के पति से मिलने उनका एक दोस्त घर पे आये। इनके  पति ने बताया की योग क्लास अच्छा से नहीं चलता है तो इसे बंद कर दिया है।  तभी Preeti जी के पति (विक्रम ) के दोस्त (संजू) ने प्रीती जी को सलाह दिया की आप मेकअप का कोर्स कर सकते है ,यह करियर बनाने के लिए अभी के समय में सबसे अच्छा विक्लप है।  वर्तमान समय में ब्यूटी इंडस्ट्री ऐसा है की इसे आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते है।  यह आईडिया प्रीती को बहुत पसंद आया,और उसने सोच की अब वो मेकअप का कोर्स करेगी।  

Read More article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |

संजू सर से जानिए Makeup Artists Preeti ने ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की शुरुआत कब की ? 

 Makeup Artists Preeti ने मेकअप की दुनिया में 2023 के शुरुआत में अपना पहला कदम रखी ,तब इन्होने सबसे पहले मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में बेसिक मेकअप कोर्स में एडमिशन ली। जब इन्होने मेकअप की क्लास की शुरुआत की तब इन्हें कुछ भी समझ नहीं आता था लेकिन कुछ दिन में इन्हे मेकअप की समझ होने लगी ,और कोई दिक्कत आती तो एकेडमी के टीचर इतने अच्छे थे की बार -बार पूछने पर भी  समझा देते थे। बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद हेयर कोर्स की। इसके बाद स्किन का कोर्स की, लगभग एक साल तक ब्यूटी से रिलेटेड कोर्स करने के बाद पहले सोची की किसी बड़े सैलून में काम करें लेकिन बच्चे छोटे होने के वजह से नहीं की। 

फिर प्रीती ने खुद घर में एक छोटा सा कमरा में स्किन केयर का काम की शुरुआत की ,जो की कुछ ही दिनों में अच्छा से चलने लगा। इसके बाद इन्होने सोचा की अब मेकअप की शुआत की जाए,फिर मेकअप भी करने लगी। इन्होने मेकअप में सबसे पहले ब्राइडल बुकिंग ली थी।  जब इन्होने ब्राइड का मेकअप कर रही थी तब शुरुआत में ब्राइड को पसंद नहीं आ रहा था लेकिन जब पूरा मेकअप हो गया और ब्राइड में अपना मेकअप देखा तो बहुत खुश हुई। इसके बाद उसी ब्राइड ने ओर लोगों को प्रीती जी से मेकअप करने का सुझाव दी।  ऐसे ही धीरे -धीरे पुरे सोसाइट के लोगों के इनके पार्लर के बारें पता चल गया और वर्तमान समय में प्रीती जी के पास क्लाइंट की भीड़ लगी रहती है।  सभी लोग चाहते है की इनसे ही मेकअप ,हेयर और स्किन ट्रीटमेंट कराए।      

Read More article :- Master in Skin Course: कम समय में सीखें स्किन एक्सपर्ट बनने क पूरी Journey.

 Preeti जी जब मेकअप कोर्स कर रही थी तो क्या क्या दिक्कत आई जानिए संजू सर से ? 

Makeup Artists Preeti जी बताती है कि जब मेकअप कोर्स कर रहीं थी तब इनका छोटा बेटा सिर्फ दो साल का था इतने छोटे बच्चे को छोड़ कर क्लास करने जाना मुश्किल था। इसलिए प्रीती ने बच्चे के देखभाल के लिए डे केयर सेंटर में बात की ,फिर जब भी प्रीती क्लास के लिए जाती थी अपने बेटे को डे केयर में रख के जाती थी और क्लास से आने के बाद बच्चे को लेने जाती थी।  ऐसे बच्चे को छोड़ के जान बहुत मुश्किल होता था। साथ ही बड़े बेटे का स्कूल रहता था उसे भी देखभाल करना पड़ता था फिर घर का काम  ,इस सभी को एक साथ करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन करना पड़ता था।  धीरे -धीरे सभी चीज़ मैनेज होने लगा।  

संजू सर से जानते है,प्रीती जी ने पार्लर ओपन करने के बाद मार्केटिंग कैसे की ? 

Makeup Artists Preeti जी बताती है की जब इन्होने अपना पार्लर का सेटअप की थी तब उन्होंने सबसे पहले अपने सोसायटी के लोगों के इसकी जानकारी दी।  जो भी सोसायटी का ग्रुप था उन सभी में पार्लर के बारें में बताया गया, सोशल मिडिया की मदद से इसकी मार्केटिंग की।  लेकिन इन सभी से ज्यादा मार्किटंग मेरे क्लाइंट ने की।  जिस क्लाइंट का मेकअप सर्विस ,स्किन ट्रीटमेंट या हेयर सर्विस देती थी उन लोगों को मेरा सर्विस बहुत अच्छा लगता था इसी तरह मेरे पार्लर का मार्केटिंग होता गया।  अभी वर्तमान समय में मेरे पार्लर मरण लोगों का पहले से लाइन लगी रहती।  मेकअप करने के लिए लोग बहुत दूर दूर से भी आते है ,साथ ही मेरे पास के जो भी सोसाइटी है वहां से भी लोग आते है। आगे प्रीती बताती है की इन्होने बड़े बड़े मॉडल का भी मेकअप की , हेयर स्टाइल बनाई है।  उन्होंने बताया की टीवी स्टार Munira Kudrati का मेकअप की है और Sanna Suri की हेयर स्टाइल बनाई है।  जब इन सभी सर्विस को लोग देखते है तो और भी अधिक लोग मेरे पास आते है।  

Read More article :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है? 

 Preeti जी से जानिए Makeup Artists बने के बाद इनके प्रति परिवार का किया विचार है। 

इन्होने बताया की जब वो मेकअप की शुरुआत की थी तब सभी को लगता था की कर लेगी लेकिन इतने अच्छा से करेगी ये किसी को भरोशा नहीं था। आज जब घर वाले , रिस्तेदार मेरे काम को देखते है तो बहुत खुश होते की इतना अच्छा मेकअप करती है। इतने बड़े बड़े मॉडल का मेकअप करती है इन सभी को जब देखता है तो सब तारीफ करते है मेरे काम का ,ये देख कर मुझे भी अच्छा लगता है।  

Makeup Artists Preeti जी ने बताया की आगे सैलून को लेकर क्या प्लान है जानिए ? 

Makeup Artists Preeti ने बताया की अभी ये छोटा सा पार्लर से ही सर्विस देगी क्लाइंट को ,लेकिन जैसे ही इनका दोनों बच्चा बड़ा हो जायगा।  इसके बाद वो बड़ा सा सैलून ओपन करेगी ,और उसका कोई अगल अगल जगह ब्रांच भी होगा।  लेकिन अभी इन सभी को करने में बहुत टाइम लगेगा।  तब तक के लिए प्रीती मेकअप मेजिक्स पार्लर से ही सर्विस देगी।  

Preeti Makeup Magic का पता :- Mahagun Mywoods,gaur city 2,noida,sec 16 c ,Contact no-9717043771

 मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से पूरा पता :-  

Q1. Makeup Artists Preeti ने ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की शुरुआत कब की ?

Ans . Makeup Artists Preeti ने ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2023 के शुरुआत में की थी , लेकिन इन्होने अपना खुद का पार्लर की शुरुआत 2024 में की है। 

Q 2 . क्या प्रीति जी ने सच में बड़े मॉडल्स और टीवी स्टार्स का मेकअप किया है?

Ans . हाँ! उन्होंने TV स्टार Munira Kudrati और मॉडल Sanna Suri के लिए भी मेकअप व हेयरस्टाइल किए हैं, जिससे उनकी पहचान और बढ़ गई।

Q3. Preeti जी ने मेकअप का कहाँ से पूरा की है ?

Ans . Makeup Artists Preeti जी ने मेकअप ,स्किन एंड हेयर का कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से पूरा की है।

Q4 . प्रीती जी को सबसे ज्यादा किस तरह का मेकअप पसंद है ?

Ans . Makeup Artists Preeti जी ज्यादातर क्लाइंट को Natural, Soft Glam और Bridal HD Makeup में स्पेशलिस्ट मानी जाती हैं।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें