
हर सपना आसान नहीं होता, लेकिन हौसला और मेहनत करने से उसे हकीकत में बदला जा सकता है। इसी बात को सच कर दिखाया है मेकअप आर्टिस्ट दीप लक्ष्मी ने, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के संघर्षों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया और आज एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है। यह […]
हर सपना आसान नहीं होता, लेकिन हौसला और मेहनत करने से उसे हकीकत में बदला जा सकता है। इसी बात को सच कर दिखाया है मेकअप आर्टिस्ट दीप लक्ष्मी ने, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के संघर्षों को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया और आज एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है। यह रास्ता डीप लक्ष्मी का आसान नहीं था। नहीं था कोई बड़ा सपोर्ट, नहीं थी बड़ी आर्थिक सुविधा। लेकिन था सिर्फ एक सपना खुद का नाम बनाने का और अपने पैरों पर खड़े होने का। तो जानते है मेकअप आर्टिस्ट डीप लक्ष्मी में की Success Story.
मेकअप इंडस्ट्री अभी सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री में से एक माना जाता है। वर्तमान समय में हर युवा का सपना होता है कि वह इस इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट डीप लक्ष्मी ने। डीप लक्ष्मी जो बचपन से मेकअप की दुनिया में आना चाहती थी। लेकिन पढाई के वजह से नहीं कर पाई यह सपना को पूरा। वहीँ डीप लक्ष्मी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं ,आज लोग उन्हें मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानते है। तो हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको इनकी Success Story के बारे में बतायंगे कि कैसे इन्होने हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने सपन को पूरा किया।
Read More Article :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है?
मेकअप आर्टिस्ट डीप लक्ष्मी उत्तरप्रदेश के बांदा जिला की रहनी वाली है। इनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है। डीप लक्ष्मी अपनी शुरूआती पढाई से लेकर हाई स्कूल तक की पढाई यही बांदा से की , इसके बाद की पढाई से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई इन्होने झांसी से पूरा किया। इसके बाद इनकी शादी हो गई 2006 में। शादी के बाद इन्होने अपना करियर बनाने का सोचा। डीप को शुरू से ही मेकअप के दुनिया में बहुत इंट्रेस्ट था लेकिन पढाई के वजह से ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब शादी हो गई और इनके पास कोई काम नहीं होता था। वो पूरा दिन ऐसे ही बैठ के बिता दिया करती थी तब इनके मन में एक दिन आया की क्यों नहीं अपनी करियर को बनाया जाये। ऐसे बैठने से अच्छा है हम पैरों पर खड़ा हो इसके इसके लिए कुछ किया जाए। तब इनके पास ब्यूटी इंडस्ट्री में आने का और अपना करियर बनाने का सोचा।
Read More Article :- जानिए मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर।
डीप लक्ष्मी ने अपनी करियर की शुरुआत करने का तब सोचा जब इन्हें ऐसा लगने लगा की वो कुछ कर सकती है ,जैसे इनके भाई और बहन कर रहें। दरसअल इनका भाई लोको पायलट है और इनकी बहन यस मैडम में जॉब करती है। इन सभी को देख कर इनको भी लगने लगा की वो भी कुछ करें। ये बात डीप ने अपने पति से बताया इसके बाद इनके पति ने बोला आप जो करना चाहते है कर सकते है हम आपको मदद करेंगे। इसके बाद डीप लक्ष्मी ने सोचा की इनको मेकअप में इंट्रेस्ट है तो क्यों नहीं इसी क्षेत्र में करियर बनाया जाए।
डीप लक्ष्मी को बचपन से ही मेकअप करना बहुत पसंद था। फिर डेप लक्ष्मी ने बांदा में एक छोटे से सैलून से मेकअप और हेयर का बेसिक कोर्स पूरा किया और उसी सैलून में कुछ दिन जॉब भी किया ताकि प्रैक्टिस अच्छा से हो जाए। ऐसे ही लगातार चार साल तक डीप लक्ष्मी हेयर और मेकअप का सर्विस देती रही। जिसे कि इनका क्लाइंट दिन प्रति दिन बढ़ता गया। यह होम सर्विस दी दिया करती थी। इसके बाद इनके पति ने एक दिन कहाँ की जब इतना अच्छा मेकअप कर लेती हो तो खुद का पार्लर खोल देते है।
Read More Article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
डीप लक्ष्मी बताती है कि वो 2018 में खुद का ग्लैमप ब्यूटी पार्लर बांदा में खोली थी। जब की इन्होने 2014 के आस पास ही मेकअप और हेयर का कोर्स की थी ,इसके बाद से वो जॉब कर रही थी चार साल तक। इतने साल जॉब करने से इनके क्लाइंट बहुत सारा बन गया था ,जब इन्होने खुद का पार्लर खोला तब पार्लर अच्छा से चलने लगा। लेकिन दो साल बाद covid आ गया तो पार्लर का काम बिल्कुल बंद हो गया था। लेकिन फिर भी कोविड के दौरान भी होम सर्विस दे रही जिसे थोड़ा बहुत इनकम हो जाता था।
डीप लक्ष्मी ने बताया की इनके मन में हमेशा रहता था की वो भी तो मेकअप करती है लेकिन बड़े बड़े लोगों यानि की सेलिब्रेट या मॉडल का मेकअप क्यों नहीं करती। तब डीप ने गूगल पर सर्च किया , इनको मन में आया की मुझे भी अब प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना है। इसके बाद कोर्स के लिए इन्होने गूगल पर सर्च किया तो सबसे पहले नंबर पर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आया। एकेडमी का पढ़ने और सीखने का तरीका बहुत पसंद आए लेकिन इस सयम पैसे की दिक्कत आ गई। इसलिए इन्होंने उस सयम कोर्स नहीं किया।
इसके एक साल बाद 2025 में डीप लक्ष्मी ने Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स के लिए एडमिशन कराया। इस कोर्स को पूरा करने के बाद इन्होने इसी एकेडमी से एडवांस का कोर्स में एडमिशन लिया और कोर्स पूरा किया। कोर्स के दौरान से ही इनको क्लाइंट मिलने लगा था। इनका मेकअप देख कर सभी बहुत तारीफ भी किया करते थे। इन्होने पहला पार्टी मेकअप 2000 में किया था जिसका रिव्यु बहुत अच्छा मिला था। इसके बाद डीप लक्ष्मी दिल्ली से वापस बांदा चली गई ,और वहां जा कर खुद का पार्लर ओपन कर लिया।
Read More Article :- Zero से Professional Skin Expert बनें – Certification in Basic Skin कोर्स से ,जानिए पूरा जानकारी।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद घर वाले से लेकर आस पास के लोगों का विचार बदल गया है , पहले जब सैलून में कोर्स सिखने जाती थी तो लोग बातें बनाते थे कि कुछ नहीं कर सकती है ऐसे ही टाइम पास कर रही है। फिर जब मैं लोगों को होम सर्विस देने जाती थी तब भी लोग कहते थे घर घर जा के काम करती है। आज वही लोग जब खुद का बड़ा पार्लर खोल लिए और उससे अच्छा से चला लिए तो लोग कहते है मुझे पता था ये कुछ कर करेगी। अब बांदा जैसे छोटे से शहर में इतना अच्छा मेकअप मिल रहा है तो लोगों को बहुत पसंद आता है लोग बार -बार आते। अब गांव में भी सब कहते है की डीप लक्ष्मी जैसे बनो। ये सब सुन कर मुझे भी अच्छा लगता है की मेरी मेहनत रंग लाई है।
डीप लक्ष्मी का पार्लर पता :- ग्लैमप ब्यूटी पार्लर एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर डी.ए.वी. कालेज चौराहा, मर्दन नाका, बाँदा
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans: दीप लक्ष्मी उत्तरप्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अपने जुनून और मेहनत की बदौलत एक सफल सैलून ओनर और अवार्ड विनर बनने का सफर तय किया है।
Ans: उन्होंने अपनी शुरुआत बांदा में एक छोटे से सैलून से बेसिक मेकअप और हेयर कोर्स करके की, फिर कुछ साल जॉब करके अनुभव लिया और बाद में अपना खुद का सैलून खोला।
Ans: उन्होंने Meribindiya International Academy से Diploma in Makeup & Hair Styling तथा Advance Makeup Course पूरा किया।
Ans: उन्होंने अपना पहला सैलून 2018 में बांदा में ओपन किया था।