
आज कल Beauty और Skin Care इंडस्ट्री भारत में सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्रीज में से एक माना जा रहा है। यह क्षेत्र लाखों लोगों को रोज़गार और करियर बनाने के मौका दे रहा है। यदि आप भी Skin, Skincare और Makeup के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो Master in Skin Course […]
आज कल Beauty और Skin Care इंडस्ट्री भारत में सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्रीज में से एक माना जा रहा है। यह क्षेत्र लाखों लोगों को रोज़गार और करियर बनाने के मौका दे रहा है। यदि आप भी Skin, Skincare और Makeup के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो Master in Skin Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
दरअसल, वर्तमान समय में Skin Treatments और Beauty Services की डिमांड बहुत बढ़ रही है। हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग लगे। लोग फेशियल, स्किन थेरेपी, हेयर रिमूवल और प्रोफेशनल मेकअप करवाने लगे हैं। इसी वजह से Skin Expert और Beauty Specialist की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आपके अंदर भी कुछ कर दिखाने का जज्बा है या आपको Skin और Makeup में इंटरेस्ट है, तो आप भी इस इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर सकती हैं। अब सवाल यह है कि कौन सा कोर्स चुनें जिससे Skin और Beauty इंडस्ट्री में काम मिल सके। इसका जवाब है Master in Skin कोर्स। तो जानते है इस कोर्स को करने के क्या क्या फायदा है और करियर क्या हो सकता है ?
Read More article :- स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Master in Skin Course एक प्रोफेशनल डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को Skin Care, Advanced Treatments, Facials, Anti-Aging SPA Therapy और Client Handling की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बेसिक से एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग दी जाती है।
दरअसल यह कोर्स आमतौर पर चार महीने के होता है , जिसमें आपको बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक की चीज़ों के बारें में Theoretical और Practical ट्रेनिंग दी जाती है।
Read More article :- Diploma in Skin & Hair Course : कम पढ़ाई में बड़ा करियर, कमाएँ लाखों का महीना।
इस कोर्स में आपको Skin & Beauty इंडस्ट्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषय सिखाए जाते हैं जैसे कि Skin Anatomy & Physiology ,Advanced Skin Treatments & Facials ,Hair Removal Techniques (Waxing, Threading, Laser Basics) ,Anti-Aging & Specialized Skin Therapies ,Client Handling & Skin Clinic Management और Business Tips for Skin Care Professionals के बारे में सिखाया जाता है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Skin & Beauty इंडस्ट्री में कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।
Skin Expert / Specialist
Makeup Artist
Salon/Spa Professional
Skin & Beauty Trainer / Educator
Hair & Skin Therapist
Freelance Consultant / Entrepreneur
Read More article :- न्यूट्रिशियन एंड डायटिशियन कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ |
Master in Skin Course पूरा करने के बाद फ्रेशर के रूप में ₹10,000 से ₹25,000 प्रति माह की शुरुआत कर सकते है। इसके बाद जैसे-जैसे आपका experience और skill बढ़ेगा, आपकी income ₹50,000+ या उससे भी अधिक हो सकता है। यदि आप अपना खुद का Skin Clinic या Salon खोलते है तो आप कोई अधिक इनकम कर सकते है।
इस कोर्स को करने के लिए काम से काम 10th या 12th पास होना जरुरी है। लेकिन अगर इसे काम भी पढाई किये तब भी आप इस कोर्स को क्र सकते है। ब्यूटी कोर्स करने के लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होता है ,इसके लिए आपको ब्यूटी प्रॉडक्ट की जानकारियां होना चाहिए। साथ ही थोड़ा बहुत पढ़ने आना चाहिए। ताकि आप प्रॉडक्ट के बारें में पढ़ सकें।
ब्यूटी इंडस्ट्री में अगर आप भी करियर बनना चाहते है और Master in Skin Course सीखना चाहते है या मेकअप आर्टिस्ट बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans. यह कोर्स उन लड़कियों/महिलाओं के लिए perfect है जिन्हें Skin Care, Makeup या Beauty Industry में करियर बनाना है या अपना सैलून/क्लिनिक शुरू करना है।
Ans. नहीं! सिर्फ 10th/12th पास होना काफी है। डिग्री की कोई जरूरत नहीं होती। थोड़ा पढ़ना आता हो और ब्यूटी प्रोडक्ट की समझ हो।
Ans. आम तौर पर यह कोर्स 4 महीने का होता है जिसमें बेसिक और एडवांस दोनों ट्रेनिंग दी जाती है।
Ans. हाँ, आप सैलून, स्पा, स्किन क्लिनिक, ब्यूटी अकैडमी या freelancing में आसानी से काम शुरू कर सकते हैं।