आज के समय में लोग चेहरे और बालों के साथ में नाखूनों को भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। चेहरे के साथ – साथ लोगों का ध्यान सबसे पहले हमारे नाखूनों पर जाता है। इस नेल को सुंदर बनाने के काम एक नेल टेक्नीशियन का होता है। ऐसे में एक नेल टेक्नीशियन की डिमांड भी लगातार […]
आज के समय में लोग चेहरे और बालों के साथ में नाखूनों को भी खूबसूरत दिखाना चाहते हैं। चेहरे के साथ – साथ लोगों का ध्यान सबसे पहले हमारे नाखूनों पर जाता है।
इस नेल को सुंदर बनाने के काम एक नेल टेक्नीशियन का होता है। ऐसे में एक नेल टेक्नीशियन की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है।अगर आप भी एक नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है वह भी कम पैसे में तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है।
Read more Article : मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के अवसर क्या है और मेकअप आर्टिस्ट के सामने कौन – कौन सी चुनौतियां आती है ?
आज के इस ब्लॉग में हम जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं कि नेल टेक्नीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? यहां जानिए नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा करें कोर्स।
नेल टेक्नीशियन वह होते हैं जो नेल को अलग – अलग तरीके से खूबसूरत बनाते है। आज के समय में शादी हो या फिर बर्थ डे की पार्टी, कॉलेज का फंक्शन हो या फिर ऑफिस का महिलाएं अपने फेस के साथ में नाखुनो को भी नेल आर्ट करवाती है।
ऐसे में करियर के लिहाज से नेल टेक्नीशियन की डिमांड काफी बढ़ गई है। आने वाले कुछ समय में नेल टेक्नीशियन की डिमांड और ज्यादा बढ़ने वाली है।
अगर आपके अंदर कुछ क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो कम फ़ीस में नेल टेक्नीशियन का कोर्स करके करियर बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कम पैसे में कैसे नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है।
प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के लिए स्टूडेंट को 2 तरह का कोर्स करना पड़ेगा। इन कोर्सेज की जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
1. डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स।
2. मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स।
आइए अब हम इन कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स में स्टूडेंट को नेल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। इस नेल आर्ट की ट्रेनिंग में ब्रश नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, ग्लिटर्स नेल आर्ट, डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल आर्ट नेल रीमूवल औप नेल रीफिलिंग के बारे में साथ ही नेल पेंट्स, में परमानेंट नेल पेट्स, परमानेंट नेल पेट्स विद पेंट्स, नेल एक्सटेंशन
जैसी चीजें सीखायी जाती हैं। यह कोर्स 1 महीना यानि 30 दिन का होता है। इसके साथ ही आज के समय में डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड भी काफी ज्यादा है। यह कोर्स करके स्टूडेंट अपना करियर सैलून और पार्लर में बतौर नेल टेक्निशियन काम करके बना सकते हैं।
इसके अलावा करियर ऑप्शन की बात करें तो स्टूडेंट किसी नेल स्टूडियो में नेल आर्टिस्ट के रूप में बना सकते है या फिर फ्रीलांसर के रूप में बना सकते हैं। डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स की फ़ीस 30 – 40 हजार है।
मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन के साथ – साथ मैनीक्योर, पेडीक्योर, जेल और ऐक्रेलिक नेल एप्लीकेशन, नेल आर्ट और एडवांस्ड नेल ट्रीटमेंट की जानकारी प्रदान की जाएगी।
स्टूडेंट इस कोर्स में नेल एनाटॉमी, हाइजीन प्रैक्टिस और नेल फैशन की ट्रेनिंग लेंगे। मास्टर इन नेल टेक्नीशियन का कोर्स 45 दिन का होता है। इस कोर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा है।
एक प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बनने के मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स सबसे बेस्ट है। इस कोर्स की फ़ीस 50 -60 हजार तक है।
अब बात आती है कि एक स्टूडेंट कैसे कम पैसे में नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं। स्टूडेंट को कम पैसे में नेल टेक्नीशियन बनने के लिए सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स करना पड़ेगा।
यह कोर्स करने के बाद स्टूडेंट किसी नेल स्टूडियो में या फिर सैलून में या ब्यूटी एकेडमी में ट्रेनर के रूप में काम करके पैसा कमा सकता है और इसके बाद डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं।
Read more Article : मेकअप आर्टिस्ट को कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ?
यह तरीका अपना कर स्टूडेंट कम पैसे में भी एक प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं। आइए अब हम सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स उन स्टूडेंट के लिए सबसे बेस्ट जो इस क्षेत्र में नए हैं और करियर बनाने की सोच रहे हैं। इसके साथ ही सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स कम पैसे में और कम समय में भी किया जा सकता है।
इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस लेवल 1 और 2 की ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 15 -20 हजार के करीब में है।
Read more Article : कितने प्रकार के होते हैं हेयर कोर्स ? जानिए इसका संपूर्ण डिटेल
सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स में स्टूडेंट नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है।
स्टूडेंट पहले सर्टिफिकेशन इन नेल आर्ट कोर्स करके नेल से जुड़ी बारीकी को समझ सकते हैं उसके बाद अगर वह प्रोफेशनल डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या फिर मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स करते हैं तो उन्हें समझने में परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही कम पैसे में भी वह एक प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नेल टेक्नीशियन कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। इस एकेडमी की दो ब्रांच है एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास में है तो दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।
Read more Article : लड़कों को मेकअप कोर्स सिखने में क्या – क्या प्रॉब्लम आती है ?
यहाँ कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी प्रदान किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सर्टिफाइड स्टूडेंट को ब्यूटी इंडस्ट्री की बड़ी – बड़ी कंपनी जॉब में सबसे ज्यादा प्रिफरेंस देती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। अगर आप यहां नेल टेक्सनिशियन कोर्स के लिए दाखिला लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर सपर्क कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027