वर्तमान समय में Beauty & Makeup Industry सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रोफेशन में से एक है। फिल्मों, फैशन शो, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और वेडिंग्स की बढ़ती डिमांड ने Professional Makeup Artists के लिए करियर का अच्छा रास्ता खोल दिया हैं। अगर आपको ब्यूटी, आर्ट और क्रिएटिविटी में रुचि रखते है तो यह फील्ड आपके […]
वर्तमान समय में Beauty & Makeup Industry सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रोफेशन में से एक है। फिल्मों, फैशन शो, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और वेडिंग्स की बढ़ती डिमांड ने Professional Makeup Artists के लिए करियर का अच्छा रास्ता खोल दिया हैं। अगर आपको ब्यूटी, आर्ट और क्रिएटिविटी में रुचि रखते है तो यह फील्ड आपके लिए शानदार करियर ऑप्शन हो सकता है।
अभी आप देखते होंगे की सभी लोग ब्यूटी के पीछे भाग रहें है सब लोग एक दूसरे से अधिक सुन्दर देखने के लिए मेकअप करबा रहें। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है। वैसे पहले लोग बेसिक मेकअप ही कराते थे लेकिन अभी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का डिमांड मार्किट में ज्यादा है। सभी चाहते है की वो एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप कराये ताकि वो अपनी सुंदरता में ओर चार चाँद लगा सके। अगर आप भी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का विचार कर रहें है और आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि कौन सा कोर्स करें और कोर्स करने के बाद कितना इनकम कर सकते है या फिर कोर्स करने के बाद मेकअप इंडस्ट्री में किन -किन क्षेत्र में अपना करियर बना पायंगे। अगर इन्ही सब सवालों का जवाब ढूंढ रहें है तो यह ब्लॉग आपके लिए है इस ब्लॉग के द्वारा हम आपको बतायंगे की आप मेकअप में कौन सा कोर्स करे की आपका करियर अच्छा हो और आप महीने के लाखो इनकम कर सकें।
Read More Article :- बाघों की शान और इतिहास की पहचान में संजू का रोमांचक अनुभव।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको इन कोर्स को करना चाहिए।
1 . Certification Makeup Course
2 . Advance Certification Makeup Course
3 . Diploma in Makeup and Hair Styling
4 . Certification in Airbrush Makeup Courses
5 . Certification IN HD Makeup Course
6 . Certification IN Bridal Makeup Courses
7 . Certification in Self Makeup Course
8 . Master In Makeup Courses
9 . Master in Makeup and Hairstyling Course
10 . Certificate in Advance Makeup Course (Prosthetic Makeup)
कोर्स चयन करने के बाद आपको मेकअप कोर्सेज में सबसे पहले बेसिक मेकअप कोर्स और उसके बाद एडवांस मेकअप कोर्स करना चाहिए है। ऐसे में अगर आप बिगिनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना होता है जिससे कि आपको मेकअप की बेसिक नॉलेज हो जाए। इसके बाद ही आप आगे किसी भी और प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को कर सकते हैं।
Read More Article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
जब आप मेकअप कोर्स चयन कर लेते। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल सभी के मन में यही रहता है कि वो इस कोर्स को कहां करें,ताकि मेकअप की पूरी जानकारियां आसानी से प्राप्त हो सकें। आपको एक ऐसा मेकअप एकेडमी देखना होगा जिसमें फैकल्टी बेस्ट हो, प्लेसमेंट की सुविधा हो और साथ ही आपके बजट में भी हो जिससे कि आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा मेकअप कोर्स कर सकें। दरअसल आजकल बहुत सारी सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और साथ ही कई एनजीओ भी हैं जो कि ब्यूटी कोर्सेज करवाते हैं यहां से भी आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं है जहां से आप कोर्स कर सकते है।
कोर्स पूरा करने के बाद चाहे आप खुद का काम करें या किसी मेकअप स्टूडियो या ब्यूटी सैलून से जुड़ कर अपने क्लाइंट को दिखाने के लिये एक पोर्टोफोलियो तैयार करें। जिससे कि लोगों को आपके काम के बारे में पता चले और उनका आप पर विश्वास भी बढे। ऐसे में एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो जरुर बनवायें जिसमें आपके द्वारा किये गये अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स को खूबसूरती को दर्शाता हो। पोर्टोफोलियो हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी दोनों में ही बना सकते हैं जिसे जरुरत पड़ने पर अपने क्लाइंट्स तथा जॉब प्रोवाइडर को देखने में काम आएगा।
Read More Article :- स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए जानिए
मेकअप कोर्स करने के बाद एक काम जरूर करें की आप सबसे पहले मेकअप कोर्स के दौरान या पूरा होने के बाद इंटर्नशिप करें। इसे आपका प्रैक्टिस होता रहेंगे और जितना ज्यादा प्रैक्टिस होगा उतना आप मेकअप में उभर के सामने आओगे। ऐसा भी हो सकता है कि शुरुआत में आपको किसी बड़े मेकअप स्टूडियो या मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका ना मिले ऐसे में निराश होने के बजाय आप छोटी जगह से काम कर सकते हैं। जो भी काम मिले बस करते जाएं क्योंकि जैसे –जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेगें।
मेकअप कोर्स करने के बाद आप मेकअप आर्टिस्ट ,स्पा एक्सपर्ट ,ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ,Salon या Beauty Parlour Makeup Artist , Film & Fashion Makeup Artist या फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट ,Social Media Influencer / Makeup Blogger और Makeup Educator / Trainer के तौर पर आप अपना करियर बना सकते है।
Read More Article :- मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें: एक सम्पूर्ण मार्गदर्शिका |
आपका इनकम आपके कोर्स पर निर्धारित करता है की आप कौन सा कोर्स कर रहें हो। जब आप मेकअप कोर्स पूरा कर लेंगे तब शुरूआती में से 20 -30 हजार का इनकम कर सकते है,इसके बाद आप मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर 30 -50 हजार का हर महीने इनकम कर सकते है। वहीँ अगर आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट है तो आप 50 हजार से लाखों तक का इनकम कर सकते है। इनकम आपके मेकअप के ऊपर डिपेंड करता है।
आप भी Professional Makeup Course करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा :-
Ans . Certification Makeup Course, Advance Certification Makeup Course , Diploma in Makeup and Hair Styling, Certification in Airbrush Makeup Course या Certification in HD Makeup Course , Certification in Bridal Makeup Course जैसे मेकअप कोर्स को आप कर सकते हैं।
Ans . Portfolio बनवाएँ – अलग-अलग मेकअप लुक्स के before/after photos रखें।
Internship करें – अनुभव हासिल करने के लिए छोटे या बड़े स्टूडियो में काम करें।
Freelance या Salon में काम करें।
Ans . Makeup Artist , Bridal Makeup Artist , Salon / Beauty Parlour Expert , Film & Fashion Makeup Artist , Freelance Makeup Artist , Social Media Influencer / Makeup Blogger बन सकते है।