आज के समय में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है फिर वह चाहे वह चाहे मेकअप इंडस्ट्री हो या फिर कोई और। अगर आपने भी मेकअप का कोर्स किया है और एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है तो यह ब्लॉग खास होने वाला है। आज के इस ब्लॉग में ऐसे 3 शॉर्ट टर्म कोर्स के […]
आज के समय में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है फिर वह चाहे वह चाहे मेकअप इंडस्ट्री हो या फिर कोई और। अगर आपने भी मेकअप का कोर्स किया है और एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है तो यह ब्लॉग खास होने वाला है। आज के इस ब्लॉग में ऐसे 3 शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अपने इनकम को दोगुना कर सकते हैं।
Read more Article : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?
इस काम के लिए मेकअप आर्टिस्ट को किसी भी तरह के नए क्लाइंट बनाने की जरूरत नहीं है पुराने क्लाइंट से ही वह अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट यह कोर्स करके मेकअप इंडस्ट्री में अपना करियर भी बना सकते हैं। चलिए ब्लॉग में बताते हैं कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट इन तीन कोर्स को करके बढ़ाएं इनकम, जानिए पूरी जानकारी।
महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए कई तरीके अपनाती है। इन्ही तरीकों में शामिल है आई लैश एक्सटेंशन। आई लैश एक्सटेंशन के द्वारा महिलाएं अपने आँखों को खूबसूरत दिखा सकती है। इस आई लैश एक्सटेंशन को करने का काम एक लैश टेक्नीशियन का होता है। लैश टेक्नीशियन बनने के लिए पहले किसी भी एकेडमी से आई लैश एक्सटेंशन कोर्स करना पड़ेगा।
यह कोर्स 7 दिन का होता है। मेकअप आर्टिस्ट भी इस कोर्स को कर सकते हैं साथ ही अपनी इनकम या फिर सैलरी को इंक्रीज कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से मेकअप आर्टिस्ट लैश टेक्नीशियन का कोर्स करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के लिए आई लैश एक्सटेंशन कोर्स सबसे बेस्ट है।
Read more Article : आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले क्या जानना चाहिए? | What to know before getting eyelash extensions?
इस कोर्स को करके फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट न सिर्फ अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं बल्कि करियर में ग्रोथ भी कर सकते हैं। आई लैश एक्सटेंशन के लिए मेकअप आर्टिस्ट को दूसरे क्लाइंट को ढूंढने की जरुरत नहीं है वह अपने पुराने क्लाइंट पर यह करके तीन से चार हजार रुपये आसानी से ले सकते हैं।
आईलैश के साथ – साथ महिलाएं बालो को भी खूबसूरत दिखाना चाहती है। इसके लिए वह हेयर स्टाइलिस्ट या फिर मेकअप आर्टिस्ट के पास में जाती है। एक हेयर स्टाइलिस्ट या फिर मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड भी आज के समय में काफी ज्यादा है।
Read more Article : हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं? | What benefits can you get in your career after doing a hair extension course?
इसके साथ ही फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट भी अपने इनकम को बढ़ाने के लिए हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स का ड्यूरेशन 7 दिन का होता है। आज के समय में हेयर एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट अपने पुराने कस्टमर को यह सर्विस देकर आसानी से 3 -4 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
हर कोई चाहता है उसके नाख़ून खूबूसरत दिखें। इन नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए नेल एक्सटेंशन करवाना पड़ता है। यह नेल एक्सटेंशन कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। यह कोर्स 1 महीना का होता है।
जिसमें आपको नेल को कैसे खूबसूरत दिखाया जाए अलग – अलग तरह से बताया जाता है। वहीं अगर नेल एक्सटेंशन करने के लिए क्लाइंट की बात करें तो मेकअप आर्टिस्ट अपने पुराने कस्टमर का करके आसानी से 4 -5 हजार रुपए ले सकते है।
अगर आप भी आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, और नेल एक्सटेंशन, का कोर्स करके अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यह सभी शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा यह कोर्स करवाया जाता है।
इसके साथ ही प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यह तीनों ही कोर्स को करने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत नहीं है आप 10 वीं पास है और मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते है तो कोर्स कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता नीचे दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
website :- https://www.meribindiya.com/
नोएडा ब्रांच का पता- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027