नेल आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी कोर्स और एजुकेशन क्या होना चाहिए ?

नेल आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी कोर्स और एजुकेशन क्या होना चाहिए ?

आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है और इसमें नेल आर्ट का ट्रेंड सबसे ज़्यादा पॉपुलर है। आकर्षक और क्रिएटिव नेल डिज़ाइन आज फैशन का एक अहम हिस्सा बन चुका हैं। आप अक्सर लोगो के नेल में अभी आकर्षक और क्रिएटिव डिजाइन देखा होगा ,यहाँ तक अब पुरुष में भी नेल […]

Table Of Contents

आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है और इसमें नेल आर्ट का ट्रेंड सबसे ज़्यादा पॉपुलर है। आकर्षक और क्रिएटिव नेल डिज़ाइन आज फैशन का एक अहम हिस्सा बन चुका हैं। आप अक्सर लोगो के नेल में अभी आकर्षक और क्रिएटिव डिजाइन देखा होगा ,यहाँ तक अब पुरुष में भी नेल आकर्षक बनाने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में अगर आप क्रिएटिव हैं और ब्यूटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहता हैं तो नेल आर्टिस्ट बनना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Read More Article : बाघों की शान और इतिहास की पहचान में संजू का रोमांचक अनुभव।

अभी के लोगों को पता है कि शरीर के देखभाल करने के साथ -साथ हाथ और पैर का नेल का देखभाल करना भी बहुत जरुरी है। सही ढंग से नाख़ून ना कटे, बेकार तरिके से लगे हुए नेल पेंट्स, चैप्ड नेल पॉलिश और खराब क्यूटिकल्स ये कुछ ऐसी समस्यायें हैं जो नाखूनों को बेकार के साथ- साथ अनहेल्दी भी बनाती हैं। इसलिए इन सभी चीज़ों को सही ढंग से करने के लिए हमें नेल टेक्निशियन की जरूरत पड़ती है। जो कि हमारे हाथों पैरों को और नाखूनों को स्वस्थ और सुंदर बनाते हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है या बेहतरीन नेल आर्टिस्ट बनाना चाहते है तो आप नेल से जुडी इन कोर्स को कर के अपना करियर बना सकते है। तो चलिए जानते है की नेल आर्टिटस बनने के लिए कौन -कौन सा कोर्स करना चाहिए, कितना एजुकेशन और इनकम कितना कर सकते जानते है।

Read More Article : Career Opportunities & Challenges in Makeup Industry क्या हैं ?

नेल आर्टिस्टअगर आप कोर्स और इनकम।

  1. Diploma in Nail Technician Course
  2. Certification In Nail Art Course
  3. Master in Nail Technician Course
  4. Diploma in Nail Technician Course

1 . Diploma in Nail Technician Course

अगर आप अपनी करियर की तलाश नेल टेक्नीशियन के रूप में कर रहें है, तो नेल आर्ट में विशेषज्ञ बनने के लिए डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है। इस कोर्स से स्टूडेंट मैनीक्योर और पेडीक्योर, नेल आर्ट डिज़ाइन, एयरब्रश नेल आर्ट, नेल आर्ट डिस्प्ले, ऐक्रेलिक नेल, जेल नेल और बहुत कुछ की मूल बातें सिखाते हैं। आमतौर पर इस कोर्स को 1 महीनें में कराया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप महीने ₹12,000 – ₹20,000 प्रति माह तक इनकम कर सकते है।

करियर की संभावनाएँ

नेल टेक्नीशियन प्रशिक्षक
नेल टेक्नीशियन
नेल सैलून मालिक
पेशेवर नेल कंसल्टेंट
स्पा मैनीक्योरिस्ट

Read More Article : डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स की जानकारी और कैरियर विकल्प।

2. Certification In Nail Art Course

Certification in Nail Art Course एक शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें आपको नेल आर्ट से जुड़ी बेसिक से लेकर एडवांस तक की तकनीकें सिखाई जाती हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए बेहतर है जो कम समय में नेल आर्टिस्ट बनकर करियर शुरू करना चाहते हैं। इस कोर्स में 3D नेल आर्ट, जेल नेल्स, एक्रेलिक नेल्स, स्टोन वर्क और एडवांस टेक्निक सिखाई जाती है। अगर आप इस कोर्स को करने का सोच रहें है तो यह आपके करियर बनाने के लिए बेहतर बिकल्प माना जाता है, जिसे सिखने में 1 महीने लगते है। इस कोर्स को करने के बाद आप प्रोफेशनल लेवल पर काम कर सकते है,और महीने के 15 हजार से 50 हजार तक कमा सकते है।

3. Master in Nail Technician Course

Master in Nail Technician Course एक एडवांस और हाई-लेवल का कोर्स है, जो उन लोगों के लिए होता है जिन्होंने बेसिक या डिप्लोमा लेवल का नेल आर्ट/नेल टेक्निशियन कोर्स पहले ही कर लिया हो और अब प्रोफेशनल एक्सपर्ट बनना चाह रहें है। इस कोर्स में आपको इंटरनेशनल लेवल की टेक्निक्स और बिज़नेस मैनेजमेंट तक सिखाया जाता है ताकि आप खुद का ब्रांड या सैलून चला सकें।इस कोर्स में जेल, एक्रेलिक, फाइबरग्लास, और एडवांस स्कल्प्टिंग, 3D, 4D आर्ट, एम्बेडेड डिज़ाइन, कैरेक्टर आर्ट, एरोमेटिक नेल्स ,एयरब्रश मशीन से किए जाने वाले डिज़ाइन और डैमेज या टूटे हुए नेल्स की रिपेयर तकनीक जैसे अन्य जानकारी दी जाती है। आमतौर पर यह कोर्स 1 महीने और 15 दिनों का होता है। इसे करने के बाद आप हर महीने 40,000 – ₹3,00,000 तक का इनकम कर सकते है।

Read More Article : लेह-लद्दाख की ज़ांस्कर नदी पर संजू और माही का बर्फीला ट्रैकिंग।

नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कितना एजुकेशन होना चाहिए ?

अगर आप नेल आर्ट में अपना करियर बनाने के लिए सोच रहें और आपको डिग्री की टेंशन हो रही तो आप टेंशन नहीं लीजिये। नेल आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास डिग्री की ज़रूरत नहीं होती। लेकिन अगर आपके पास न्यूनतम 10वीं या 12वीं की डिग्री भी है तो यह पर्याप्त है। इसके बाद आप किसी भी प्रोफेशनल ब्यूटी अकादमी से नेल आर्ट या नेल टेक्निशियन कोर्स कर सकते हैं। इस फिल्ड में क्रिएटिविटी, पैशन और प्रैक्टिस इसमें सबसे ज्यादा मायने रखती है।

Read More Article : नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस क्या है, जानिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कैसे लें एडमिशन?

आप भी प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

website :- https://www.meribindiya.com/

Instagram : https://www.instagram.com/explorewithmahisanju/

नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Q . नेल आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?

Ans . Certification in Nail Art Course, Diploma in Nail Technician Course और Master in Nail Technician Course कोर्स है।

Q . नेल आर्टिस्ट कोर्सेस के लिए क्या एजुकेशन चाहिए?

Ans . नेल आर्टिस्ट कोर्सेस के लिए 10वीं या 12वीं पास होना पर्याप्त है।

Q . नेल आर्टिस्ट की इनकम कितनी हो सकती है?

Ans . Certification Level: ₹12,000 – ₹20,000 प्रति माह
Diploma Level: ₹15,000 – ₹50,000+ प्रति माह
Master Level: ₹40,000 – ₹3,00,000+ प्रति माह

Q . Diploma in Nail Technician कोर्स का ड्यूरेशन क्या है ?

Ans . Diploma in Nail Technician कोर्स का ड्यूरेशन 1 महीने का है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें