स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए जानिए

स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए जानिए

आज के समय में ब्यूटी यानी  स्किन एक्सपर्ट या एस्थेटिशियन का करियर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोगों में ब्यूटी और स्किन हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण प्रोफेशनल स्किन एक्सपर्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी खूबसूरती और स्किन केयर में रुचि रखते हैं, तो यह कोर्स आपके करियर  […]

Table Of Contents

आज के समय में ब्यूटी यानी  स्किन एक्सपर्ट या एस्थेटिशियन का करियर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोगों में ब्यूटी और स्किन हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण प्रोफेशनल स्किन एक्सपर्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी खूबसूरती और स्किन केयर में रुचि रखते हैं, तो यह कोर्स आपके करियर  बनाने के लिए शानदार विकल्प हो सकता है। इस कोर्स में आपको स्किन स्पेशलिस्ट, ब्यूटी थेरेपिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, स्पा और मसाज थेरेपिस्ट जैसे स्किन रिलिटेड चीज़ों की जानकारियां और ट्रेनिंग दी जाती है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की हम कौन सा कोर्स करें की जिससे हम स्किन या ब्यूटी में अपना करियर बना सकें। तो जानते है इस ब्लॉग के माध्यम से कि हमें कौन -कौन सा कोर्स करना चाहिए। 

Read More article :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए ? 

स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए।  

1 . Certification Basic Skin Course

2 . Certificate in Advance Skin Course 

3 . Diploma In Skin and Hair

4 . Master in Skin Course

5 . Diploma in Beauty Culture

1 . Certification Basic Skin Course

 ब्यूटी इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो Certification in Basic Skin Course आपके लिए बेहतर विकल्प है। यह कोर्स शुरुआती छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो स्किन केयर, फेशियल ट्रीटमेंट्स और बेसिक स्किन एनालिसिस की नींव सीखना सीखना चाहते है यानि कि जो स्किन से जुड़ी बेसिक जानकारी और सर्विसेज पर फोकस करता है। इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि अलग-अलग स्किन टाइप को कैसे पहचाना जाए, स्किन की समस्याओं को कैसे समझा जाए, और क्लाइंट की जरूरतों के अनुसार सही ट्रीटमेंट कैसे दिया जाए इसका ट्रेनिंग करबाया जाता है जो की 1 महीने की होती है। इसे करने के बाद आप महीने के 30 -40 हजार आराम से इनकम कर सकते है।  

Certification Basic Skin Course से जुड़ीं करियर।  

त्वचा देखभाल विशेषज्ञ  सकते है।  

कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।  

ब्यूटीशियन और स्टाइलिस्ट में अपना करियर बना सकते हिअ।  

इमेज मेकओवर विशेषज्ञ  के तौर पर काम कर सकते है।  

 ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते है।  

Read More article :- बाघों की शान और इतिहास की पहचान में संजू का रोमांचक अनुभव।

2  . Certificate in Advance Skin Course 

ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और लोगों में स्किन केयर के प्रति लगाव भी अधिक हो गई है। अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं,और आपको इसका बेसिक जानकारी पहले से है तो Certificate in Advanced Skin Course आपके लिए सबसे बेहतर कोर्स होगा है। इस कोर्स में आपको एडवांस स्किन ट्रीटमेंट्स, मॉडर्न टेक्निक और क्लाइंट हैंडलिंग जैसी सभी जरूरी स्किल्स सिखाया जाता है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है  जिसमें स्किन एनालिसिस, फेशियल थेरेपी, पील्स, स्किन रेजुविनेशन और कई मॉडर्न ट्रीटमेंट्स की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्किन की समस्याओं को समझना, उनका सही समाधान देना और क्लाइंट की जरूरतों के अनुसार ट्रीटमेंट चुनना सिखाना है। इस कोर्स की ट्रेनिंग की अवधि 1 महीने की होती है इसे करने के बाद आप हर महीने अच्छा इनकम कर सकते है।  

Certificate in Advance Skin Course करने के बाद करियर की संभावना क्या होता है ? 

त्वचा देखभाल विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर बना सकते है 

स्पा प्रबंधक के तौर पर काम कर सकते है।  

सौंदर्य विशेषज्ञ बन सकते है।  

त्वचा देखभाल विशेषज्ञ के रूप में करियर बना सकता है।  

मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।  

3 . Diploma In Skin and Hair Course

Diploma in Skin and Hair Course स्किन और हेयर दोनों के एडवांस ज्ञान और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को कवर करता है। इसमें छात्रों को स्किन एनालिसिस, स्किन ट्रीटमेंट्स, हेयर कटिंग, और केमिकल ट्रीटमेंट्स जैसी तकनीकों में जानकारी दी जाती है। यह कोर्स वहीं लोग कर सकते है जो पहले बेसिक जानकारी रखते है। इस कोर्स का ट्रेनिंग 8 महीने का होता है ,इसे करने के बाद आप महीने में 50 हजार से अधिक का कमाई कर सकते है।  

 Diploma In Skin and Hair Course करने के बाद आप इन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।  

स्पा प्रबंधक के रूप में अपना करियर बन सकते है।  

त्वचा देखभाल में करियर बना सकते है।  

ब्यूटी विशेषज्ञ के तौर पर 

सौंदर्य सलाहकार के रूप में काम कर सकते है।  

मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।  

Read More article :- स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

4 . Master in Skin Course 

ब्यूटी इंडस्ट्री में स्किनकेयर एक्सपर्ट्स की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप इस क्षेत्र में अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाना चाहते हैं और एडवांस स्किन ट्रीटमेंट्स में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं, तो Master in Skin Course आपके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए  है जो स्किनकेयर इंडस्ट्री में मास्टर लेवल की स्किल्स और ज्ञान हासिल करना चाहते हैं। इस कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक सभी जानकारी होनी चाहिए।  

इसमें आपको एडवांस स्किन एनालिसिस और कंसल्टेशन, केमिकल पील्स और माइक्रोडर्माब्रेशन , एंटी-एजिंग और रेजुविनेशन थेरेपी , लेटेस्ट स्किन मशीनों और तकनीकों का उपयो, स्किन हाइजीन, सेफ्टी और आफ्टरकेयर ,स्किन प्रोडक्ट्स का अध्ययन और उनका सुरक्षित उपयोग करने की ट्रेनिंग दी जाती है।  यह ट्रेनिंग 4 महीने की होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप महीने में लाखो का इनकम कर सकते है।  

Master in Skin Course  करने के बाद करियर क्या है ? 

Professional Beautician (प्रोफेशनल ब्यूटीशियन)

Makeup Artist (मेकअप आर्टिस्ट)

Hair Stylist (हेयर स्टाइलिस्ट)

Spa Therapist (स्पा थेरेपिस्ट) कर सकते है। 

Freelance Beauty Consultant (फ्रीलांस ब्यूटी कंसल्टेंट)  बन सकते है। 

5 . Diploma in Beauty Culture  Course   

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं और प्रोफेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो Diploma in Beauty Culture आपके लिए परफेक्ट कोर्स है। यह डिप्लोमा कोर्स आपको मेकअप, स्किनकेयर, हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटी सर्विसेज की पूरी जानकारी और प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करता है। इस कोर्स की ट्रेनिंग 3 महीने का होता है। इसे करने के बाद आप 1 – 2 लाख हर महीने इनकम कर सकते है।  

Read More article :- माही और संजू का झीलों के शहर में यादगार सफर।  

 Diploma in Beauty Culture कोर्स करने के बाद का करियर ? 

ब्यूटी एक्सपर्ट बन सकते है। 

सैलून और स्पा में काम कर सकते है। 

Nail technician , Skin Specialist और Makeup artist में अपना करियर बना कस्ते है।  

आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें