Makeup Artist को Skin Course क्यों करना चाहिए? पूरा Guide यहाँ पढ़ें ! 

Makeup Artist को Skin Course क्यों करना चाहिए? पूरा Guide यहाँ पढ़ें !

वर्तमान में ब्यूटी इंडस्ट्री पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो चुकी है। सिर्फ makeup techniques जानना अब काफी नहीं है। अगर आप एक सफल और demand में रहने वाले Makeup Artist बनना चाहते हैं, तो आपकी skills में Skin Knowledge होना जरूरी है। और यही knowledge आपको Skin Course से मिलती है। इसी वजह से […]

Table Of Contents

वर्तमान में ब्यूटी इंडस्ट्री पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो चुकी है। सिर्फ makeup techniques जानना अब काफी नहीं है। अगर आप एक सफल और demand में रहने वाले Makeup Artist बनना चाहते हैं, तो आपकी skills में Skin Knowledge होना जरूरी है। और यही knowledge आपको Skin Course से मिलती है। इसी वजह से आज लगभग हर professional makeup artist Skin Course कर रहा है ताकि अपनी value, bookings और earnings को बढ़ा सके।

दरअसल अभी makeup के साथ साथ लोग अपनी skin का भी ध्यान रखते है। सभी चाहते है मेकअप से सुंदरता बढे लेकिन skin का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए makeup artist को skin के बारे में जानकारी होना चाहिए। स्किन के जानकारी मेकअप के लिए बहुत मददगार साबित होता है। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो पहले आपको स्किन के बारें में जानना होगा , ताकि आप makeup , skin के अकॉर्डिंग कर सकें। आप ध्यान रखें की जब आप makeup कोर्स कर रहें हो ,उसी समय आप skin का course भी कर लें। तो जानते है makeup artist के लिए skin कोर्स कितना जरुरी है।

Read More article:- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?

Makeup Artist को Skin Course क्यों करना चाहिए ?

Perfect Skin Analysis से Perfect Makeup होता है।

Makeup तभी flawless लगता है, जब skin अच्छे से तैयार हो। जब client की skin का सही diagnosis हो जाए, तो makeup natural, smooth और long-lasting बनता है।

Skin Course से आप सीखते हैं:

. किस skin type पर कौन सा product लगेगा
. skin tone & texture कैसे improve करें
. कौन से ingredients skin को suit करेंगे

Client Trust & Professionalism बढ़ता है.

Client को makeup artist पर भरोसा तभी होता है, जब वो skin की भी understanding रखता हो। Skin course करने के बाद आप confidently कह सकते हैं , skin issues क्या हैं, क्या treatment करना चाहिए ,कौन सा skincare follow करना चाहिए। यह professionalism आपको मार्केट में सबसे अलग बनाता है।

Read More article:- Bridal Makeup सीखने के लिए India का  Best Courses कौन सा  हैं ?

Makeup Problems का Solution मिल जाता है।

बहुत से clients शिकायत करते हैं कि Makeup cake हो गया, Base oxidize हो गया , Foundation ने patches बना दिए। तो आप इन सभी प्रॉब्लम से निपट सकते है जब आप Skin के बारें में जानते है। जैसे कि dry skin पर क्या करना है , oily skin का base कैसे control होगा , sensitive skin की care कैसे होगी। ये सभी knowledge आपके makeup results को 10x बेहतर बनाती है।

Bookings, Income & Opportunities बढ़ती हैं .

आज brides, models, influencers सभी ऐसे makeup artist चाहते हैं जो skin की समझ रखता है। और आप यह जानकारी skin course करने के बाद ही रख सकते है। साथ ही Skin course के बाद आप extra services दे सकते हैं:

skin prepping
facials
skin consultation
treatment packages

Market Demand बहुत ज्यादा है .

Beauty industry तेजी से grow कर रही है। अगर आप मेकअप के साथ साथ skin की पूरी जानकारी रखते है तो आपका डिमांड अधिक होगा। क्योकि हर दूसरा client पूछता है

“Skin dull क्यों है?”
“Pigmentation कैसे हटे?”
“Acne का solution क्या है?”

अगर आप professional makeup के साथ skin knowledge देंगे, तो आपकी demand automatically ओर भी बढ़ जाएगी।

Read More article:- परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है?

Career Scope बहुत होते है.

makeup course के साथ साथ अगर Skin Course करते है तो आपका career यहाँ जा सकता है:

Makeup Studio Owner
Skin Consultant
Celebrity Makeup Artist
Bridal Specialist
Beauty Educator
Skin Treatment Expert

Makeup Artist को Skin Course में कौन -कौन सा course करना चाहिए ?

प्रोफेशनल makeup artist को ये सभी कोर्स करना चाहिए।

1 . Certification Skin Course
2 . Advance Skin Course
3 . Master in Skin Course

Makeup Artist को Skin Course में सिखाया जाता है ?

Makeup Artist को Skin Course में इन सभी की जानकारी दी जाती है।

Skin Anatomy & Structure
Skin layers
Skin functions
Professional Out Look
Personality Development
Sterilization & Sanitation
Cleansing Process
Chemical Ingredients
Fundamentals of Electricity
Safety Precautions
Dangers
Sterilization

Read More article:- Freelance Makeup Artist कैसे बनें? Step-by-Step Guide.

अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-

Q 1 . क्या गलत Skin Analysis Makeup को खराब कर सकता है?

Ans .  हाँ! अगर skin type गलत judge हो जाए तो makeup oxidize होगा, base crack करेगा और patches बनेंगे। सही analysis flawless makeup की base है।

Q 2 . Sterilization क्या होता है और Skin Course में क्यों जरूरी है?

Ans . Sterilization वह प्रक्रिया है जिसमें सभी bacteria, virus, fungi और infection-causing germs को पूरी तरह नष्ट किया जाता है। इससे client और artist दोनों सुरक्षित रहते हैं।

Q 3 . क्या Skin Course में गलती होने से नुकसान हो सकता है?

Ans . हाँ, अगर सही training न हो तो skin irritation, redness, infection या product reaction हो सकता है। इसलिए certified academy से सीखना जरूरी है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें