क्या 1 महीने में मेकअप सीखा जा सकता है? जानिए पूरी जानकारी

learn makeup

मेकअप आज सिर्फ एक skill नहीं, बल्कि एक तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। चाहे आप खुद के लिए मेकअप सीखना चाहती हों या एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हों।  लेकिन इन सभी बातों से पहले सब के मन ये सवाल एक बार जरूर आता है की मेकअप कितने दिनों में सीख सकते है या […]

Table Of Contents

मेकअप आज सिर्फ एक skill नहीं, बल्कि एक तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है। चाहे आप खुद के लिए मेकअप सीखना चाहती हों या एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हों।  लेकिन इन सभी बातों से पहले सब के मन ये सवाल एक बार जरूर आता है की मेकअप कितने दिनों में सीख सकते है या क्या एक महीने में मेकअप सीख सकते है? हम आपके इन्हीं सवाल का जवाब इस ब्लॉग के माध्यम से देंगे। 

दरअसल, मेकअप आज की दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। पहले मेकअप सिर्फ शादी, पार्टी या विशेष मौकों तक सीमित था, लेकिन अब लोग ऑफिस, कॉलेज, इवेंट्स और रोज़मर्रा के दिनों में भी अपने आपको बेहतर दिखाने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि वह कम से कम बेसिक मेकअप अपने आप कर ले या उतना सीख ले कि खुद के साथ दूसरों को भी तैयार कर सके। साथ ही प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकें है। अब लोगों ये सोचते है की क्या वो काम समय में मेकअप सीख सकते है या एक महीने में मेकअप सीख सकते है ? और कौन सा कोर्स करें ? अगर आप भी मेकअप सीखने का सोच रहें है और आपके मन ये भी ऐसा सवाल आ रहा है तो जानते है इन सभी सवालों का जवाब और मेकअप सीखने के बाद आप क्या क्या कर सकते है अपने लाइफ में और क्या मेकअप सीखने के बाद इनकम भी कर सकते है।  

Read more Article:- स्किन और हेयर केयर में बनाए अपना करियर जानिए Diploma In Skin and Hair कोर्स के बारें में। 

तो जानते है क्या एक महीने में मेकअप सीखा जा सकता है ? 

हाँ, बिल्कुल एक महीने में मेकअप सीखा जा सकता है। दरसअल एक महीना मेकअप की मजबूत नींव (foundation) तैयार करने के लिए पूरा पर्याप्त समय है। लेकिन कितना अच्छी तरह से सीख पाएँगे, यह आपकी practice, institute और dedication पर निर्भर करता है। अगर आप जल्दी समझ जातें और आपको सिखने में इंट्रस्ट है तो आप जल्दी सीख जांयेंगे। साथ भी आप कोर्स को रेगुलर कर रहें और साथ में उसका प्रैक्टिस भी कर रहें है तो ये संभव है।  

एक महीने में आखिर क्या-क्या सीखा जा सकता है?

इन सभी कोर्स को एक महीने में कर के आप मेकअप सीख सकतें हैं।  

1. Basic Makeup Courses

2 .Advance Makeup Course

3 . Bridal Makeup Courses

Read more Article:- सपनों को हकीकत में बदला : जानिए Award Winner मेकअप आर्टिस्ट  Preeti का inspiring सफर। 

1. Basic Makeup Courses क्या है ?

 Basic Makeup कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे कर के आप मेकअप में एक्सपर्ट हो सकते है। ये कोर्स एक महीने या 15 -20 दिनों का होता है ,जिसमें आपको मेकअप की बेसिक सभी जानकारिया दी जाती है। इस कोर्स को कर के आप शुरुआत में लगभग 10 हजार से 20 हजार तक का ीके हर महीने कर सकते है इसके बाद जैसे जैसे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ेगा आपका इनकम भी बढ़ सकता है।  

इस कोर्स में क्या सीख सकते है ?

Basic Makeup Courses में आप Skin preparation , Foundation & concealer blending ,Day & night makeup looks ,Party makeup basics ,Basic eye makeup और  Client handling basics सिख सकते है।  जो की ब्यूटी इंडस्ट्री के सबसे महत्वपूर्ण मन जाता है।  

Basic Makeup Courses करने के बाद करियर में क्या कर सकते है ? 

Beauty पार्लर या Salon Job में जॉब कर सकते हैं। 

Event & Party Makeup Artist बन सकते है।  

Content Creator / Makeup Influencer बन सकते है।  

Self Makeup Artist / Personal Grooming Expert

Freelance Makeup Artist बन सकते है।  

Read more Article:- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |

2 . Advance Makeup कोर्स क्या है ? 

 Advance Makeup कोर्स उन लोगों के लिए है जो लोग बेसिक मेकअप कोर्स कर लिए है और वो एडवांस लेवल का सीखना चाहते है।  आपने देखा होगा कोई लोग ऐसा होते है जो पहले बेसिक सीखते है इसके बाद वो अपना जॉब या काम के साथ साथ एडवांस लेवल की चीज़े सीखना चाहते है। यह कोर्स मुख्य रूप उन्हीं लोगों के लिए है। 

Advance Makeup कोर्स की अवधि और क्या सीखाया जाता है ? 

इस कोर्स की अवधि एक महीने की होती है।  इसमें आपको Skin types , tone understanding , Colour correction , Editorial & creative makeup , Advanced contouring , highlighting Party, fashion show ,  photoshoot makeup और Hairstyling basics to advanced  तक की ट्रेनिंग दी जाती है।  

Advance Makeup course करने के बाद करियर ? 

1. Personal Makeup Artist

2. Beauty Consultant

3. Fashion Shows

4. Editorial, Film & Television

5. Bridal Makeup Artist

6. Theatre & Performance Makeup 

Read more Article:- हेयरड्रेसर बनना चाहते है तो जानिए Certificate in Basic to Advance Hair Styling Course की पूरी जानकारी। 

3 . Bridal Makeup Courses क्या है ?

अगर आपको बेसिक मेकअप कोर्स कर लिए है और अब आप अपना काम कर रहें या खुद का पार्लर चला रहें है और अब आपको बेसिक से अधिक जानकारिया चाहिए मेकअप का तो Bridal Makeup Courses आपके लिए बिल्कुल सही है।  इस कोर्स को आप अपने काम के साथ साथ कर सकते है साथ ही इसमें आप बेसिक से एडवांस लेवल तक की सभी चीज़ सीख सकते है।  

Bridal Makeup Courses की अवधि ?

Bridal Course की अवधि आमतौर पर एक महीने का होता है।  

Bridal Makeup Courses में क्या क्या सीखाया जाता है ? 

 इस कोर्स मे फाउंडेशन और कंसीलर का सही इस्तेमाल ,  कंटूरिंग और हाइलाइटिंग ,आईशैडो ब्लेंडिंग और आईलाइनर तकनीकें , लिपस्टिक और ब्लश अप्लिकेशन ,HD आइब्रो क्रिएशन ,एयरब्रश मेकअप और मैनुअल मेकअप दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है।  

आप भी मेकअप सीखना चाहते है या मेकअप आर्टिस्ट बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता:-

Q 1. क्या सच में 1 महीने में मेकअप सीखा जा सकता है?

Ans . हाँ, बिल्कुल, एक महीना मेकअप की मजबूत बेस बनाने के लिए काफी होता है। अगर आप रेगुलर प्रैक्टिस, अच्छा institute और proper guidance लेते हैं तो 1 महीने में Basic से लेकर Bridal तक कई techniques सीख सकते हैं।

Q 2 . क्या मेकअप सीखने के लिए पहले से कोई डिग्री या experience जरूरी है

Ans . नहीं, मेकअप सीखने के लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती। कोई भी beginner आसानी से शुरू कर सकता है।

Q 3. Basic Makeup Course कितने दिनों का होता है?

Ans . Basic Makeup Course आमतौर पर 15 से 30 दिनों का होता है, institute के अनुसार duration बदल सकता है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें