स्किन एक्सपर्ट बनना चाहते है तो जानिए Certificate in Advance Skin Course की पूरी जानकारी।  

Certificate in Advance Skin Course

Certificate in Advance Skin कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे स्किन से जुडी सभी जानकारी बेसिक से एडवांस लेवल तक दी जाती है। आज के समय में स्किन केयर इंडस्ट्री सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली फ़ील्ड में से एक है। बढ़ती डिमांड और प्रोफेशनल स्किन एक्सपर्ट्स की कमी के कारण, युवाओं के लिए करियर बनाने […]

Table Of Contents

Certificate in Advance Skin कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे स्किन से जुडी सभी जानकारी बेसिक से एडवांस लेवल तक दी जाती है। आज के समय में स्किन केयर इंडस्ट्री सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली फ़ील्ड में से एक है। बढ़ती डिमांड और प्रोफेशनल स्किन एक्सपर्ट्स की कमी के कारण, युवाओं के लिए करियर बनाने के बेहतर विकल्प बन चुका है। अगर आपको भी स्किन से जुडी चीज़ों के बारे में जानने और उसे निखारने में इंट्रस्ट है तो आप भी इस कोर्स को कर सकते है।  

दरअसल वर्तमान समय में स्किनकेयर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और लोग अपनी स्किन की समस्याओं को लेकर पहले से कहीं अधिक जागरूक हो रहें हैं।साथ ही लोग एक दूसरे से बेहतर दिखना चाहते है या चाहे बात हो एक्ने, पिग्मेंटेशन, एंटी-एजिंग, या ग्लोइंग स्किन की हर कोई प्रोफेशनल और सुरक्षित स्किन ट्रीटमेंट्स चाहता है। इसी कारण से स्किन एक्सपर्ट्स, एस्थेटीशियन, और स्किन थेरेपिस्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इस ग्लैमरस और हाई-स्किल्ड करियर में अपना कदम रखना चाहते हैं, तो Certificate in Advance Skin Course आपके करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है तो जानते है सर्टिफिकेट इन एडवांस स्किन कोर्स की पूरी जानकारी।  

Read More Article :- क्या उम्मीद करें: हेयरड्रेसर पाठ्यक्रम में वेतन प्रारंभ करना |

Certificate in Advance Skin Course क्या है?

Advance Skin Course में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी स्किन ट्रीटमेंट्स, स्किन एनालिसिस और प्रोफेशनल सैलून/क्लिनिक में काम करने के लिए स्किल्स सिखाए जाते हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो स्किन थैरेपी, एस्थेटिक्स, स्किन केयर इंडस्ट्री, या ब्यूटी क्लिनिक में काम करना चाहते हैं और जिनके पास स्किन की बेसिक जानकारी है।  

 Advance Skin Course में किन किन चीज़ों की ट्रेनिंग दी जाती है ? 

एडवांस स्किन कोर्स में मुख्य रूप से Skin Anatomy & Skin Types, Advance Facial Techniques , Chemical Treatments ,Skin Analysis & Machine Handling  ,SPA Therapy और Hygiene, Safety & Client Handling Pigmentation Treatment , Anti-Ageing Treatment की ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग बेसिक से एडवांस लेवल तक होती है।  

Read More Article :- हेयरड्रेसर की दुनिया में करियर बनाना चाहते है तो जानिए Diploma in Hairdressing Course के बारे में। 

Certificate in Advance Skin कोर्स की अवधि कितना होता है ? 

आमतौर पर इस कोर्स की अवधि 1 महीने का होता है ,लेकिन इस कोर्स का अवधि अलग अलग इंस्टीट्यूट के syllabus और practical training पर depend भी करता है।  

Certificate in Advance Skin कोर्स करने के बाद करियर में क्या कर सकते है ?

Certificate in Advance Skin कोर्स करने के बाद आप अपने करियर में इन सभी जगहों पर अपना नाम और करियर बना सकते है।  

Skincare Expert (स्किनकेयर एक्सपर्ट)

Spa Manager (स्पा मैनेजर)

Skincare Educator (स्किनकेयर एजुकेटर)

Esthetician (एस्थेटीशियन)

Skincare Specialist (स्किनकेयर स्पेशलिस्ट)

Beauty Advisor (ब्यूटी एडवाइज़र)

Makeup Artist (मेकअप आर्टिस्ट)

Salon Skin Expert

Derma Clinic Assistant

Beauty Consultant

Read More Article :- मुश्किलों को मात देकर बनाई अपनी पहचान : जानिए Nail Artist Manju जी का हौसले भरा सफर।

इस कोर्स को करने के बाद आप महीने के कितना इनकम कर सकते है ? 

Certificate in Advance Skin कोर्स करने के बाद आप हर महीने  लाखों की कमाई कर सकते है। कोर्स पूरा होने के बाद शुरुआत में आप 30 हजार से अधिक का इनकम कर सकते है लेकिन जैसे जैसे एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपका इनकम बढ़ता जायगा। लेकिन अगर आप कोर्स पूरा करने के बाद खुद का सैलून खोलना चाहते है तो आप महीने के 50 हजार से अधिक का इनकम कर सकते है शुरुआत में। 

आप भी Certificate in Advance Skin कोर्स करना चाहते है और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :- 

Q 1. Certificate in Advance Skin Course किन लोगों के लिए होता है?

Ans . यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो स्किनकेयर, एस्थेटिक्स, ब्यूटी इंडस्ट्री या प्रोफेशनल क्लिनिक में करियर बनाना चाहते हैं। और जिनको स्किन की बेसिक जानकारी पहले से हो या Beginners भी तो इसे कर सकते हैं।

Q 2. Certificate in Advance Skin कोर्स की अवधि कितनी होती है?

Ans. अधिकतर एकेडमी में इसकी अवधि 1 महीने होती है। लेकिन syllabus और practical training के अनुसार यह 1–3 महीने भी हो सकता है।

Q 3 . Advance Skin कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?

Ans . इस कोर्स में Skin Anatomy & Skin Types, Advance Facial Techniques , Chemical Treatments ,Skin Analysis & Machine Handling  ,SPA Therapy और Hygiene, Safety & Client Handling Pigmentation Treatment , Anti-Ageing Treatment की ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग बेसिक से एडवांस लेवल तक होती है। 

Q 4 . क्या Certificate in Advance Skin कोर्स जॉब-ओरिएंटेड है?

Ans . हाँ, यह कोर्स पूरी तरह जॉब-ओरिएंटेड है और स्किन इंडस्ट्री में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें