
आज के समय में ब्यूटी और हेयर इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। जहां पहले सिर्फ बेसिक हेयर कट या स्टाइलिंग की जानकारी काफी होती थी, वहीं अब हर क्लाइंट को कुछ नया और ट्रेंडी चाहिए होता है। अगर आप पहले से ही हेयर को लेकर इंटरेस्टेड हैं और अपने स्किल्स को प्रोफेशनल लेवल […]
आज के समय में ब्यूटी और हेयर इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। जहां पहले सिर्फ बेसिक हेयर कट या स्टाइलिंग की जानकारी काफी होती थी, वहीं अब हर क्लाइंट को कुछ नया और ट्रेंडी चाहिए होता है। अगर आप पहले से ही हेयर को लेकर इंटरेस्टेड हैं और अपने स्किल्स को प्रोफेशनल लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं, तो Certification in Advance Hair Course आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
अभी अक्सर आप देखते होंगे कि महिला हो या पुरुष सभी हेयर ड्रेसर से अपना हेयर केयर कराना चाहते है। सभी चाहते है की उनका बाल सब से अच्छा देखे। यहाँ तक कि अब शादी से लेकर पार्टी के लिए भी लोग हेयर सैलून या पार्लर से स्टाइल कराते है। इसलिए अभी हेयरड्रेसर की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गया है।अगर आपको हेयर स्टाइल या हेयर से कोई भी काम में इंटरस्टेड है और आपको बेसिक जानकारी है तो आप Certification in Advance Hair Course कर सकते है। इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक हेयर की हर चीज सिखाई जाती है चाहे वो लेटेस्ट हेयरकटिंग टेक्निक्स हों, क्रिएटिव कलरिंग, केमिकल ट्रीटमेंट्स, या मॉडर्न हेयरस्टाइल्स। तो जानते है की Certification in Advance Hair Course की पूरी जानकारी और कोर्स करने के बाद आप करियर में क्या क्या कर सकते है और इनकम कितना कर सकते है।
Read More article :- लैश टिंट कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ |
Certification in Advance Hair Course एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। यह कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है जो पहले से बेसिक हेयर कोर्स कर चुके हैं और अब एडवांस लेवल की हेयर टेक्निक्स सीखना चाहते हैं। इस कोर्स में आपको हेयर कटिंग, कलरिंग, केमिकल ट्रीटमेंट्स, स्टाइलिंग और हेयर केयर की नए ट्रेंड्स और इंटरनेशनल टेक्निक्स की गहराई से ट्रेनिंग दी जाती है।
Advance Hair Course की अवधि आमतौर पर 1 महीने की होती है, जिसमें हर टॉपिक को डिटेल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ सिखाया जाता है। ताकि आप प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकें।
Read More article :- स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए जानिए.
इस कोर्स में छात्रों को हेयर से जुड़ीं सभी एडवांस टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जिनमें शामिल हैं —एडवांस हेयर कटिंग और टेक्स्चरिंग, हेयर कलर थ्योरी और प्रैक्टिकल अप्रोच ,केमिकल ट्रीटमेंट्स जैसे स्मूथनिंग, रिबॉन्डिंग, केराटिन , स्टाइलिंग टूल्स का सही यूज़ ,हेयर एक्सटेंशन और हेयर केयर और क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून प्रोफेशनल एथिक्स।
Certification in Advance Hair कोर्स करने के बाद आप अपने करियर में ये सभी बन सकते है।
Professional Hair Stylist
Hair Color Expert
Salon Consultant या Salon Manager
Session hair Stylist (Photoshoot/Fashion Show के लिए)
Hair Trainer या Educator
खुद का सैलून या ब्यूटी स्टूडियो शुरू कर सकते हैं।
Read More article :- हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प |
अगर आप Certification in Advance Hair कोर्स को पूरा करके किसी अच्छे सैलून में काम शुरू करते हैं, तो शुरुआती इनकम ₹25,000 से ₹40,000 प्रति माह तक हो सकती है. इसके बाद जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस और क्लाइंट बेस बढ़ेगा, आपका इनकम ₹60,000 से ₹1 लाख या उससे ज्यादा तक भी बढ़ सकता है।
आप भी Certification in Advance Hair Course करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा :-
Ans. यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जिन्होंने पहले से बेसिक हेयर कोर्स किया हो या जिन्हें हेयर कटिंग और स्टाइलिंग की बेसिक जानकारी हो।
Ans . इस कोर्स की अवधि आमतौर पर 1 महीने की होती है, जिसमें हर टॉपिक को डिटेल में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों के साथ सिखाया जाता है।
Ans . इस कोर्स में एडवांस लेवल की ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे:
एडवांस हेयर कटिंग और टेक्स्चरिंग
कलर थ्योरी और हाईलाइटिंग
केमिकल ट्रीटमेंट्स (स्मूथनिंग, केराटिन, रिबॉन्डिंग)
हेयर एक्सटेंशन और स्टाइलिंग
क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून मैनेजमेंट