
वर्तमान समय में ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन चुका है। हर कोई खुद को बेहतर दिखाना चाहता है, और इसी वजह से स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट्स की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपको भी लोगों की खूबसूरती को निखारने का शौक है, तो Diploma […]
वर्तमान समय में ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन चुका है। हर कोई खुद को बेहतर दिखाना चाहता है, और इसी वजह से स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट्स की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपको भी लोगों की खूबसूरती को निखारने का शौक है, तो Diploma in Skin and Hair Course आपके लिए सबसे बेहतर है।
दरअसल अभी के दौर में लोग एक दूसरे से सुन्दर दिखना चाहते है। इसके लिए वो मेकअप से लेकर हेयर तक सभी चीज़ों का खाश ध्यान देते है। अभी आप शादी हो या पार्टी या कोई अलग कार्यक्रम इन दिनों लोग सबसे से सुन्दर दिखना चाहते है इसके लिए स्किन के साथ हेयर ट्रीटमेंट करातें है। इसीलिए हेयर ड्रेसर के साथ स्किन एक्सपर्ट की मांग बहुत तेजी से बढ़ रहा है ,ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में आने का मन बना रहें है तो Diploma In Skin and Hair आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Diploma In Skin and Hair कोर्स के बारें में बताएंगे । साथ ही ये बतायंगे की इस कोर्स को करने के बाद आप अपने करियर में क्या -क्या कर सकते हैं और महीने की कितना इनकम कमा सकतें है।
Read More Article :- Master in Hairdressing Course से बनिए एक्सपर्ट हेयर आर्टिस्ट और स्टाइल आइकॉन।
दरअसल अभी ब्यूटी इंडस्ट्री में कोई प्रकार के स्किनकेयर कोर्स और पैकेजेज उपलब्ध हैं जो आपके सीखने की जरूरतों और ब्यूटी गोल्स के अनुसार बनाए गए हैं। लेकिन Diploma In Skin and Hair खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो प्रोफेशनल ब्यूटी थेरेपिस्ट या एस्थेटिशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि आप स्किन ट्रीटमेंट्स, लेटेस्ट टेक्निक्स, और ट्रेंड्स की सबसे नई जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही स्किन एनालिसिस और स्किन केयर के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के स्टेप्स ,फेशियल, क्लीन-अप, डी-टैन, और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स , हेयर कटिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और स्पा थेरेपी , बेसिक डर्मेटोलॉजी नॉलेज , क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून मैनेजमेंट स्किल्स भी सिख सकते है।
Read More Article :-संजू और माही की प्राकृतिक और आध्यात्मिक यात्रा।
आमतौर पर इसकी अवधि 8 महीनों की होती है ,जिसमें आपको हेयर के साथ साथ स्किन की सभी जानकारिया दी जाती है।
इस कोर्स में आपको मुख्य रूप से स्किन ट्रीटमेंट्स, लेटेस्ट टेक्निक्स, और ट्रेंड्स की सबसे नई जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही स्किन एनालिसिस और स्किन केयर के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के स्टेप्स ,फेशियल, क्लीन-अप, डी-टैन, और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स , हेयर कटिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और स्पा थेरेपी , बेसिक डर्मेटोलॉजी नॉलेज , क्लाइंट हैंडलिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
Read More Article :- 12th के बाद Makeup Artist कैसे बनें? जानिए Course से लेकर Career बनाने तक की पूरी जानकारी।
Diploma In Skin and Hair कोर्स करने के बाद आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते है। कोर्स पूरा होने के बाद शुरुआत में आप 20 हजार से अधिक का इनकम कर सकते है लेकिन जैसे जैसे एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपका इनकम बढ़ता जायगा। लेकिन अगर आप कोर्स पूरा करने के बाद खुद का सैलून खोलना चाहते है तो आप महीने के 50 हजार से अधिक का इनकम कर सकते है शुरुआत में।
Read More Article :- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप इन प्रोफेशनल फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं:
Skincare Expert (स्किनकेयर एक्सपर्ट)
Spa Manager (स्पा मैनेजर)
Skincare Educator (स्किनकेयर ट्रेनर)
Esthetician (एस्थेटिशियन)
Skincare Specialist (स्किन स्पेशलिस्ट)
Beauty Advisor (ब्यूटी एडवाइजर)
Makeup Artist (मेकअप आर्टिस्ट)
अगर आप भी Diploma In Skin and Hair कोर्स करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता:-
Ans : यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें आपको स्किन और हेयर केयर से जुड़ी एडवांस टेक्निक्स सिखाई जाती हैं। इसमें स्किन एनालिसिस, फेशियल, क्लीन-अप, डी-टैन, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स, हेयर कटिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग, और स्पा थेरेपी जैसी ट्रेनिंग दी जाती है।
Ans. आमतौर पर Diploma In Skin and Hair Course की अवधि 8 महीने होती है, लेकिन कुछ एकेडमीज़ में यह 6 महीने से 1 साल तक भी हो सकता है।
Ans. इस कोर्स के लिए आपको कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। अगर आपके पास ब्यूटी या कॉस्मेटोलॉजी में बेसिक नॉलेज है तो यह कोर्स और भी आसान हो जाएगा।
इस कोर्स में आपको यह सभी चीज़ें सिखाई जाती हैं:
स्किन ट्रीटमेंट और स्किन एनालिसिस
बेसिक से एडवांस फेशियल और क्लीन-अप
डी-टैन और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स
हेयर कटिंग, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और स्पा थेरेपी
बेसिक डर्मेटोलॉजी नॉलेज
क्लाइंट हैंडलिंग और सैलून मैनेजमेंट स्किल्स