12th के बाद Makeup Artist कैसे बनें? जानिए Course से लेकर Career बनाने तक की पूरी जानकारी। 

makeup artist after 12th

आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट्री सिर्फ एक शौक नहीं रही, बल्कि एक ग्रोइंग और हाई-इनकम करियर ऑप्शन बन चुकी है।जहां पहले लोग सिर्फ शादी या फंक्शन के लिए मेकअप कराते थे, वहीं आज हर इवेंट, शूट और सोशल मीडिया के दौर में एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है। हम आपको […]

Table Of Contents

आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट्री सिर्फ एक शौक नहीं रही, बल्कि एक ग्रोइंग और हाई-इनकम करियर ऑप्शन बन चुकी है।जहां पहले लोग सिर्फ शादी या फंक्शन के लिए मेकअप कराते थे, वहीं आज हर इवेंट, शूट और सोशल मीडिया के दौर में एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है। हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से यह बतायेंगें कि अगर आप स्टूडेंट्स हो और आप 12 वीं पास कर लिए हो और आप मेकअप में इंट्रस्ट रखते हो तो आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बना सकतें है।  

 मेकअप इंडस्ट्री सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक शानदार करियर का रास्ता बन चुकी है। अगर आपको ब्यूटी और मेकअप में दिलचस्पी है, तो 12वीं के बाद आप इस ग्लैमरस फील्ड में कदम रख सकते हैं। मेकअप इंडस्ट्री में अब बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं — शॉर्ट-टर्म से लेकर मास्टर लेवल तक। इन कोर्सेज के ज़रिए आप प्रोफेशनल मेकअप की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं। चाहे आपको HD मेकअप का फिनिश पसंद हो, ब्राइडल मेकअप का आकर्षण हो या प्रोस्थेटिक मेकअप की क्रिएटिविटी, हर इंटरेस्ट के लिए एक कोर्स मौजूद है।

Read More article :- संजू और माही की प्राकृतिक और आध्यात्मिक यात्रा। 

आइए जानते हैं कि मेकअप इंडस्ट्री में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं और हर कोर्स में क्या सिखाया जाता है।

12वीं के बाद मेकअप में करियर की शुरुआत कैसे करें ? 

अगर आप प्रोफेशनल Makeup Artist बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के मेकअप कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। भारत में अब कई प्रोफेशनल मेकअप अकैडमीज़ हैं, जो सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मास्टर लेवल के कोर्सेज ऑफर करती हैं। 

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स कितने प्रकार के होतें है ? 

1 . शॉर्ट टर्म कोर्स

2 . सर्टिफिकेशन कोर्स

3 . डिप्लोमा कोर्स

4 . मास्टर कोर्स 

Read More article :- Professional Makeup Artist बनना है,  तो जानिए कोर्स से लेकर करियर तक की संपूर्ण जानकारी।

1 . शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है ? 

शॉर्ट टर्म कोर्स उन सुसतुडेन्ट्स के लिए है जो पहले से बेसिक मेकअप का कोर्स कर रखे है और अब वह मेकअप स्किल्स को ओर निखारना चाहते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 दिन से एक महीने का होता है,जिसमें छोटे-छोटे मॉड्यूल्स के जरिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। 

शॉर्ट टर्म कोर्स के प्रकार:

HD Makeup Course:

यह एक हफ्ते का कोर्स होता है जिसमें हाई-डेफिनिशन मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स मेकअप इंडस्ट्री में जल्दी एंट्री लेने का बेहतरीन तरीका है।

Airbrush Makeup Course:

Airbrush Makeup कोर्स एक हफ्ते का कोर्स होता है जिसमें एयरब्रश मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। इसे खासकर वेडिंग्स और फोटोशूट्स के लिए बहुत पसंद किया जाता है।

Bridal Makeup Course:

Bridal Makeup Course एक महीने का  कोर्स है। यह उन लोगों के लिए है जो ब्राइडल मेकअप की बारीकियां सीखना चाहते हैं जैसे कि दुल्हन का लुक, फेस हाइलाइटिंग और मेकअप थीम डिजाइनिंग।

Self Makeup Course:

यह कोर्स एक हफ्ते का कोर्स है जिसमें महिलाएं खुद के लिए मेकअप करना सीखती हैं। आज की लाइफस्टाइल में यह कोर्स बहुत लोकप्रिय है।

Read More article :- परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है?

2. सर्टिफिकेशन कोर्स क्या है ? 

अगर आप मेकअप शुरुआत से सीखना चाहते हैं, तो सर्टिफिकेशन कोर्स आपके लिए सहीं माना जाता है। क्योकि इसमें मेकअप के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स में भी कोई तरह के कोर्स है जिससे आप कर सकतें है।  

सर्टिफिकेशन कोर्स के प्रकार:

Basic Makeup Training:

यह एक महीने का कोर्स है जिसमें मेकअप के बेसिक फाउंडेशन, कंसीलर, फेस शेप और स्किन टोन के अनुसार मेकअप करने की ट्रेनिंग दी जाती है।

Certification in Advance Makeup Course:

 Advance Makeup Course एक महीने का कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंट्स को एडवांस टेक्निक्स सिखाई जाती हैं जैसे ब्राइडल मेकअप, फोटोशूट लुक्स, HD और एयरब्रश मेकअप। लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको बेसिक मेकअप की जानकारी होनी चाहिए।  

Read More article :-जानिए सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की कहानी:- Rent का घर से खुद का घर ख़रीदने तक का  प्रेरणादायक सफर। 

3 . डिप्लोमा कोर्स क्या है ? 

डिप्लोमा कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मेकअप प्रोफेशन में गहराई से जानकारी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। इस कोर्स को करने से पहले स्टूडेंट्स को बेसिक और  सर्टिफिकेशन कोर्स करना पड़ता है। यश कोर्स आमतौर पर एक महीने का होता है। यह कोर्स दो प्रकार का होता है।  

डिप्लोमा कोर्स के प्रकार

1. डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स:

डिप्लोमा इन मेकअप कोर्स की अवधि 3 महीने की होती है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मेकअप के क्षेत्र में गहराई से सीखना चाहते हैं और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में किसी सैलून या खुद का सैलून में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। 

2. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स:

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्राइडल मेकअप,पार्टी, इंगेजमेंट मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की नॉलेज दी जाती है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो मेकअप में  अपना पहलक़दम रखना चाहते है। इस कोर्स की अवधि 4 महीने की होती है। इस कोर्स में छात्रों को मेकअप के साथ साथ हेयरस्टाइलिंग दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे एक ऑल-राउंड प्रोफेशनल आर्टिस्ट बन सकें।

Read More article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |

4 . मास्टर कोर्स क्या होता है ? 

 सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कोर्सों में से एक है मास्टर कोर्स। जो स्टूडेंट्स मेकअप प्रोफेशन में सबसे अधिक नॉलेज और एक्सपर्टीज हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स सबसे बेहतरीन विकल्प है। एक कोर्स 6 महीने का होता है ,जिसमे मेकअप के साथ साथ हेयर स्टाइल की ट्रेनिंग भी दी जाती है।   इस कोर्स को करने से पहले मेकअप की बेसिक ,सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्स करना बहुत जरुरी होता है।  

मेकअप कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन्स क्या -क्या होता है ?

मेकअप कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई शानदार विकल्प खुल जाते हैं। जैसे कि –

 Professional Makeup Artist (प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट)

Bridal Makeup Artist (ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट) 

Celebrity / Fashion Makeup Artist 

Freelance Makeup Artist 

Salon Owner / Beauty Studio Owner 

Makeup Trainer / Educator

Film & TV Makeup Artist 

आप भी मेकअप कोर्स  करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

 मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता:- 

Q 3 . मेकअप कोर्स करने के बाद क्या करियर ऑप्शन्स हैं?

Ans . मेकअप कोर्स करने के बाद इन सभी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। 

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ,फैशन / फिल्म इंडस्ट्री मेकअप आर्टिस्ट ,फ्रीलांस आर्टिस्टसैलून ओनरमेकअप ट्रेनर या एजुकेटर के तौर पर अपन करियर बना सकता है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें