
आज के समय में हेयर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ मेकअप ही नहीं, बल्कि हेयर स्टाइलिंग और हेयर केयर भी एक प्रोफेशनल स्किल बन चुका है। अगर आप भी हेयर इंडस्ट्री में करियर बनाना का सोच रहें है, तो “Certification in Hair Course” आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है। इस कोर्स […]
आज के समय में हेयर इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ मेकअप ही नहीं, बल्कि हेयर स्टाइलिंग और हेयर केयर भी एक प्रोफेशनल स्किल बन चुका है। अगर आप भी हेयर इंडस्ट्री में करियर बनाना का सोच रहें है, तो “Certification in Hair Course” आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है। इस कोर्स में आपको हेयर से जुड़ीं बेसिक जानकारी से एडवांस लेवल की जानकारियां दी जाती है। हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से सर्टिफिकेशन इन हेयर कोर्स की पूरी जानकरी और इसे करने के बाद करियर में क्या-क्या कर सकते है उसके बारें में बतायंगे तो आये जानतें है Certification in Hair Course के बारें में।
शादी हो या पार्टी अभी के समय में ज़्यादातर महिलाओं अपना बाल हेयर स्टाइलिस से बनवाना चाहती है इसी वजह से हेयर ड्रेसर का डिमांड मार्किट में अधिक बढ़ गया है। अगर आप भी अपना करियर प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर के रूप में बनाना चाहते है तो आप बिना कुछ सोचे सर्टिफिकेशन इन हेयर कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को एडवांस्ड हेयर कटिंग, कलरिंग, केमिकल ट्रीटमेंट्स, हेयर केयर और लेटेस्ट स्टाइलिंग ट्रेंड्स की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र सैलून, फैशन इंडस्ट्री या स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इस कोर्स की अवधि क्या है ,करियर क्या है तो जानते है।
Read More article :- Professional Makeup Artist बनना है, तो जानिए कोर्स से लेकर करियर तक की संपूर्ण जानकारी।
Certification in Hair कोर्स करने की अवधि एक महीने की होती है जिसमें आपको हेयर से जुड़ीं सभी ट्रेनिंग दी जाती है।
. प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट में अपना करियर बना सकते है।
. हेयर कलर एक्सपर्ट बन सकते है।
. सैलून कंसल्टेंट या सैलून मैनेजर बन सकते है।
. सेशन स्टाइलिस्ट (फोटोशूट / फैशन शो के लिए)
. हेयर केयर ट्रेनर या एजुकेटर बन सकते है।
. स्वयं का सैलून या ब्यूटी स्टूडियो शुरू कर सकते है।
Read More article :- स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है की Certification in Hair कोर्स करने के बाद महीने के कितना इनकम कर सकते है, तो शुरूआती में आप 20 हजार के आस पास इनकम कर सकते है इसके बाद जैसे जैसे आपको एक्सपीरिएंस होगा आप हर मंथ 50 हजार से अधिक लाखों तक का इनकम कर सकते है।
Read More article :- संजू और माही की प्राकृतिक और आध्यात्मिक यात्रा।
Certification in Hair कोर्स को करने के बहुत सारे फायदें है। जैसे कि प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट,प्रोफेशनल स्किल्स का विकास और करियर बनाने के लिए के कई मौके मिल सकते है। साथ ही सैलून या ब्यूटी पार्लर में हेयर एक्सपर्ट, हेयर कलर स्पेशलिस्ट, फैशन या फिल्म इंडस्ट्री में हेयर आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना सकते है।
आप भी Professional Hair Dresser बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा :-
Ans . Certification in Hair Course एक शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें हेयर से जुड़ी बेसिक से लेकर एडवांस तकनीकें सिखाई जाती हैं — जैसे कि हेयर कटिंग, कलरिंग, केमिकल ट्रीटमेंट, स्टाइलिंग और हेयर केयर।
Ans . इस कोर्स की अवधि लगभग 1 महीने की होती है, जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।
Ans . इस कोर्स में स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है:
बेसिक और एडवांस हेयर कटिंग
हेयर कलरिंग और हाइलाइट्स
केमिकल ट्रीटमेंट्स (रीबॉन्डिंग, स्मूदनिंग, केराटिन)
ब्लो ड्राई, कर्लिंग, ब्राइडल हेयरस्टाइल्स
स्कैल्प और हेयर केयर तकनीकें