जानिए सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की कहानी:- Rent का घर से खुद का घर ख़रीदने तक का  प्रेरणादायक सफर। 

makeup artist aashi

मेकअप इंडस्ट्री अभी के समय में सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री माना जाता है। हर युवा का सपना होता है कि वह मेकअप इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट आशी ने।  जानिए मेकअप आर्टिस्ट आशी का […]

Table Of Contents

मेकअप इंडस्ट्री अभी के समय में सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री माना जाता है। हर युवा का सपना होता है कि वह मेकअप इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट आशी ने।  जानिए मेकअप आर्टिस्ट आशी का जीवन परिचय, कैसा रहा सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का यात्रा। जो कि आज सबसे फेमस सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बन गई है।

Aashi आज के स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जिन्होंने 13 साल की उम्र से ही काम किया ,परिवार सम्भाला,काम उम्र में शादी हो गई ,फिर पति का उत्पीडन झेला के बाद भी आज एक बड़ी सैलून की ओनर है। दरअसल आशी एक मिडिल क्लास फैमली में रहकर अपने सपने को साकार किया है। परिवार का स्पोर्ट नहीं था ,कम संसाधन था इसके बावजूद भी इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए रात – दिन एक कर दिया और आज मेकअप इंडस्ट्री में ऐसी जगह पर है जहां किसी को पहुंचने में सालों लग जाते हैं। तो आज के इस सक्सेज स्टोरी में हम (संजू) आपको बताते हैं सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi के जीवन से जुड़ी दर्दनाक घटना के साथ साथ कुछ अच्छी शुरुआत के बारें में। 

Read More Article :-  स्किन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए जानिए

जानिए कौन है सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ?

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का जन्म एक मध्यमबर्गीय परिवार में हुआ था।  जिनकी शादी महज 15 साल की उम्र में हो गई।  शादी के कुछ साल बाद ही   पति से अलग हो गई अपने बच्चे के साथ ,और खुद की एक अलग दुनिया बनाने में लग गई। आशी के ऊपर उनका पूरा परिवार का जिम्मेदारिया थी ,इन्होने जॉब के साथ -साथ अपने सपने को साकार करने के लिए जी जान लगा कर मेहनत की है।  कोई लोग अपनी परेशनियों को कमजोरी बना कर जीवन में कुछ नहीं करते और अपने परेशानियों को कोश्ते है की उसके वजह से मैं कुछ नहीं कर पाया। उन लोगो के लिए आशी प्रेरणादायक बन सकती है की उन्होंने घर की परेशनी ,पति के उत्पीड़न के बाद भी आज खुद के बल पर एक सैलून की ओनर बन गई और अपनी बच्ची को एक अच्छा जीवन दे रहीं है।   

aashi photo
जानिए सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की कहानी:- Rent का घर से खुद का घर ख़रीदने तक का  प्रेरणादायक सफर।  4

Read More Article :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं? 

( संजू ) Q . सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का शुरूआती जीवन कैसा रहा।  

आशी ने बताया की उन्होंने  बचपन से मेहनत की। जब वो 13 साल की थी तब से काम करती थी साथ में पढाई भी करती थी। लेकिन वो ज्यादा पढाई नहीं कर पाई क्योकि आशी दशवीं क्लास में फ़ैल हो गई थी इसके बाद उनकी पढाई रोक दी गई। इसके बाद इनका शादी महज 15 साल में कर दिया गया। शादी के बाद इनका एक बेटी भी हुई ,लेकिन इनके पति आशी के साथ हमेशा मारपीट करते था। जिसके वजह से आशी बहुत परेशन रहती थी। इनको घर भी देखना था साथ में ससुराल को भी संभालना था। आशी पति से परेशान हो कर एक दिन अगल होने का फैसला कर ली और पति को छोड़कर अपने मायका चली गई। यहाँ आशी अपनी बेटी के साथ माँ के घर में रह कर जॉब कर घर की जिम्मेदारिया संभालने लगी। लेकिन इनका सपन था मेकअप आर्टिस्ट बनने का तो ये कहीं न कहीं मन में रहता था की किसी तरह टाइम निकल कर मुझे अपना सपना पूरा करना है।     

Read More Article :- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?

( संजू ) Q . मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर कैसे शुरू किया ? 

आशी ने बताया की जब वह अपने आस पास ने किसी पार्लर को देखती थी तो वो वहां जा कर देखती थी कैसे मेकअप किया जाता है। इसके बाद एक दिन इन्होने मन बना लिया की वो अब मेकअप सीखेगी। तब उन्होंने गूगल पर सर्च किया मेकअप एकेडमी के बारें में तो उसमें सबसे पहले मेरीबिंदिया एकेडमी का नाम सबसे ऊपर आया। लेकिन इनके मन में यह सवाल आया की इतनी बड़ी एकेडमी में कैसे जा पाउगा क्योकि उनकी पढाई भी कम थी और पैसे की भी दिक्कत थी। लेकिन आशी की बहन ने कहाँ की आप यहाँ जा के देखो और आप ये कर सकते हो। फिर आशी एकेडमी गई वहां जा कर माही मैडम से मिली जो की वहां की ओनर है। माही मैडम से मिलकर आशी ने बताया की वो ज्यादा पढ़ी नहीं है तो क्या वो मेकअप कोर्स कर सकती है। तब माही मेम ने उन्हें समझाया की वो मेकअप का कोर्स आराम से कर सकती है इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योकि एकेडमी के टीचर इतने अच्छा से समझता है कि आपको सब कुछ आसानी से समझ आ जायगा इसके बाद आशी ने वहां ट्रेनिंग के लिए एडमिशन ले ली।  

( संजू ) Q . मेकअप कोर्स करने में क्या-क्या दिक्कतें आई ? 

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने बताया की जब वो कोर्स कर रहीं थी तो बहुत सारी  प्रॉब्लम आ रही थी क्योकि वो जॉब भी कर रही था साथ में कोर्स भी कर रही थी और अपने बेटी को संभाल रही थी । जब आशी कोर्स कर रही थी तब वो अपने पति से अलग नहीं हुई थी तब थोड़ा और भी दिक्कत आ रही थी। वहीं  इनकी बेटी बहुत छोटी थी इसलिए आशी के बिना नहीं रहती थी लेकिन इनकी बहन के स्पोर्ट के वजह से आशी सब कुछ कर पा रहीं   थी। आशी सुबह नास्ता बना के घर के सारा काम कर पहले एकेडमी जाती थी वहां अपना कोर्स की ट्रेनिंग करती इसके बाद यहाँ से निकल कर हाफ टाइम में जॉब पे जाती थी क्योकि पूरा घर इन्ही को देखना था। 

Read More Article :- जानिए मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जीवन परिचय, कैसा रहा मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर।

( संजू ) Q . सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi बनने का सफर। 

आशी की कड़ी मेहनत एक दिन रंग लाई। जब आशी कोर्स कर रही थी तभी उन्हें मेकअप के लिए क्लाइंट मिलने लगा था। इन्होने इतनी मेहनत से ट्रेनिंग किया कि जब वो ट्रेनिंग कर ही रही थी तभी माही मैडम उन्हें फ्रीलाइसिग मेकअप के लिए भेजने लगी थी।  कोर्स पूरा हो गया था तब माही मैडम ने एक जगह पार्लर में जॉब करबाई थी जहाँ पर आशी ने एक मंथ जॉब किया। आशी मेकअप में एक्सपर्ट होने लगी थी और लोग इनको मेकअप के लिए बुलाने लगे। इसके कुछ दिन बाद आशी जहाँ रहती थी उसी रूम में छोटा सा जगह पे मेकअप का सेटअप डाला ,जिसका नाम पारी पार्लर रखा था पारी इनकी बेटी का नाम था।   इसके बाद पार्लर के बारें में लोगों को पता चले इसके लिए उन्होंने सोशल मिडिया ,इंस्टा और फेसबुक पर पोस्ट डाला ताकि उन से जो लोग जुड़ें है वो पार्लर के बारे में जान सकें।  साथ ही पोस्टर लगया आस पास के इलाके में ,पोस्टर भी बटबया। इसके बाद यहाँ कुछ लोग मेकअप के लिए आने लगे। जो लोग आस पास के लोग आते थे और वो इनके मेकअप की तारीफ करते थे। धीरे -धीरे यह पार्लर अच्छा चलने लगा। फिर उन्होंने अपन छोटा पार्लर को बड़ा किया और आज ये किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभी ये बड़ी बड़ी सेलेब्रिटी ,मॉडल का मेकअप करती है और आज वो आशी सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती है। 

आशी जी का सैलून का पता :-
पारी सैलून :- House No-295, Gali No -7 Pandav Nagar, F Block,
Mayur Vihar Phase 1-110091

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता नीचे दिया गया है। 


Q1. सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi कौन हैं?

Ans . Aashi एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली महिला हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र से काम शुरू किया। कठिन परिस्थितियों, पारिवारिक जिम्मेदारियों और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने MeriBindiya International Academy से मेकअप कोर्स किया और आज एक सफल सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और सैलून ओनर हैं।


Q2 . Aashi को मेकअप सीखने में क्या-क्या चुनौतियाँ आईं?

Ans . Aashi को अपनी बेटी की जिम्मेदारी, घर का काम और जॉब—all balance करते हुए कोर्स करना पड़ा। आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन अपनी बहन के सहयोग और खुद की मेहनत से उन्होंने हर चुनौती का सामना किया।

Q3 . Aashi ने अपना पहला सैलून कब और कैसे शुरू किया?

Ans . Aashi ने अपने घर के छोटे से कमरे में एक छोटा पार्लर शुरू किया जिसका नाम “पारी पार्लर” रखा — अपनी बेटी के नाम पर। उन्होंने सोशल मीडिया, पोस्टर और प्रचार के जरिए अपने काम को लोगों तक पहुँचाया। धीरे-धीरे उनका पार्लर लोकप्रिय हुआ और अब वह एक बड़ा सैलून चलाती हैं।


Q4 . Aashi की सफलता का सबसे बड़ा राज़ क्या है?

Ans .  Aashi मेहनत, लगन और कभी हार न मानने का जज़्बा। उन्होंने हर मुश्किल को एक अवसर की तरह लिया और साबित किया कि अगर इच्छा मजबूत हो तो कोई भी सपना असंभव नहीं।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें