PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर   : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी”

PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी

कहते हैं, अगर जुनून सच्चा हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही साबित किया है सरिता ने, जिन्होंने पीएचडी जैसी ऊँची डिग्री हासिल करने के बाद भी अपने पैशन  मेकअप आर्टिस्ट्री को चुना और आज एक सफल सैलून ओनर और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी हैं। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम […]

Table Of Contents

कहते हैं, अगर जुनून सच्चा हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही साबित किया है सरिता ने, जिन्होंने पीएचडी जैसी ऊँची डिग्री हासिल करने के बाद भी अपने पैशन  मेकअप आर्टिस्ट्री को चुना और आज एक सफल सैलून ओनर और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी हैं। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से एक ऐसी कहानी के बारें में बतायंगे जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की जबकि इनके पास ऊंची डिग्री थी वो चाहती तो आराम से किसी कम्पनी में जॉब कर सकती थी लेकिन उन्होंने अपने सपनो को हासिल करने का मन बनाया और उसके पीछे दिन रात मेहनत की।  

Read More Article : जानिए सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की कहानी:- Rent का घर से खुद का घर ख़रीदने तक का  प्रेरणादायक सफर। 

मेकअप इंडस्ट्री अभी के समय में सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री माना जाता है। हर युवा का सपना होता है कि वह मेकअप इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखा था मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की स्टूडेंट सरिता  ने।  जानिए मेकअप आर्टिस्ट सरिता श्रीवास्तव का जीवन परिचय, कैसा रहा सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का यात्रा। जो कि आज सबसे फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन गई है।

WhatsApp Image 2025 10 31 at 6.13.33 PM 1
PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर   : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी" 4

सरिता जी आज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है। आपने सुना होगा की कोई ऐसी महिला ही जो काम करना चाहती है लेकिन वो अपने घर के कामों और जिम्मेदारियों के वजह से कुछ नहीं कर पाती है। उन सभी महिलाओं के लिए सरिता जी अच्छा उदाहरण है की वो अपने घर से ही काम कर के महीनो के लाखों कमा रहीं है और अपनी मेहनत से एक सैलून की ओनर बन गई। तो संजू सर से जानते है सरिता जी के पीएचडी करने के बाद सैलून ओनर बनने तक का सफर के बारें में।  

जानिए कौन है मेकअप आर्टिस्ट sarita जी ? 

सरिता जी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मध्यमबर्गीय परिवार में हुआ है। इन्होने पीएचडी तक की पढाई की। इसके बाद इनकी शादी 2010 में सीतामढ़ी जिले के एक सिविल इंजिनियर से हो गई थी। शादी के बाद सरिता अपनी पति के साथ नोएडा में हसी ख़ुशी रहने लगीं। लेकिन कुछ साल बाद इनके पति की जॉब किसी कारण स चली गई।  इसके बाद इन्होने सोचा की मुझे भी कुछ करना है तो इन्हों पहले शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोचा लेकिन इन्होने सोचा जब तक जॉब लगेगी तब तक के लिए मेकअप का काम कर लेती हूँ। ये सोच के इन्होने एक पार्लर से बेसिक मेकअप की जानकारी ली और अपने घर से काम करने लगी।  लेकिन एक दिन इनका मन किया की वो जो काम कर रहीं है तो वो उस काम में प्रोफेशनल बन जाए। इसके बाद इन्होने अपने करियर की नई शुरुआत किया। तो जानते है जब इन्होने अपना करियर की शुरुआत की तो किन -किन परेशानियों का सामना किया। 

Read More Article :बाघों की शान और इतिहास की पहचान में संजू का रोमांचक अनुभव।

संजू सर : मेकअप कोर्स करने का आईडिया कहाँ से आया ?

सरिता जी : जब मैं अपने घर से लोगो को हेयर कट,फेसियल किया करते थे तब मेरे पार्लर में मेकअप का कलाइंट भी आता था तो मुझे बाहर से मेकअप के लिए किसी और को बुलाना पड़ता था। एक दिन मेरे मन में आया की जो पैसे में इनलोगों को देती हु क्यों नहीं मैं ही मेकअप का कोर्स कर लू। तब ये बात सरिता अपने पति को बोलती है इसके बाद इनके पति ने कहाँ जब आपको इस काम में मन लगता है तो आप इस काम में प्रोफेशनल बन जाओ।  इसके बाद सरिता जी ने मेकअप कोर्स करने के लिए एकेडमी की तलाश करने लगी। तभी गूगल पर सबसे टॉप में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दखाई दी। इसके बाद उस टाइम एकेडमी में 50 प्रतिशत की छूट मिल रहीं थी तो हमने इस अवसर का और भी फायदा उठाया। मैं अगले सुबह एकेडमी में बात की और एडमिशन करबा लिया,और कुछ दिन में मेरा कोर्स शुरू हो गया।  यहाँ से मेरी लाइफ चेंज होनी लगीं।  

WhatsApp Image 2025 10 31 at 6.13.33 PM 2
PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर   : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी" 5

संजू सर : जब आप कोर्स कर रहें थे तो किन -किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ? 

सरिता जी : सरिता जी बताती है की जब वो मेकअप कोर्स करना शुरू की थी तब उनके पति का जॉब मुंबई में हो गया था और वो मुंबई में रहते था यहाँ नोएडा में वो अपने बच्चे के साथ रहा करती थी। बच्चे छोटे थे ,स्कूल जाता था और घर में कोई नहीं था इसी वजह से और भी परेशानिया होती थी। लेकिन मैंने भी सोच रखा था की कितनी की दिक्क़ते आये हम कोर्स पूरा कर के रहेंगे। जब कोर्स कर रहजें थे तब एकेडमी जाने से पहले बच्चे को स्कूल पहुंचते इसके बाद जाते। फिर स्कूल में छुट्टी होने से पहले एकेडमी से आते बच्चे को ले कर घर आते। फिर घर का सारा काम। साथ ही हम जो पार्लर घर से चला रहें थे उस में भी काम करते थे।  तो बहुत परेशनी होती थी लेकिन कहते है ना कुछ करने का जनून हो तो वो सभी परेशनियो का सामना कर लेते है।  

Read More Article :जानिए Basic Makeup Course की पूरी जानकारी ?

ऐसे ही हमने भी परेशनियों को सामना करते हुआ अपना कोर्स पूरा किया। मेरे कोर्स पूरा करने में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ओनर माहि मैडम का भी बहुत स्पॉट था वो भी मुझे बहुत स्पॉट की जब टाइम से एकेडमी का फी नहीं करते थे तब भी वो मुझे बोलती तजि जब होगा तब दे देना लेकिन कोर्स को मत छोड़ना।  साथ ही यहाँ जो टीचर पढ़ते थे वो भी बहुत अच्छे थे वो भी मुझे बहुत समझते थे जो समझ नहीं आता था बार बार पूछने पर भी बताते थे।  जब कोर्स कर रहें थे तब से ही माहि मैडम मुझे मेकअप करने के लिए कलाइंट के पास भेजते थे और उन सभी कलाइंट का अच्छा रिव्यु आता था। वो लोग बोलते थे अच्छा मेकअप करती हो।    ये सब बात सुन के मुझे मेकअप करने में और भी ज्यादा अच्छा लगेंगे लगा।  

WhatsApp Image 2025 10 31 at 6.13.33 PM
PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर   : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी" 6

संजू सर : सैलून खोलने का विचार कहाँ से आया ?

सरिता जी :  जब कोर्स पूरा हो गया और लोगों का मेकअप करने पे अच्छा रिव्यु आता था तो लगा अब इस छोटे से पार्लर को बड़ा करना चहिए। इसके बाद हमने अपने ही घर में एक सैलून खोल लिया और आज इस सैलून से महीने के अच्छा इनकम हो जाता है। सरिता बताती है की जब वो लोगो का उसके स्किन के अकॉर्डिंग मेकअप करती थी तो लोग मेकअप देख कर बहुत खुश हो जाते इसके बाद वो कलाइंट बार बार मेकअप के लिए आतें। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी सैलून के बारें में बताते है। इससे मेरे सैलून के बारें में एक सोसाइट से दूसरे सोसाइट तक के लोगों को बताते थे,और आज हमारे पास दूर दूर से मेकअप करने के लिए क्लाइंट आतें है। 

Q1. सरिता जी का जन्म और शुरुआती जीवन कहाँ हुआ था?

Ans . सरिता जी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। बचपन से ही वे मेहनती और आत्मनिर्भर स्वभाव की रही हैं।

Q2. सरिता जी पीएचडी करने के बाद मेकअप इंडस्ट्री क्यों चुनी?

 Ans. शादी के बाद जब उनके पति की नौकरी चली गई, तब उन्होंने महसूस किया कि उन्हें भी कुछ करना चाहिए। शुरू में उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का सोचा, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें मेकअप का शौक और हुनर समझ आया — और उन्होंने इसे ही अपना प्रोफेशन बना लिया।

Q3. मेकअप कोर्स करने का आईडिया कहाँ से आया?

 Ans. जब सरिता घर से छोटे पार्लर का काम कर रही थीं, तब उन्हें बार-बार मेकअप आर्टिस्ट को बाहर से बुलाना पड़ता था। तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न खुद मेकअप सीखा जाए और प्रोफेशनल बना जाए।

Q4. सरिता जी ने मेकअप कोर्स कहाँ से किया?

Ans . सरिता ने Meribindiya International Academy से प्रोफेशनल मेकअप कोर्स किया, जो भारत की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी एकेडमियों में से एक है।

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें