
आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते करियर सेक्टर में से एक है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहें है तो आपको makeup के साथ hair की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ब्यूटी इंडस्ट्री में आना चाहते है तो आपको makeup के साथ hair के बारें […]
आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते करियर सेक्टर में से एक है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहें है तो आपको makeup के साथ hair की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ब्यूटी इंडस्ट्री में आना चाहते है तो आपको makeup के साथ hair के बारें में जानकरी होना चाहिए। हर छोटी–बड़ी पार्टी, शादी, शूट, इवेंट और फेस्टिव मौके पर मेकअप आर्टिस्ट और हेयर आर्टिस्ट की ज़रूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास सिर्फ makeup skill है लेकिन hairstyling नहीं आती तो आप कई बड़े काम और कमाई के मौका खो सकते हैं। इसलिए makeup course के साथ Hair Course Combo करना आज के करियर के लिए बहुत ज़रूरी बन चुका है।
Read More Article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
दरअसल ज्यादातर brides या clients चाहते हैं कि उनका makeup और hairstyle दोनों एक ही artist करे। एक artist के लिए भी यह आसान होता है कि वह client का complete look खुद तैयार करे, इससे finish और satisfaction दोनों बेहतर मिलते हैं।
अगर आप सिर्फ makeup करते हैं, तो आपको सिर्फ makeup booking मिलेगी। लेकिन makeup + hair combo सीखने के बाद आप हर जगह double scope पा सकते हैं। जैसे कि :-
bridal bookings
party bookings
shoots
salons
freelancing
Makeup के साथ hairstyle देने से आपकी booking value बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए मान लीजिये कि सिर्फ makeup ₹2,000 का होता है तो makeup + hairstyle ₹3,000 – ₹5,000 तक हो जाता है। इसे आपका इनकम एक client में double हो सकता है। और कोई सरे ऐसे क्लाइंट होते है जो मेकअप के साथ उसी आर्टिस्ट से हेयर ही कराना चाहती है इसलिए आपको ये दोनों एक साथ करना चाहिए।
अभी Bridal industry में 90% से ज़्यादा brides makeup + hairstyle combo बुक करती हैं। क्योकि Bridal look incomplete होता है बिना hairstyle के। इसलिए सभी चाहते है की मेकअप के साथ ही hair style हो जाये। इसलिए यह combo आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे आपके बुकिंग पर भी अच्छा असर पड़ेगा।
जब पूरा काम आपके आपने हाथ से करेंगे तो
timing control होता है
look uniform रहता है
client को confusion नहीं होता
Read More Article :- Makeup Artist के लिए Short-term Course vs Long-term Course – कौन सा Better ?
आपके portfolio में complete looks होंगे — जिससे clients ज़्यादा trust करते हैं।
Multiple Skills सिख सकते है।
Makeup + HD + Bridal + Hairstyling सिख कर आप एक complete makeup artist बनते है।
Salons, studios, weddings, events, shoots हर सेक्टर में आपको आसानी से काम मिलेगा।
जब techniques की knowledge पूरी होती है, तो work quality अपने आप बेहतर होती है। और आपका confidence बढ़ता है।
Read More Article :- Bridal Makeup सीखने के लिए India का Best Courses कौन सा हैं ?
अगर आप Makeup + Hair Combo सीखते है तो इनकम ,स्किल, location और experience के अनुसार अधिक होता है। जैसे कि :
Party Makeup + Hair — ₹1,500 से ₹5,000+
Bridal Makeup + Hair — ₹8,000 से ₹50,000+
Freelance Monthly — ₹20,000 से ₹1,00,000+
Salon Job — ₹12,000 से ₹35,000+
इस कॉम्बो कोर्स करने के बाद आप इन क्षेत्र में आसानी से अपना करियर बना सकते है।
Bridal Makeup
Freelance Makeup & Hair Artist
Salon / Beauty Parlour Job
Own Makeup & Hair Studio
Makeup Educator / Trainer
Read More Article :- बीबी ग्लो में प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए करियर की संभावनाओं और अवसरों का पता लगाएं।
अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans .यह कोर्स उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो beauty इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लेवल पर करियर बनाना चाहते हैं, चाहे वो bridal, salon, freelance या studio में काम करना चाहें।
Ans . आमतौर पर 3 महीने से 6 महीने तक, institute और syllabus के अनुसार। कुछ शॉर्ट टर्म modules भी उपलब्ध होते हैं।
Ans . हाँ, 100%। यह कोर्स beginner friendly है। पहले से कोई background या experience होना ज़रूरी नहीं।
Ans . हाँ! Salon, Studios, Freelance bookings, Bridal work, Fashion shoots, Events — सभी जगह करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं।