
वर्तमान समय में हेयरड्रेसिंग सिर्फ एक स्किल नहीं, बल्कि एक ऐसा करियर बन चुका है जो क्रिएटिविटी और ग्लैमरस वर्ल्ड दोनों से जुड़ा है। अगर आपको बालों के साथ क्रिएटिविटी करना पसंद है, नए हेयरस्टाइल्स ट्राई करना अच्छा लगता है और आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो Master in Hairdressing Course […]
वर्तमान समय में हेयरड्रेसिंग सिर्फ एक स्किल नहीं, बल्कि एक ऐसा करियर बन चुका है जो क्रिएटिविटी और ग्लैमरस वर्ल्ड दोनों से जुड़ा है। अगर आपको बालों के साथ क्रिएटिविटी करना पसंद है, नए हेयरस्टाइल्स ट्राई करना अच्छा लगता है और आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो Master in Hairdressing Course आपके लिए सबसे बेहतर माना जायगा।
अभी आप पुरुष हो या महिला सभी लोगों को देखते होंगे कि वो अपना हेयर केयर किसी अच्छा हेयर ड्रेसर से कराना चाहतें है। साथ ही शादी हो या पार्टी सभी जगह अभी हेयरड्रेसर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही। सभी चाहते हिअ उनका हेयर अगल और अच्छा देखे। अगर आपको भी हेयर क्रिएटिविटी करना पसंद है तो आप हेयर ड्रेसर के तौर ओर अपना करियर बना सकते है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर कैसे बने तो। हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Master in Hairdressing Course के बारें में बातयेंगे। तो जानतें है Master in Hairdressing कोर्स क्या होता है और इसे करने के बाद करियर में क्या -क्या कर सकते है और कितना इनकम कर सकते है।
Read More Article :- 12th के बाद Makeup Artist कैसे बनें? जानिए Course से लेकर Career बनाने तक की पूरी जानकारी।
Master in Hairdressing Course एक एडवांस लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें आपको हेयर की बेसिक से लेकर एडवांस तक हर टेक्नीक सिखाई जाती है। इस कोर्स में सिर्फ कटिंग या स्टाइलिंग ही नहीं, बल्कि कलरिंग, टेक्सचरिंग, ट्रीटमेंट और क्लाइंट हैंडलिंग तक की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो पहले से बेसिक जानकारी रखते है और अब वो एडवांस लेवल की जानकारी चाहते है।
आमतौर पर Master in Hairdressing कोर्स की अवधि 5 महीने की होती है. जिसमें आपको एडवांस लेवल की सभी ट्रेनिंग दी जायगी।
इस कोर्स में आपको बालों से जुड़ी हर वो कला सिखाई जाती है जो आपको एक professional hair expert बनने में मदद करेगा। इसमें आपको एडवांस्ड हेयर कटिंग टेक्नीक्स, हेयर कलरिंग और हाइलाइटिंग ,हेयर ट्रीटमेंट्स और केयरइवेंट्स , शूट्स के लिए हेयर स्टाइलिंग क्लाइंट ,कंसल्टेशन और हेयर डायग्नोसिस की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने से पहले आपको बेसक आना चाहिए।
Read More Article :- जानिए Certification in Hair Course की पूरी जानकारी।
अगर आप Master in Hairdressing कोर्स करते है तो इसे करने के बाद आप इन fields में career बना सकते हैं।
Professional Hair Expert in Salon
Celebrity Hair Stylist
Hair Consultant
Hair Educator or Trainer
Freelance Hair Artist
Fashion & Bridal Hair Stylist
Session hair Stylist (Photoshoot/Fashion Show के लिए)
Hair Trainer या Educator
खुद का सैलून या ब्यूटी स्टूडियो शुरू कर सकते हैं।
Read More Article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
इस कोर्स को करने के बाद आप की शुरुआती salary ₹25,000 से ₹60,000 तक हो सकती है। लेकिन जैसे जैसे आपका Experience बढ़ेगा वैसे वैसे income ₹1 लाख या उससे ज्यादा भी पहुंच सकती है, खासकर अगर आप freelancing या celebrity projects पर काम करते हैं।
आप भी Master in Hairdressing करना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता:-
Ans . इस कोर्स को करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। साथ ही बेसिक हेयरड्रेसिंग का नॉलेज होना जरूरी है। अगर आप पहले से हेयर या ब्यूटी कोर्स कर चुके हैं तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Ans . नहीं। यह कोर्स एडवांस लेवल का है, लेकिन अगर आपने पहले बेसिक हेयर कोर्स किया है या थोड़ी बहुत प्रैक्टिस की है तो आप इसे आराम से सीख सकते हैं।
Ans . यह कोर्स 5 महीने का होता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।
Ans . Master in Hairdressing कोर्स के बाद आप एक Professional Hair Artist, Hair Educator, Celebrity Stylist, या Freelance Hair Consultant बन सकते हैं। साथ ही आप खुद का सैलून भी खोल सकते हैं।