
कहते हैं, अगर इरादे मज़बूत हों तो राहें खुद-ब-खुद बन जाती हैं। यही साबित किया है नेल आर्टिस्ट मंजू जी ने। जिनकी लाइफ में बहुत कठिन से कठिन समय आया, लेकिन उनके जज्बे को हिला नहीं पाया और वो अपनी मंजिल को पाने में दिन रात एक कर दी। आज मंजू जी लोगों के लिए […]
कहते हैं, अगर इरादे मज़बूत हों तो राहें खुद-ब-खुद बन जाती हैं। यही साबित किया है नेल आर्टिस्ट मंजू जी ने। जिनकी लाइफ में बहुत कठिन से कठिन समय आया, लेकिन उनके जज्बे को हिला नहीं पाया और वो अपनी मंजिल को पाने में दिन रात एक कर दी। आज मंजू जी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। तो आज जानतें है मंजू जी दर्दनाक भरी लाइफ से निकलकर नेल सैलून ओनर बनने तक का सफर के बारें में।
मेकअप इंडस्ट्री अभी के समय में सबसे ज्यादा गैलेमर्स इंडस्ट्री माना जाता है। हर युवा का सपना होता है कि वह मेकअप इंडस्ट्री में आये और अपना एक अलग पहचान बनाये,इसके साथ – साथ खूब पैसे कमाएं। ऐसा ही एक सपना देखी थी कभी मंजू ने भी। इनका भी ब्यूटी से बहुत लगाव था लेकिन समय ने उनसे ये सपना बहुत दूर कर दिया था। क्योकि इनकी शादी हो गई थी और ये अपनी शादीशुदा लाइफ को जीने की कोशिश करने लगी थी।
Read More article :- मेकअप उद्योग के लिए अपना रास्ता खोजें: मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी |
कुछ साल इनकी जिन्दगी अच्छा से गुजरी लेकिन अचानक से इनके लाइफ में बदलाव आ गया और वो समय इनके लिए बहुत ही दुखदाई था। मंजू जी के पति इनके साथ घरेलू हिंसा करने लगे थे , इसी वजह से मंजू बहुत परेशान रहने लगी थी लेकिन कुछ कर नहीं सकती थी। वो चुप चाप घरेलू हिंसा सह रही थी अपने बच्चों के लिए। फिर एक दिन ऐसा आया जब मंजू को लगा अब इन चीज़ों से इनको डरना नहीं है बल्कि उसका डट के सामना करना है और उसके विरुद्ध लड़ना है। इसी सोच के बाद मंजू जी पूरी जिंदगी बदल गई।
Nail Artist Manju जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक मध्यमबर्गीय परिवार में हुआ है। इनके पिता जी पेशे से डॉक्टर थे और उनका जॉब ललितपुर में था इसलिए मंजू जी ने ग्रेजुएशन तक की पढाई ललितपुर से की है। इसके बाद इनकी शादी 2009 में हो गई ,इन्होने लव मैरेज शादी की थी। इनकी शादी कुछ साल तक अच्छा से चला ,इस दौरान इनका एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद इनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई वो रोज घरेलू हिंसा के शिकार होने लगी। जिसे परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की ,लेकिन लाइफ ने फिर से जीने का एक और मौका दे दिया और वो बच गई। इसके बाद इनके घर वालों ने इनको समझाया फिर इनकी लाइफ ठीक से गुजरने लगी। इसके बाद से ही मंजू जी ने ठान लिया की वो अब अपने लाइफ में कुछ करेगी और खुद की दुनिया बनाएगी। इसके बाद मंजू ने नोएडा में कोई छोटे छोटे सैलून में काम किया।
Read More article :- PhD Holder से Salon Owner बनने तक का सफर : जानिए सरिता की मेहनत और जुनून की कहानी”
Manju जी ने बताया की जब वो छोटे छोटे सैलून में काम करती थी तब उनको ज्यादा काम नहीं आता था। इनको बेसिक जानकारी थी उसी के आधार पर वो काम करती थी ,लेकिन इनके मन में था की अब काम करते करते थोड़ा बहुत सीख ली है। अब वो प्रोफेशनल काम करना चाहती थी। मंजू को शुरू से नेल आर्ट करना पसंद था। इसीलिए वो नेल आर्टिस्ट ही बनना चाहती थी। फिर एक दिन वो गूगल पर सर्च की प्रोफेशनल कोर्स के बारें में तो गूगल पर सबसे पहले नंबर पर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आया। तब इन्होने अपनी मम्मी और भाई, बहन से कोर्स के बारें में बताया , घर वाले डिप्लोमा कोर्स के बारें में मान गए। इसके बाद मंजू जी ने अपने भाई से पैसे ले कर डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन करा ली। इस सयम भी पति साथ थे लेकिन मंजू जी को कोई मदद नहीं की ,इनका पति नहीं चाहता था कि वो कुछ करें अपने लाइफ में , इसके वावजूद भी मंजू जी कोर्स को जारी रखा।
Read More article :- स्किन और हेयर केयर में बनाए अपना करियर जानिए Diploma In Skin and Hair कोर्स के बारें में।
Manju ने कहां कि जब वो कोर्स कर रही थी तब बहुत दिक्क़ते आ रहीं थी ,क्योकि पति साथ था लेकिन कोई मदद नहीं करता था। तीन बच्चा था उसमें से दो मेरे पास रहता था और एक छोटा वाला मम्मी के पास रहता था। दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ना फिर अपने अकेडमी जाना फिर वहां से आना बच्चो को स्कूल से लाना,फिर घर का काम करना , साथ में पार्ट टाइम सैलून में जॉब भी करना, इन सभी चीज़ों को एक साथ मैनेज करना बहुत मुश्किल होता था। लेकिन कहते है न कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है यही सोच कर मंजू जी सब कुछ कर लेती थी। मंजू बताती है की जब भी उनको कोई दिक्कत आती थी तो वो अकेडमी के ओनर माही मैडम से बात करती थी वो बहुत मदद करती थी इनकी साथ ही समझती थी की कुछ भी हो जाये कोर्स मत छोड़ना ,और कहती थी तुम Nail Artist बनने के लिए बनी हो। यही से मुझे उम्मीद मिलती थी और सारा काम को मैनेज कर लेते थे। आगे मंजू जी ने बताया की जब वो नेल आर्टिस्ट का डिप्लोमा कोर्स कर ही रही थी तभी से इनका क्लांइट आने लगा था और उनके कामों को देख कर खूब तारीफ करता था।
Read More article :- लेह-लद्दाख की ज़ांस्कर नदी पर संजू और माही का बर्फीला ट्रैकिंग।
नेल आर्टिस्ट Manju जी ने कहां कि जब वो दूसरे सैलून में काम करती थी तब उनके मन में भी आता था की वो खुद का सैलून खोल ले। इसके लिए उन्होंने जॉब के साथ साथ सैलून खोलने का प्लान बनाया और वो हर मंथ अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचा के सैलून के लिए सामान खरीदने लगी। फिर एक दिन अपने भाई से सैलून के बारें में बताई और मंजू जी का भाई ने सैलून खोलने में इनकी बहुत मदद की,और एक दिन सैलून खुल गई। आज मंजू जी का Namo nail Salon है .
इन्होने बताया की जब वो कुछ नहीं कर करती थी घर में रहती थी तब सभी कहते था की कुछ नहीं करोगी लाइफ में तुम। यहां तक की मेरे पति भी कहाँ करते थे किसी काम की नहीं हो। आज वही रिस्तेदार और आस पास के लोग मेरे काम और मेरे सैलून को देखते है तो मेरी तारीफ करते है और कहते है की सब को खुद के लिए कुछ करना चाहिए। कोई कहता है हम बेटी या बहु को ऐसे ही खुद के पैरों पर खड़ा करेंगे ताकि वो किसी पर डिपेंडेंट नहीं रहें। आज मेरी मम्मी भाई बहन सभी मेरे काम और सैलून देख कर बहुत खुश होते है और इन सभी को देख कर मुझे भी अच्छा लगता है।
Nail Artist मंजू ने कहां कि जो महिला घरेलू हिंसा सह रहीं इन्हें अपने लिए खुद लड़ना चाहिए। जब आप खुद के लिए लड़ोगे और अपने लिए कुछ करोगे तब आपको कोई नहीं दवा सकता है। अगर आपके अंदर कुछ करने की और जिंदगी में कुछ बनना है तो दिन रात एक कर के मेहनत करो एक दिन आपको खुद आपकी मंजिल मिल जायगी।
Namo nail Salon का पता :- FOIC, Galaxy Blue Sapphire Plaza, Gr. Noida WEST , 9918865534
Ans . मंजू जी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली एक सफल नेल आर्टिस्ट और सैलून ओनर हैं, जिन्होंने जीवन की कई मुश्किलों को पार करते हुए आज “Namo Nail Salon” की शुरुआत की है।
Ans . मंजू जी का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई ललितपुर से की। शादी के बाद उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिसमें घरेलू हिंसा जैसी कठिन परिस्थितियाँ भी शामिल थीं।
Ans . मंजू जी ने छोटे-छोटे सैलून में काम करते हुए ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ा अनुभव हासिल किया। इसके बाद उन्होंने “Meribindia International Academy” से नेल आर्टिस्ट डिप्लोमा कोर्स किया, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी।
Ans . कोर्स के दौरान उन्हें तीन बच्चों की ज़िम्मेदारी, घरेलू परेशानियाँ, और आर्थिक तंगी जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अपनी मेहनत, हिम्मत और एकेडमी के सपोर्ट से उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
Ans . मंजू जी का सैलून Namo nail Salon के नाम से है जो की FOIC, Galaxy Blue Sapphire Plaza, Gr. Noida WEST में है।