Makeup Artist बनने के लिए कौन सा course सबसे अच्छा है? (Beginner Guide)

Makeup Artist बनने के लिए कौन सा course सबसे अच्छा है? (Beginner Guide)

मेकअप सिर्फ “शौक” नहीं क्रिएटिविटी, सही टेक्नीक्स, स्किन/कलर समझ, साफ‑सफाई, कम्युनिकेशन skills आदि बहुत matter करते हैं। भारत में Makeup Artist बनने के लिए किसी स्टैंडर्ड डिग्री की ज़रूरत नहीं होती मतलब 10th / 12th पास हो कर भी करियर की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए सीखना ज़रूरी है चाहे वो प्रोफेशनल कोर्स […]

Table Of Contents

मेकअप सिर्फ “शौक” नहीं क्रिएटिविटी, सही टेक्नीक्स, स्किन/कलर समझ, साफ‑सफाई, कम्युनिकेशन skills आदि बहुत matter करते हैं। भारत में Makeup Artist बनने के लिए किसी स्टैंडर्ड डिग्री की ज़रूरत नहीं होती मतलब 10th / 12th पास हो कर भी करियर की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए सीखना ज़रूरी है चाहे वो प्रोफेशनल कोर्स हो, डिप्लोमा / सर्टिफिकेट हो।  

अगर आपके अंदर दूसरों का रूप ,रंग निखारने का जुनून है, तो मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप न सिर्फ लोगों को खूबसूरत बना सकते हैं, बल्कि आप अपना सपना भी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करें, जहाँ आपको मेकअप की सही तकनीक की ट्रेनिंग दी जाए हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट वह कलाकार होता है जो साधारण चेहरे में भी जादू भर देता है। टीवी ,सीरियल्स, फिल्मों और फोटोशूट में जो बेदाग सुंदरता दिखती है, उसके पीछे भी मेकअप आर्टिस्ट की कोई घंटों की मेहनत छिपी होती है। वे चेहरे की कमी को छुपाकर, किरदार के अनुसार लुक तैयार कर के उसकी खूबसूरती को ओर भी बढ़ा देते है।  

Read More Article :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी किस प्रकार का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करती है? 

शादियों हो या पार्टियों  या कोई इवेंट्स हर कोई सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहता है, इसी वजह से अभी के समय में मेकअप आर्टिस्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। आज इस क्षेत्र में करियर के कई सारें अवसर हैं। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की कमाई लगभग 50,000 रुपये से लेकर लाखों तक है और  जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा और आपका काम निखरेगा, वैसे ही आपका इनकम बढ़ती जायगा। इस करियर में मेहनत, क्रिएटिविटी और स्किल के साथ कमाई की कोई सीमा नहीं है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि कैसे बन सकते है Makeup Artist , कौन सा कोर्स करना चाहिए। तो जानते है Makeup Artist बनने की पूरी जानकारी।

तो जानते है Makeup Artist कैसे बनें ? 

Makeup Artist बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से मेकअप का कोर्स करना होगा।  इसके बाद जब आप बेसिक मेकअप कोर्स सीख  जाए, फिर एडवांस मेकअप कोर्स करना होगा। इसके बाद आपको डिप्लोमा कोर्स करना होगा।  इसके बाद ही आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। तो जानते है सबसे पहली कौन सा कोर्स करना चाहिए। 

Diploma Makeup & Hairstyling Course  

Master in Makeup and Hairstyling Course

Diploma in Makeup and Hair Styling क्या है?

यह एक Professional Course है जिसमें आपको Makeup और Hair दोनों की डीप ट्रेनिंग दी जाती है ,जिसमें आपको Basics से लेकर Advanced Techniques तक की सभी जानकारी दी जाती है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर और नाम बनाना चाहते है।  इस कोर्स से आप महीने में अच्छा इनकम कर सकते है।  यह कोर्स आमतौर पर 2 महीने की होती है।  

Read More Article :-  घर बैठे कमाएँ लाखों: Advance Cosmetology Course बना रहा है नया भविष्य!

Course में सिखाया जाता है ? 

Bridal, Party, Engagement, Reception Makeup

HD, Airbrush & Waterproof Makeup

Hair Cutting, Advance Hair Styling, Curls, Braids

Hair Coloring, Rebonding, Smoothening

Skin Preparation, Product Knowledge

Client Handling & Portfolio Building

Diploma in Makeup and Hair Styling के बाद करियर। 

Professional Makeup Artist

Hair Stylist / Hair Expert

Bridal Makeup Specialist

Salon Stylist

Beauty Trainer

Fashion Shoot Makeup Artist

Freelancer Makeup & Hair Artist

Celebrity Makeup Artist

Salon Owner

Read More Article :- परमानेंट मेकअप कोर्स क्या है? मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस क्या है?

Diploma in Makeup कोर्स के बाद कमाई कितनी हो सकती है?

इस कोर्स के बाद कमाई आपके स्किल और शहर के आधार पर अलग होती है। 

Bridal Makeup: ₹10,000 – ₹50,000+ प्रति ब्राइड

Party Makeup: ₹2,000 – ₹10,000

Freelance Hair Stylist: ₹20,000 – ₹80,000 प्रति इवेंट

Salon Job: ₹15,000 – ₹40,000 प्रति माह (शुरुआत)

खुद की ट्रेनिंग क्लासेज़ से लाखों रुपए का इनकम हो सकता है।

Read More Article :-   जहाँ जुनून, वहाँ भीड़! देखें कैसे छोटे पार्लर से Preeti जी बनीं सबसे पसंदीदा Makeup Artist .

Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स किन लोगों के लिए बेस्ट है?

 यह कोर्स उन लोगों के लिए बेस्ट है जो 

कम पढ़ाई में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं  

जो अपना खुद का Salon/Studio खोलना चाहते हैं 

जिन्हें Makeup & Beauty में इंट्रेस्ट है

Housewives जो घर से काम करना चाहती हैं  

Students जो Creative Career चाहते हैं 

Master in Makeup and Hairstyling Course :- 

यह एक Advanced Professional Program है जिसमें Makeup और  Hair दोनों की Expert-Level Training दी जाती है। इसका मकसद है स्टूडेंट्स को एक Complete Makeup & Hair Artist बनाना है जो Bridal, Fashion, Editorial, Celebrity और Freelance Work भी कर सके। इस कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक  मेकअप का कोर्स करना होगा ताकि आपको इसकी बेसिक सभी जानकारियां होना चाहिए। यह कोर्स 5 महीने या 6 महीने का होता है। 

Read More Article :-  स्किन कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Master in Makeup and Hairstyling कोर्स में सिखाया जाता है ? 

Basic Makeup

Advance Makeup

Expert Theory

Skin Anatomy, Undertones, Color Wheel

Product Science & Ingredient Knowledge

Face Shapes, Correction & Advanced Sculpting

HD Makeup

Airbrush Makeup

Ultra-HD Bridal Makeup

Waterproof & Long-Stay Techniques

Mature Skin Makeup (40+ age clients)

High-Fashion / Editorial Makeup

Celebrity Makeup Techniques

Bridal & Occasion Specialization

Photography & Portfolio Development

Professional & Business Skill

Client Consultation

Read More Article :-  हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद आपको अपने करियर में क्या लाभ मिल सकते हैं?

Master in Makeup and Hairstyling के बाद करियर ?

Professional Makeup Artist

Hairstylist

Bridal Makeup Specialist

Fashion and Editorial Makeup Artist

Film and Television Makeup Artist

Beauty Consultant

Salon Owner or Manager

Freelance Makeup and Hairstyling Artist

Educator or Trainer in Beauty Schools

Special Effects Makeup Artist

Master in Makeup and Hairstyling कोर्स के फायदे ?

इस कोर्स के बाद आप Expert-Level Makeup Artist बनते हैं

Bridal, Party, Shoots हर तरह का काम मिलता है

Freelancing कर सकते है 

International Standard Techniques सीखते हैं

Social Media पर Brand बनाना आसान

खुद का Studio/Academy शुरू करने का मौका

भारत और विदेश दोनों जगह Job Opportunities . 

Master in Makeup कोर्स के बाद कमाई ?

Master Course करने के बाद आपकी इनकम तेजी से बढ़ जाती है। 

 Bridal Makeup: ₹20,000 – ₹60,000+ प्रति ब्राइड

 Party Makeup: ₹3,000 – ₹15,000+

 Hairstyling Events: ₹20,000 – ₹80,000 प्रति इवेंट

Monthly Income (Freelancing): ₹50,000 – ₹2,00,000+

 Studio/Academy: ₹1 लाख – ₹3 लाख+ महीना 

Read More Article :- Master in Cosmetology: एक कोर्स जो बदल दे आपकी लाइफ, इनकम और करियर! 

 अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी एकेडमी की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।

 मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :- 

Q 1. Makeup Artist बनने के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

Ans . अगर आप Beginner हैं तो Diploma in Makeup & Hairstyling Course सबसे बेस्ट है। अगर आप Expert बनना चाहते हैं तो Master in Makeup & Hairstyling Course करें।

Q 2. क्या मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए 10th/12th पास होना जरूरी है?

Ans . नहीं, Makeup Artist बनने के लिए किसी Degree की जरूरत नहीं होती।
10th/12th पास होकर भी करियर शुरू कर सकते हैं।

Q 3. Diploma in Makeup & Hairstyling कोर्स कितने समय का होता है?

Ans .यह कोर्स आमतौर पर 2–3 महीने का होता है।

Q 4. Master in Makeup & Hairstyling Course कितने महीनों का होता है?

Ans . यह एक Professional Advanced Program होता है और इसकी अवधि 5–6 महीने होती है।

Q 5. Diploma Course में क्या-क्या सिखाया जाता है?

Ans .Bridal / Party Makeup

HD / Airbrush Makeup

Hair Cutting & Styling

Hair Coloring

Smoothening/Rebonding

Skin Prep & Product Knowledge

Client Handling & Portfolio Creation

Nishu

प्रातिक्रिया दे
    Explore with Mahi Sanju
    माही संजू के साथ एक्सप्लोर करने में आपका स्वागत है, जो मनोरम यात्रा कहानियों, गहन सौंदर्य पाठ्यक्रम अंतर्दृष्टि और उद्यमशीलता यात्राओं की सशक्त कहानियों के लिए आपका पसंदीदा मंच है।
    • 8130520472
    • explorewithmahisanju@gmail.com
    • Office no 1, 2nd floor, Sunhari market Atta, Sector 27 Noida 201301
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें सर्वाधिकार सुरक्षित।
    • 2024 माही संजू के साथ अन्वेषण करें