क्या आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो जानिए इन 5 टॉप कोर्सज के बारे में जो आपको बना सकता है करोड़पति। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ब्यूटी कोर्स करने के बाद हम इनकम कर पायंगे या नहीं। वहीं यह भी सवाल आता है कौन सा […]
क्या आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो जानिए इन 5 टॉप कोर्सज के बारे में जो आपको बना सकता है करोड़पति। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि ब्यूटी कोर्स करने के बाद हम इनकम कर पायंगे या नहीं। वहीं यह भी सवाल आता है कौन सा कोर्स करें ,जिससे की हमारा कमाई अधिक हो सकें। हम इस ब्लॉग के माध्यम से आज आपको बतायंगे कि कौन -कौन सा कोर्स कर सकते है ब्यूटी इंडस्ट्री में आने के लिए।
Read More Article: लैश टिंट कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ |
ब्यूटी इंडस्ट्री में यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है जो मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं। जिसमे आपको ब्राइडल मेकअप, फैशन मेकअप, फिल्म और टीवी मेकअप, स्पेशल इफेक्ट्स (SFX) मेकअप जैसी सभी टेक्निक्स सिखाई जाती हैं। जिसका कोर्स ड्यूरेशन 4 महीने (डिप्लोमा), 6 महीने (मास्टर कोर्स) का होता है। जिसमे से आपको सिखने के लिए एयरब्रश मेकअप,HD मेकअप ,कॉन्टूरिंग और हाइलाइटिंग,विभिन्न स्किन टोन के अनुसार मेकअप, प्रैक्टिकल ट्रेनिंगरियल ब्राइड्स और मॉडल्स पर हाथ्स-ऑन प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद करियर में बहुत सरे ऑप्शन्स सेल्फ-एम्प्लॉयड मेकअप आर्टिस्ट (फ्रीलांसिंग), बॉलीवुड/फैशन इंडस्ट्री में काम, मेकअप प्रोडक्ट ब्रांड्स के साथ एसोसिए और मेकअप ट्रेनर बनने का ऑप्शन्स हैं। वही इसके माध्यम से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट 5 हजार से 5 लाख तक के बुकिंग कर सकता हैं।
Read More Article: हाइड्राफेशियल कोर्स क्या है और आपके करियर के विकास के लिए इसके लाभ क्या हैं?
अभी के समय में नेल आर्ट इंडस्ट्री का काफी डिमांड बढ़ गया है, खासकर यह वेडिंग सीजन में और पर्व के मौका पर। इस कोर्स में आपको जेल नेल्स, एक्रिलिक नेल्स, 3D नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन कोर्स सिखाया जाता हैं। बता दे कि इस कोर्स का ड्यूरेशन 30 दिन (डिप्लोमा), 45 दिन (मास्टर कोर्स) का होता है। जिसमे आपको मैनीक्योर और पेडीक्योर,नेल एक्सटेंशन (स्कल्पचर, टिप्स),नेल आर्ट (स्टैंसिल, हाथ से पेंटिंग) सिखाया जाता हैं वहीं इसके साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दिया जाता है। इससे आपका इनकम 500 से 2000 तक प्रत्येक दिन हो सकता ,महीने का 20000 से 50000 तक का होता है।
Read More Article: प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कितना इनकम कर सकता है और सोर्स क्या है ?
इस कोर्स में आपको हेयर के बारे में सभी जानकारियां दी जाती है ,जिसमे आपको हैर कटिंग, स्टाइलिंग, कलरिंग, केराटिन ट्रीटमेंट और हेयर एक्सटेंशन सीखते हैं। इसके लिए आपको 4 महीने (डिप्लोमा), 5 महीने (मास्टर कोर्स) करना पड़ेगा।इस कोर्स से आप बाल काटने की टेक्निक्स (लेयरिंग, थिनिंग),हेयर कलर (हाइलाइट्स, ग्लोबल कलर) और ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग करना सिख सकते है। साथ ही मॉडल्स पर प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इससे आप हर रोज 500 से 50000 तक इनकम कर सकते है।
स्किनकेयर स्पेशलिस्ट कोर्स में स्किन से जुडी चीज़ों के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में आप फेशियल, थ्रेडिंग, वैक्सिंग,लेजर हेयर ,केमिकल पील, रिमूवल जैसी स्किन और ब्यूटी ट्रीटमेंट सीखते हैं। यह कोर्स 4 महीने (डिप्लोमा), 5 महीने (मास्टर कोर्स) होता है, जिसमे डर्माटोलॉजी बेसिक्स, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, एक्ने और पिगमेंटेशन मैनेजमेंट सिखाया जाता हैं। इससे करने के बाद आप हर महीने 50 हजार से 5 लाख तक कमा सकते है।
Read More Article: नेल टेक्नीशियन कम पैसे में कैसे बनें ? यहां जानिए नेल टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा करें कोर्स
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स मेकअप, हेयर, नेल्स और स्किनकेयर का कॉम्बिनेशन है। आप आप कंप्लीट ब्यूटी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो इस कोर्स को सबसे बेस्ट माना गया है। यह कोर्स 12-15 महीने का होता हैं, जिसमे एडवांस मेकअप टेक्निक्स,मेडिकल एस्थेटिक्स और स्पा मैनेजमेंट सिखाया जाता हैं। इसको करने के बाद आप ब्यूटी एक्सपर्ट, सैलून/स्पा मालिकऔर ब्यूटी ट्रेनर बन सकते हैं। इसकी सैलरी ₹40,000 – ₹1,50,000 प्रति महीना होता है अगर आप खुद का सैलून खोल रहें है तो महीने का 2 लाख का बचत हो सकता है।
अगर आप भी फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स करके एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बनकर महीने के लाखो रुपये कामना चाहते हैं या अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के व्हाट्सअप नंबर पर आज ही कॉल करें। नीचे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है एडमिशन के लिए आप विजिट कर सकते हैं।
1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर– 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं :https://www.meribindiya.com/