
अगर आप Professional Makeup Artist बनना चाहते हैं, तो सिर्फ makeup course करना ही काफी नहीं होता। आज के competitive beauty industry में वही makeup artists आगे बढ़ते हैं, जिनके पास multiple skills होती हैं। इसलिए makeup course के साथ कुछ short-term courses करना भी पड़ता है जो आपके career को तेज़ी से grow करने […]
अगर आप Professional Makeup Artist बनना चाहते हैं, तो सिर्फ makeup course करना ही काफी नहीं होता। आज के competitive beauty industry में वही makeup artists आगे बढ़ते हैं, जिनके पास multiple skills होती हैं। इसलिए makeup course के साथ कुछ short-term courses करना भी पड़ता है जो आपके career को तेज़ी से grow करने में हेल्प करेगी।
आज के समय में Makeup Industry बेहद आगे निकल चुकी है। शादी-विवाह, पार्टी, फैशन शूट, इवेंट्स और सोशल मीडिया की वजह से makeup artists की demand हर शहर में बढ़ चुकी है। लेकिन सिर्फ एक makeup course करना काफी नहीं है अगर आप एक professional और successful makeup artist बनना है, तो कुछ extra short courses ज़रूर सीखने चाहिए। दरअसल अभी के लोग एक ही जगह पर सभी सर्विस ढूंढते है। सभी चाहते है कि वो जहाँ makeup करा रही है वहां ही उनको स्किन ,हेयर और नेल इन सभी का सर्विस भी मिल जाये। ताकि उनका समय का बचत हो सकें। इसके लिए वो एक professional makeup artists को तलाश करते है। अगर आपको को ब्यूटी इंडस्ट्री में आना है और लोगों के सुंदरता में चार चाँद लगाना है और हाई इनकम करना है तो आप भी makeup course के साथ साथ short term courses करना चाहिए। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि short course में कौन सा कोर्स आता है और किसे करना चाहिए। तो हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानते है Short Term Course के बारे में।
Read More Article:- माइक्रोब्लैडिंग कोर्स पूरा करने के बाद अपना करियर कैसे चुनें?
Short Term Course वो training program होता है जिसे कम समय में पूरा किया जा सकता है, सामान्यत यह 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक होता है। इस courses का मकसद यह होता है कि आपको किसी एक skill, काम या क्षेत्र में तुरंत knowledge और practical training मिले, ताकि आप जल्दी job शुरू कर सकें, freelancing कर सकें या आप जॉब कर रहें हो तो अपनी income बढ़ा सकें।
Advance Makeup Course
Airbrush Makeup Courses
HD Makeup Course
Bridal Makeup Courses
Self Makeup Course
Read More Article:- फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी आय कैसे बढ़ाएं?
Advance Makeup Course एक प्रोफेशनल लेवल का कोर्स है, जिसमें makeup की high-level techniques, modern tools, HD/3D makeup, bridal makeup, parties, fashion shoots और advanced skin correction के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स में बेसिक से आगे बढ़कर नई trends, product knowledge, face structure, color theory और client handling जैसी चीज़ें सीखकर स्टूडेंट एक expert makeup artist के रूप में तैयार होता है। यह कोर्स makeup career को next level पर ले जाने के लिए बनाया गया है। इस कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप आना चाहिए। यह कोर्स एक महीने का होता हैं।
Airbrush Makeup Course एक ऐसा प्रोफेशनल मेकअप ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें मेकअप ब्रश या स्पंज की जगह एयरब्रश गन और मशीन से मेकअप किया जाता है। इसमें फाउंडेशन, हाईलाइट, ब्लश और कंटूर को स्प्रे के रूप में लगाया जाता है, जिससे मेकअप ज़्यादा smooth, हल्का और long-lasting होता है। यह कोर्स bridal, HD, waterproof और camera-ready makeup के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इस कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप आना चाहिए।
HD Makeup Course एक प्रोफेशनल मेकअप ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें हाई-डेफिनिशन (HD) कैमरा फ्रेंडली मेकअप techniques सिखाई जाती हैं। इस कोर्स में skin को smooth, natural और flawless दिखाने पर फोकस किया जाता है, ताकि कैमरे की नज़दीकी और तेज़ quality में भी makeup patchy या heavy न दिखे। इसमें हाई-एंड प्रोडक्ट्स, color correction, texture control, bridal HD looks और long-lasting techniques सिखाई जाती हैं। इस कोर्स को करने से पहले बेसिक मेकअप आना जरुरी है। इस कोर्स की अवधि लगभग 15 दिन से एक महीने का होता है।
Read More Article:- Bridal Makeup सीखने के लिए India का Best Courses कौन सा हैं ?
Bridal Makeup Course एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें दुल्हन का मेकअप करने की सभी techniques की ट्रेनिंग दी जाती है जैसे HD, Airbrush, Matte, Dewy, Engagement, Haldi, Mehndi और Reception looks। इस कोर्स में skin prep, product selection, color theory, face correction, waterproof makeup, jewellery setting और hairstyle basics भी शामिल होते हैं। इसका मकसद स्टूडेंट को perfect bridal artist बनाना है, ताकि वह हर skin tone और face shape पर flawless, long-lasting और camera-ready bridal looks बना सके।
Self Makeup Course एक short training program है जिसमें महिलाएँ और छात्राएँ खुद अपना makeup करना सीखती हैं। इसमें basic से लेकर daily, party, office और festive looks step-by-step सिखाए जाते हैं। इस कोर्स की अवधि लगभग 7 से 15 दिनों का होता है।
इस कोर्स में आपको इन सभी चीज़ों को सिखाया जाता है।
Bridal Makeup
Bridal HD Makeup Course
Product Knowledge
Product Selection
Perfecting the base
Contouring/Highlighting
Basic Hairstyling
Client management
Skin care & hygiene
Makeup theory
Brush types & uses
Hair Care knowledge
Hair Styling
Nail Art
Nail Extension
इस कोर्स के बाद आपन इन क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते है।
Makeup Artist
Self Makeup Artist
Bridal Makeup Artist
Freelance Makeup Artist
Salon / studio Job
Hair Dresser
Nail Artist
Read More Article:- Master in Cosmetology: एक कोर्स जो बदल दे आपकी लाइफ, इनकम और करियर!
अगर आप भी Makeup सीखना चाहते है या Makeup Artist बनना चाह रहें और आपको एक अच्छी Academy की तलाश है तो आप भारत के सबसे नंवर वन Academy मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुन सकते है। यहाँ से आप नेल्स, मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटी से जुड़े सभी कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्सेज शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों माध्यम में कराये जाते हैं। इस एकेडमी को हाई ट्रेनिंग कवालिटी और बेस्ट जॉब प्लेसमेंट की वजह से लगातार 6 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और एक्स्पीरियंड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचे हैं एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। नीचे आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा पता :-
Ans . Short Term Makeup Course एक छोटा प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो 1 हफ्ते से 1 महीने के अंदर पूरा हो जाता है। इसमें कम समय में makeup से जुड़ी महत्वपूर्ण skills सिखाई जाती हैं, ताकि आप जल्दी से अपने करियर की शुरुआत कर सकें।
Ans . अगर आप Advance, HD, Airbrush या Bridal कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको basic makeup आना जरूरी है। लेकिन Self Makeup या beginner level short courses बिना अनुभव के भी किए जा सकते हैं।
Ans . यह कोर्स सामान्यत: 7 दिन से 30 दिन तक का होता है—कोर्स और institute पर निर्भर करता है।